आप सभी जानते हैं कि आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा 2019 की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. परीक्षा के पाठ्यक्रम के आधार पर आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए ADDA247 आपके लिए हिंदी भाषा के स्टडी नोट्स लेकर आया है. ये नोट्स मुख्य परीक्षा आने तक आपको पहले से ही तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. अपने साथियों के लिए हम हिंदी प्रश्नोत्तरी आपको पहले से ही उपलब्ध करा रहे हैं. सभी जानते हैं कि बैंकिंग परिक्षाओं में केवल आरआरबी ही एकमात्र ऐसी परीक्षा है , जो आपको अपनी भाषा का चयन का विकल्प देता है जिसमें आप अंग्रेजी के स्थान पर हिंदी भाषा चुन सकते हैं. यह हिंदी भाषा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए सफलता पाने का एक सुनहरा मौक़ा है, क्योंकि हम अपनी भाषा में अधिक से अधिक अंक स्कोर करने में सक्षम होते हैं. यदि आपका लक्ष्य इस वर्ष आईबीपीएस आरआरबी में सफलता पाना है, तो अभी से मेंस की तैयारी में जुट जाएँ. अपनी तैयारी को और बेहतर बनाते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये. इस बार हम आपको ‘मुहावरे’ से सम्बन्धित स्टडी नोट्स उपलब्ध करा रहे हैं.
नीचे मुहावरे से सम्बन्धित पांच प्रश्न दिए गये हैं, इन प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
प्रश्न1.‘अंग टूटना’ मुहावरे का अर्थ है-
(a) बढ़िया लिखना
(b) रूठ जाना
(c) विनाश करना
(d) थकावट से शरीर में दर्द होना
(e) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न2. ‘घोड़े बेचकर सोना’ मुहावरे का अर्थ है-
(a) प्राण लेने का इच्छुक
(b) निश्चित हो जाना
(c) धोखा देना
(d) मन की बात ताड़ लेना
(e) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न3. ‘टका सा जवाब देना’ मुहावरे का अर्थ है-
(a) स्पष्ट इंकार करना
(b) आश्चर्य प्रकट करना
(c) तंग करना
(d) क्रोधित होना
(e) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न4. ‘लाल पीला होना’ मुहावरे का अर्थ है-
(a) एकमात्र सहारा
(b) कुट वचन बोलना
(c) भयभीत होना
(d) बहुत गुस्सा करना
(e) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न5. ‘इतिश्री होना’ मुहावरे का अर्थ है-
(a) समाप्त होना
(b) बहाना करना
(c) विचलित होना
(d) पसंद आना
(e) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
उत्तर 1. (d) ‘अंग टूटना’ मुहावरे का अर्थ ‘थकावट से शरीर में दर्द होना’ है।
उत्तर 2. (b) ‘घोड़े बेचकर सोना’ मुहावरे का अर्थ ‘निश्चित हो जाना’ है।
उत्तर 3. (a) ‘टका सा जवाब देना’ मुहावरे का अर्थ ‘स्पष्ट इंकार करना’ है।
उत्तर 4. (d) ‘लाल पीला होना’ मुहावरे का अर्थ ‘बहुत गुस्सा करना’ है।
उत्तर 5. (a) ‘इतिश्री होना’ मुहावरे का अर्थ ‘समाप्त होना’ है।
- इन्हें भी पढ़ें :
- आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा 2019 : हिंदी भाषा के स्टडी नोट्स | भाग- 4
- आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा 2019 : हिंदी भाषा के स्टडी नोट्स | भाग- 3
- IBPS RRB PO/Clerk | हिंदी भाषा प्रश्नावलियां 2019
Prepare for IBPS RRB PO/Clerk Main 2019 with ADDA247 Youtube Channel