प्रिय उम्मीदवारों ,
परीक्षा में बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता अयोग्य अड़चन बन गई है। आम तौर पर, इस खंड में पूछे जाने वाले प्रश्न गणनात्मक और लंबे होते हैं जिसमें समय भी अधिक लगता हैं। यह विषय आपको परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करवा सकता है, यदि आप हमेशा अपनी सटीकता, गति और समय का ध्यान रखते हैं। सटीकता सबसे ज्यादा मायने रखती है। हमने इस अनुभाग को तैयार करने के लिए एक अच्छी तरह से परिभाषित IBPS PO प्रीलिम्स स्टडी प्लान प्रदान किया है। आप अपनी बेसिक्स कॉन्सेप्ट्स को स्पष्ट करने के लिए स्टडी नोट्स से भी तैयारी कर सकते हैं। इस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी का प्रयास करें और आगामी IBPS PO प्रारंभिक स्टडी प्लान 2019 के लिए अपनी तैयारी को आंके:
Q1. एक वर्ष पूर्व, सारिका और गौरव की आयु का अनुपात क्रमश: 3:4 था. एक वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात क्रमश: 10:13 होगा. सारिका की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिये?
(a) 18 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 26 वर्ष
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. एक निश्चित राशि में से A 25% लेता है, B शेष राशि का 50% लेता है, C शेष राशि का 75% लेता है. अब यदि राशि 5,760 है तो वास्तविक योग क्या था?
(a) Rs. 58,220
(b) Rs. 59,680
(c) Rs. 60,600
(d) Rs. 61,440
(e) Rs 63440
Q3. अल्कोहल और पानी के एक लीटर वाले मिश्रण में पानी 30% है. मिश्रण में पानी के भाग को 15% करने के लिए मिश्रण में अल्कोहल की कितनी मात्रा को मिलाया जाना चाहिए?
(a) 1000 mL
(b) 700 mL
(c) 300 mL
(d) 900 mL
(e) 1200 mL
Q4. 3 वर्ष बाद मीनाक्षी की आयु और 3 वर्ष पूर्व अभय की आयु के मध्य का क्रमश: अनुपात 10:9 है और 3 वर्ष पूर्व मीनाक्षी की आयु और 3 वर्ष बाद अभय की आयु के मध्य का क्रमश: अनुपात 10:9 है. मीनाक्षी की वर्तमान आयु क्या है? (वर्ष में).
(a) 39
(b) 35
(c) 43
(d) 41
(e) 37
Q5. यहाँ पर तीन धनात्मक संख्याएं हैं, सभी संख्याओं की औसत का 1/3 सबसे बड़ी संख्या के मान से 8 कम है. सबसे छोटी संख्या और दूसरी सबसे छोटी संख्या की औसत 8 है. उच्चतम संख्या कौन सी है?
(a) 11
(b) 14
(c) 10
(d) 9
(e) 13
Q6. एक परीक्षा में 24, 30 और 26 लड़के क्रमश: पहली, दूसरी और तीसरी डिवीज़न के साथ उत्तीर्ण होते हैं. यदि पहली डिवीज़न प्राप्त करने वाले लड़कों द्वारा प्राप्त औसत अंक और दूसरी डिवीज़न प्राप्त करने वाले लड़कों द्वारा प्राप्त औसत अंक क्रमश: 65 और 56 हैं, तो तीसरी डिवीज़न के साथ उत्तीर्ण होने वाले लड़कों के औसत अंक क्या हैं, यदि सभी छात्रों के औसत अंक 53.5 हैं?
(a) 40
(b) 38
(c) 40.5
(d) 44
(e)48
Q7. एक सेब की लागत केले की लागत के दोगुनी और केले की लागत अमरुद की लागत से 25% कम है. यदि प्रत्येक प्रकार के फल की लागत को 10% से बढ़ाया जाता है, तो 4 केले, 2 सेब और 3 सेबों की लागत में प्रतिशत वृद्धि है:
(a) 10%
(b) 12%
(c) 16%
(d) 18%
(e) 14 %
Q8. तीन वर्ष पूर्व, राज की आयु उसके इकलौते पुत्र और इकलौती पुत्री की आयु के योग के समान थी. तीन वर्ष पूर्व, उसकी पुत्री और पुत्र की आयु के मध्य का क्रमश: अनुपात 12:13 था. यदि राज की पत्नी उस से 5 वर्ष छोटी है और उसकी वर्तमान आयु उसकी पुत्री की वर्तमान आयु के दोगुनी है, तो उनके पुत्र की वर्तमान आयु क्या है? (वर्ष में)
(a) 27
(b) 24
(c) 29
(d) 26
(e) 25
Q9. सुशांत की मासिक आय देवांश की आय से सुशांत की आय के अधिक है. यदि देवांश का मासिक व्यय 11500 रूपये है, जबकि उसकी बचत .है तो उनकी मासिक आय के मध्य अंतर ज्ञात कीजिये.
(a) 5000
(b) 7500
(c) 10000
(d) 8500
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. सुमित और उसकी पत्नी की आयु के मध्य का अनुपात 5 वर्ष पूर्व 11 : 9 था, जबकि समान समय पर सुमित और उसके पुत्र की आयु का अनुपात 5:1 था. पांच वर्ष बाद पति और पत्नी की आयु का अनुपात 13:11 हो जाता है. परिवार के सभी तीनों सदस्यों की वर्तमान आयु का योग क्या है?
(a) 126 years
(b) 127 years
(c) 128 years
(d) Data inadequate
(e) 132 years
Q11. एक पिता की आयु उसके तीन बच्चों की आयु के योग के चार गुना है लेकिन 6 वर्ष बाद उसकी आयु उसके बच्चों की आयु के दोगुनी होगी. पिता की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिये?
(a) 30 वर्ष
(b) 40 वर्ष
(c) 60 वर्ष
(d) 45 वर्ष
(e) 55 वर्ष
(a) 30 वर्ष
(b) 40 वर्ष
(c) 60 वर्ष
(d) 45 वर्ष
(e) 55 वर्ष
Directions (12-15): नीचे दिए गये प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Q12. 4 6 9 13.5 20.25 30.375 ?
(a) 40.25
(b) 45.5625
(c) 42.7525
(d) 48.5625
(e) 49.5625
S12. Ans. (b)
Sol. 4×1.5=6, 6×1.5=9, 9×1.5=13.5, 13.5×1.5=20.25, 20.25×1.5 = 30.375, 30.375×1.5 = 45.5625
Q13. 12 22 69 272 1365 ?
(a) 8196
(b) 8184
(c) 8195
(d) 6830
(e) 7884
S13. Ans. (b)
Sol. 12×2-2=22, 22×3+3=69, 69×4–4=272, 272×5+5=1365, 1365×6-6=8184
Q14. 2 2 8 10 28 ?
(a) 40
(b) 42
(c) 46
(d) 56
(e) 50
Q15. 13 14 30 93 376 1885 ?
(a) 10818
(b) 10316
(c) 11316
(d) 11318
(e) 11416
S15. Ans. (c)
Sol. 13×1+1=14, 14×2+2=30, 30×3+3=93, 93×4+4=376, 376×5+5=1885 , 1885×6+6=11316
If you want to study Quantitative Aptitude for IBPS PO Prelims then you can also check out the video given below:
You may also like to Read:
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams
All the Best BA’ians for IBPS RRB Prelims Result!!