Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS क्लर्क तार्किक क्षमता क्विज: 23...

IBPS क्लर्क तार्किक क्षमता क्विज: 23 सितम्बर, 2019

IBPS क्लर्क तार्किक क्षमता क्विज: 23 सितम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। दिसम्बर महीने में होने वाली IBPS क्लर्क प्राम्भिक परीक्षा के लिए स्टडी प्लान हमने पहले ही जारी कर दिया है। उसी प्लान के तहत, यहाँ तार्किक क्षमता की प्रश्नोत्तरी दी जा रही है। सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें। 17 सितम्बर, 2019 की IBPS Clerk Reasoning Quiz  में  Coding-Decoding विषय निहित है:

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति अर्थात A, B, C, D, E, F, G और H एक वर्गाकार मेज के चारो ओर बैठे हैं. उनमें से चार कोने पर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं और उन्हें विभिन्न फूल पसंद हैं अर्थात कमल, लिली, सूरजमुखी और गुलाब और शेष चार व्यक्ति भुजाओं में मध्य में बाहर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं और उन सभी को विभिन्न फल पसंद हैं अर्थात आम, अंगूर, संतरा और सेब. आवश्यक नहीं की दी गई सभी जानकारी इसी क्रम में हो.
दो व्यक्ति C और कमल पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य बैठे हैं. वह व्यक्ति जिसे अंगूर पसंद हैं वह कमल पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. एक व्यक्ति जो लिली और सूरजमुखी पसंद करने वाले के मध्य बैठा है. तीन व्यक्ति A और F के मध्य बैठे हैं.  D और B एकदूसरे के निकटतम पडोसी हैं. C और सेब पसंद करने वाले के मध्य एक व्यक्ति बैठा है. G को आम पसंद हैं. E, G के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. B को सेब पसंद है. C को अंगूर पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे लिली पसंद है और जिसे अंगूर पसंद है वे एकदूसरे के निकटतम पडोसी नहीं है. A, D के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति B के ठीक दायें बैठा है?
(a) F
(b) D
(c) G
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से किसे गुलाब पसंद है?
(a) F
(b) E
(c) A
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. G के बाएं से गिनने पर E और G के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन H के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) वह व्यक्ति जिसे लिली पसंद है
(b) वह व्यक्ति जिसे कमल पसंद है
(c) वह व्यक्ति जिसे संतरा पसंद है
(d) वह व्यक्ति जिसे आम पसंद है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं आपको दिए गये विकल्पों में से उसका चयन करना है जो इस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) A
(b) H
(c) D
(d) E
(e) F

Q6. एक निश्चित कूट भाषा में, AUDIENCE को UAIDNEEC लिखा जाता है. समान कूट भाषा में ATTORNEY को किस प्रकार कूटित किया जाएगा?
(a) ATOTNRYE
(b) TAOTNRYE
(c) TAOTNREY
(d) TATONRYE
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. दी गई संख्या ‘ 567823416’ में यदि ‘2’ को प्रत्येक विषम संख्या में जोड़ा जाए और ‘1’ को प्रत्येक सैम संख्या से घटाया जाए तो परिणामिक संख्या में कितनी संख्याओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं

Q8. यदि शब्द “RESPONSIBLE” के प्रत्येक स्वर को अंग्रेजी वर्णमाला में उसके उसके अगले वर्ण से प्रतिस्थापित कर दिया जाये और प्रत्येक व्यंजन को उसके पहले वाले वर्ण से प्रतिस्थापित कर दिया जाए और निर्मित संख्या को बाएं से दायें अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम के अनुसार व्यवस्थित किया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सा दायें चोर से सातवाँ होगा? 
(a) K
(b) J
(c) M
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. वीर एक पंक्ति में बाएं छोर से 28वां है और अमन पंक्ति में दायें छोर से 22वां है. यदि वे अपना स्थान आपस में बदल लेते हैं तो अमन का स्थान दायें छोर से 13वां हो जाता है. पंक्ति में कुल व्यक्तियों की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 40
(b) 41
(c) 38
(d) 39
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. एक महिला की और इशारा करते हुए एक लड़की ने कहा, “वह रमेश की दादी की इकलौती बहन है जो मेरा भाई है”. तो वह महिला उस लड़की से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) बहन
(b) माँ
(c) आंटी
(d) दादी
(e) कजिन

Q11. यदि AUTHORITY= 4%#538*#6 और DEBATE=@194#1, तो आप AHEAD को किस प्रकार कूटित करेंगे?
(a) 451@4
(b) 4514@
(c) 5144@
(d) 1544@
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. अनुराग परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों में नीचे से 42वें और नीचे से छठे स्थान पर है. सात लड़के परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे और तीन लड़के इसमें असफल हुए. कक्षा में कुल विद्यार्थी कितने हैं?
(a) 47
(b) 48
(c) 52
(d) 68
(e) 57

Q13. यदि ‘You are King’ को ‘2 8 5’ और ‘King is lion’ को ‘7 9 2’ के रूप में कूटित किया जाता है तो Lion का कूट क्या होगा?
(a) 2
(b) 7
(c) 5
(d) 9
(e) Can’t be determined

Q14. शब्द “TRANSPARENCY” में वर्णों के ऐसे कितने समूह हैं जिनके मध्य उतने ही वर्ण आते हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?
(a) चार
(b) एक
(c) दो
(d) चार से अधिक

Q15. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व “?” के स्थान पर आना चाहिए?
IK11 MO15   QS19  ?
(a) MO20
(b) UW21
(c) TV22
(d) VX24
(e) UW23

If you are preparing for IBPS Clerk Exam, then you can also check out a video for Reasoning below:

IBPS क्लर्क तार्किक क्षमता क्विज: 23 सितम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1