आप सभी जानते हैं कि आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा 2019 की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. परीक्षा के पाठ्यक्रम के आधार पर आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए ADDA247 आपके लिए हिंदी भाषा के स्टडी नोट्स लेकर आया है. ये नोट्स मुख्य परीक्षा आने तक आपको पहले से ही तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. अपने साथियों के लिए हम हिंदी प्रश्नोत्तरी आपको पहले से ही उपलब्ध करा रहे हैं. सभी जानते हैं कि बैंकिंग परिक्षाओं में केवल आरआरबी ही एकमात्र ऐसी परीक्षा है , जो आपको अपनी भाषा का चयन का विकल्प देता है जिसमें आप अंग्रेजी के स्थान पर हिंदी भाषा चुन सकते हैं. यह हिंदी भाषा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए सफलता पाने का एक सुनहरा मौक़ा है, क्योंकि हम अपनी भाषा में अधिक से अधिक अंक स्कोर करने में सक्षम होते हैं. यदि आपका लक्ष्य इस वर्ष आईबीपीएस आरआरबी में सफलता पाना है, तो अभी से मेंस की तैयारी में जुट जाएँ. अपनी तैयारी को और बेहतर बनाते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये. इस बार हम आपको ‘अव्यवस्थित वाक्य खण्डों को सुव्यवस्थित करना‘ से सम्बन्धित स्टडी नोट्स उपलब्ध करा रहे हैं.
प्रश्न1. (1) मानस-सिन्धु में उठने वाली स्मृति-तरंगें
(य) जो कभी हमारे थे
(र) पर वे अपनी मूक भाषा में एक संदेश हमें दे जाती हैं
(ल) और उन क्षणों को
(व) काल के विषम तट से टकराकर विलीन भले ही हो जाए
(6) पुनर्जीवित सा कर जाती है।
(a) ल र य व (b) व र ल य (c) व ल र य
(d) य ल व र (e) इनमें से कोई नहीं
L1Difficulty 3
QTags अव्यवस्थित वाक्य खण्डों को सुव्यवस्थित करना
QCreator Narayan Singh
प्रश्न2. (1) मनुष्य पांव से चलता है
(य) समुदाय से चलता है
(र) तब उसे जीवन कहते हैं
(ल) प्राणों से चलता है
(व) तब उसे यात्रा कहते हैं
(6) तब उसे समाज कहते हैं।
(a) व ल र य (b) व ल य र (c) य र व ल
(d) ल र व य (e) इनमें से कोई नहीं
L1Difficulty 3
QTags अव्यवस्थित वाक्य खण्डों को सुव्यवस्थित करना
QCreator Narayan Singh
प्रश्न3. (1) सच्ची बात तो यह है कि
(य) वह अपना मनोरंजन संगीत और अभिनय जैसे
(र) किसी भी युग का प्राणी ऐसा नीरस
(ल) आनंददायक साधनों के
(व) और ह्रदयहीन नहीं होता है
(6) द्वारा नहीं करता।
(a) व ल र व (b) र व ल र (c) ल र व य
(d) र व य ल (e) इनमें से कोई नहीं
L1Difficulty 3
QTags अव्यवस्थित वाक्य खण्डों को सुव्यवस्थित करना
QCreator Narayan Singh
प्रश्न4. (1) मानव जीवन के
(य) न ही आज की भांति
(र) संकल्पना नहीं थी और
(ल) अनुशासन की कोई
(व) आदिकाल में
(6) बड़े-बड़े नगर या राज्य ही थे।
(a) र य व ल (b) ल व र य (c) व ल र य
(d) व ल य र (e) इनमें से कोई नहीं
L1Difficulty 3
QTags अव्यवस्थित वाक्य खण्डों को सुव्यवस्थित करना
QCreator Narayan Singh
उत्तर 1. (b) मानस-सिन्धु में उठने वाली स्मृति-तरंगें काल के विषम तट से टकराकर विलीन भले ही हो जाए पर वे अपनी मूक भाषा में एक संदेश हमें दे जाती हैं और उन क्षणों को जो कभी हमारे थे पुनर्जीवित सा कर जाती है।
उत्तर 2. (a) मनुष्य पांव से चलता है तब उसे यात्रा कहते हैं प्राणों से चलता है तब उसे जीवन कहते हैं समुदाय से चलता है तब उसे समाज कहते हैं।
उत्तर 3. (d) सच्ची बात तो यह है कि किसी भी युग का प्राणी ऐसा नीरस और ह्रदयहीन नहीं होता है वह अपना मनोरंजन संगीत और अभिनय जैसे आनंददायक साधनों के द्वारा नहीं करता।
उत्तर 4 . (c) मानव जीवन के आदिकाल में अनुशासन की कोई संकल्पना नहीं थी और न ही आज की भांति बड़े-बड़े नगर या राज्य ही थे।
- आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा 2019 : हिंदी भाषा के स्टडी नोट्स | भाग- 5
- आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा 2019 : हिंदी भाषा के स्टडी नोट्स | भाग- 4
- IBPS RRB PO/Clerk | हिंदी भाषा प्रश्नावलियां 2019
इन्हें भी पढ़ें :