Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 29...

IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 29 अक्टूबर, 2019

IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 29 अक्टूबर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। उसी प्लान के तहत, यहाँ तार्किक क्षमता की प्रश्नोत्तरी दी जा रही है। सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें।

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

 आठ खिलाड़ी A, B, C, D, E, F, G और H आठ मंजिला इमारत के अलग-अलग तल पर रहते हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों। सबसे निचले तल की संख्या 1 है, पहले तल की संख्या 2 है और इस प्रकार सबसे ऊपरी तल संख्या 8 है। वे सभी विभिन्न ब्रांड अर्थात्: रोडस्टर, एलेन सोली, लेविस, प्यूमा, एडिडास, रीबॉक, ब्लैकबेरी और एरो पंसद करते हैं। (लेकिन आवश्यक नहीं है कि समान क्रम में हो)
G को लेविस पसंद है और विषम संख्या तल पर लेकिन पहले तल से ऊपर रहता है। रीबॉक पसंद करने वाला व्यक्ति G के ऊपर एक सम संख्या वाले तल पर रहता है। रीबॉक पसंद करने वाले व्यक्ति और प्यूमा पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं। F, रोडस्टर पसंद करता है। H और F के मध्य तीन व्यक्ति रहते हैं, जो H के ऊपर रहता है। F, एक सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है। C, E के ठीक ऊपर रहता है। D को एरो पसंद है। एलेन सोली पंसद करने वाले व्यक्ति और एरो पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य तीन व्यक्ति रहते हैं। B, A के ऊपर रहता है, लेकिन शीर्ष तल पर नहीं। एडिडास पसंद करने वाला व्यक्ति, एलेन सोली पसंद करने वाले व्यक्ति के नीचे सम संख्या तल पर रहता है। 

Q1. तीसरे तल पर रहने वाला व्यक्ति, निम्नलिखित में से कौन सा ब्रांड पसंद करता है? 
(a) एरो
(b) रोडस्टर
(c) एलेन सोली
(d) प्यूमा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. D और एडिडास पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) चार
(c) तीन
(d) दो
(e) चार से अधिक

Q3. G किस तल पर रहता है? 
(a) 5 तल
(b)  3 तल
(c) 7 तल
(d) 1 तल
(e) 4 तल

Q4. B के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) B ब्लैकबेरी पसंद करता है
(b) B, A के ठीक ऊपर रहता है
(c) B और E के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं
(d) रोडस्टर पसंद करने वाला व्यक्ति B के ठीक ऊपर रहता है
(e) B, चौथे तल पर रहता है

Q5. F और प्यूमा पसंद करने वाले के ठीक मध्य में कौन रहता है? 
(a) A
(b) C
(c) वह जो लेविस पसंद करता है
 (d) B
(e) वह जो एरो पसंद करता है

Solution (1-5):

IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 29 अक्टूबर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1























S1. Ans.(d)
S2. Ans.(e)
S3. Ans.(a)
S4. Ans.(d)
S5. Ans.(c)

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:

इनपुट: 2568  7625  9732  8214  1129  4622
चरण I: 8652  7652  9732  8421  9211  6422
चरण II: 6422 7652  8421  8652   9211  9732
चरण III: 62 72  81  82   91  92
चरण IV: 4  5  7  6   8  7

चरण IV उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है।
ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
इनपुट: 5529  8563  2522  6132  7534  9148

Q6. यदि अंतिम से दुसरे चरण में सभी संख्याओं को घटते क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सा दायें छोर से चौथा है? 
(a) 52
(b) 73
(c) 83
(d) 61
(e) 91

Q7. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व चरण II में दायें छोर से पांचवें के दायें से दुसरे स्थान पर होगा?
(a) 8653
(b) 6321
(c) 9552
(d) 7543
(e)   इनमें से कोई नहीं

Q8. चरण II में बाएं से तीसरे और दायें से दुसरे तत्व के अंतिम दो अंकों के मध्य अंतर कितना है?
(a) 11
(b) 21
(c) 25
(d) 9
(e) 15

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा चरण I में बाएं छोर से तीसरी संख्या के सभी अंकों का योग है?
(a) 20
(b) 11
(c) 25
(d) 22
(e)  इनमें से कोई नहीं

Q10. चरण III में दायें छोर से तीसरी संख्या के सभी अंकों का परिणामिक गुणनफल क्या है?
(a) 27
(b) 30
(c) 18
(d) 24
(e)   इनमें से कोई नहीं

Solutions (6-10):

In the given Input-Output question the logic is—
For step I- All the digits of the given numbers are arranged in descending order within the numbers.
For Step II- All the numbers obtained in step I are arranged in ascending order from the left end.
For Step III- middle two digits of the numbers are omitted.
For step IV- The digits of the numbers obtained in step III are subtracted.
Input: 5529  8563  2522  6132  7534  9148
Step I: 9552  8653  5222  6321  7543  9841
Step II: 5222  6321  7543  8653  9552  9841
Step III: 52  61  73  83  92  91
Step IV: 3  5  4  5  7  8

S6. Ans.(c)
S7. Ans.(a)
S8. Ans.(d)
S9. Ans.(b)
S10. Ans.(d)

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में,

“Rainfall Forecast Summer Element” को “ O5 M9 T6 F10 ” लिखा जाता है,
“Shade Weather Public Focus” को “ F5 E10 J7 V6 ” लिखा जाता है,
“Prevent Around Reason Safe” को “ O7 P9 O1 G10 ” लिखा जाता है,

Q11. दी गई कूट भाषा में ‘Inside’ का कूट क्या होगा?
(a) K5
(b) E9
(c) S4
(d) F8
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12.  दी गई कूट भाषा में शब्द ‘Technology Change’ के लिए क्या कूट है?
(a) O6 S5
(b) H5 H9
(c) H3 H2
(d) G9 K4
(e)  इनमें से कोई नहीं

Q13. दी गई कूट भाषा में ‘B9’ किसका कूट है?
(a) Rough
(b) Range
(c) Technician
(d) Royal
(e) a और  c दोनों

Q14.  दी गई कूट भाषा में ‘Glacier’ का कूट क्या है?
(a) G7
(b) D7
(c) F6
(d) F7
(e)  इनमें से कोई नहीं

Q15. “F8” निम्नलिखित में से किसका कूट हो सकता है?
(a) Happen
(b) Television
(c) Student
(d) Cloud
(e) Strom

Solution (11-15):

IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 29 अक्टूबर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

S11. Ans.(b)
S12. Ans.(c)
S13. Ans.(d)
S14. Ans.(d)
S15. Ans.(a)

You may also like to Read:

IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 29 अक्टूबर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 29 अक्टूबर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 29 अक्टूबर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1