IBPS RRB PO/Clerk Reasoning Quiz
Q2. व्यक्तियों का निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा खाली सीट के आसन्न बैठा है?
(a) S-P
(b) P-U
(c) Q-U
(d) V-R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. R के दायें से गिनने पर R और Q के मध्य कितनी सीटें हैं?
(a) एक
(b) चार
(c) तीन
(d) दो
(e) कोई नहीं
Q4. T के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) T केंद्र की ओर उन्मुख है
(b) T के दायें से गिनने पर, T और U के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं
(c) V, T के ठीक बाएं बैठा है
(d) T को सफ़ेद रंग पसंद है
(e) कोई सत्य नहीं है
Q5. S के बाएं से गिनने पर V और S के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) चार
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions (1-5):
S1. Ans.(d)
S2. Ans.(d)
S3. Ans.(c)
S4. Ans.(b)
S5. Ans.(d)
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट: Student 17 War Register 74 39 Expansion 56 Content 10 85
चरण I: 17 Student Register 74 39 Expansion 56 Content 10 85 War
चरण II: 10 17 Student Register 74 39 Expansion 56 85 War Content
चरण III: 39 10 17 Register 74 Expansion 56 85 War Content Student
चरण IV: 56 39 10 17 74 Expansion 85 War Content Student Register
चरण V: 85 56 39 10 17 74 War Content Student Register Expansion
चरण VI: 74 85 56 39 10 17 War Content Student Register Expansion
चरण VI उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है. ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
इनपुट: Prepare 53 22 Library Growth 25 Major 48 Editorial 61
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व चरण III में बाएं छोर से चौथे तत्व के दायें से तीसरा है?
(a) Growth
(b) 48
(c) Editorial
(d) 61
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. उस संख्या के अंकों का गुणज क्या है जो अंतिम चरण में बाएं छोर से तीसरे स्थान पर है?
(a) 32
(b) 15
(c) 4
(d) 10
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. दिए गए इनपुट को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a) चार
(b) सात
(c) पांच
(d) छ:
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. चरण II में ‘Prepare’ और ‘Growth’ के ठीक मध्य निम्नलिखित में से कौन सा तत्व है?
(a) 48
(b) Major
(c) 53
(d) Editorial
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा चरण IV में बाएं से चौथे और चरण II में दायें से तीसरे तत्व के मध्य का अंतर है?
(a) 19
(b) 21
(c) 36
(d) 40
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions (6-10):
In the given input output words and numbers are arranging in each step.
For numbers- Odd number are arranged in odd numbered steps like- I, III, V in ascending order, even number are arranged in even numbered steps like- II, IV, VI in ascending order. Numbers are arranging at left end.
For words- Words are arranges according to the number of vowels present in the word. The word which has lowest number of vowels arranges first. If the same number of vowels are present in the words, it arranges alphabetically. Words are arranging at right end from left to right.
Input: Prepare 53 22 Library Growth 25 Major 48 Editorial 61
Step I: 25 Prepare 53 22 Library Major 48 Editorial 61 Growth
Step II: 22 25 Prepare 53 Major 48 Editorial 61 Growth Library
Step III: 53 22 25 Prepare 48 Editorial 61 Growth Library Major
Step IV: 48 53 22 25 Editorial 61 Growth Library Major Prepare
Step V: 61 48 53 22 25 Growth Library Major Prepare Editorial
S6. Ans.(d)
S7. Ans.(b)
S8. Ans.(c)
S9. Ans.(a)
S10. Ans.(c)
Directions (11-12): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रहसनो के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F, G, H, I और J एक परिवार के दस सदस्य हैं. A, J से विवाहित है. B, I की पुत्री है. J और I भाई हैं. E, B की बहन है. F, A की मदर इन लॉ है. I, G का पुत्र है. C, E की माँ है. D, C का पुत्र है. H, J की मदर इन लॉ है.
Q11. J, E से किस प्रकार संबंधित है?
(a) अंकल
(b)आंट
(c) पिता
(d) माँ
(e) भाई
Q12.G, B से किस प्रकार संबंधित है?
(a) दादा
(b) बहन
(c) दादी
(d) माँ
(e) पिता
Solutions(11-12):
(i) ‘P $ Q’ का अर्थ P, Q का भाई है’
(ii) ‘P # Q’ का अर्थ P, Q का पिता है’
(iii) ‘P @ Q’ का अर्थ P, Q का पुत्र है’
(iv) ‘P % Q’ का अर्थ ‘P, Q की पुत्री है’
(v) ‘P & Q’ का अर्थ ‘P, Q की पत्नी है’
Q13. यदि समीकरण ‘A#D%E, D&C#B$F’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन F की दादी है?
(a) C
(b) E
(c) D
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. यदि समीकरण ‘L&M#K$T&N@O’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) M, N की माँ है
(b) O, T का पिता है
(c) N, K की सिस्टर इन लॉ है
(d) L, T की माँ है
(e) कोई सत्य नहीं है
S14. Ans.(d)
Sol.
Q15. यदि समीकरण ‘C$G#H@S%U’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा सत्य नहीं अहि?
(a) H, C का भतीजा/भांजा है
(b) S, U का पुत्र है
(c) G, U का सन इन लॉ है
(d) C, H का अंकल है
(e) सभी सत्य हैं
S15. Ans.(b)
Sol.
If you are preparing for Bank exams, then you can also check out a video for Reasoning below:
You may also like to Read:
- Check the Study-related Articles Here
- Study Notes for All Banking Exams 2018
- Bankers Adda Daily Questions for SBI PO, IBPS PO Clerk & Bank Exam