Latest Hindi Banking jobs   »   पेशेवर उम्मीदवारों के लिए IBPS PO...

पेशेवर उम्मीदवारों के लिए IBPS PO टाइम टेबल

Time Table For Working Professional For IBPS PO

IBPS PO 2019 परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों में, विद्यार्थियों के साथ पेशेवर लोग भी है। जो उम्मीदवार IBPS PO 2019 परीक्षा की तैयारी के लिए, एक बेस्ट प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो उनके लिए ही  Adda247 मदद करने का प्रयास करता है। पहले ही हम आपको बता चुके हैं कि IBPS PO परीक्षा के लिए टाइम टेबल कैसे बनायें | आज हम बताएँगे कि पेशेवर उम्मीदवार (वर्किंग प्रोफेशनल) कैसे अपना टाइम टेबल बनायें और तैयारी करें।क्योंकि काम के चलते, उनके लिए टाइम टेबल बनाना थोडा मुश्किल हो जाता है। सबसे पहले IBPS PO परीक्षा के पैटर्न और पाठ्यक्रम को अच्छे से समझे और IBPS PO मेमोरी बेस्ड पेपर  देखें। जिससे आपको परीक्षा का स्तर समझ आएगा और परीक्षा से पहले पाठ्यक्रम को पूरा कैसे करना है, इसका प्लान बनाने में मदद मिलेगी।

परीक्षा की तैयारी का प्लान व्यक्तिगत तौर पर तैयार करें, क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति की क्षमता और बुद्धि अलग अलग होती है। किसी के लिए, एक विषय कठिन होता है, तो किसी के लिए वही विषय आसान होता है। इसीलिए  IBPS PO परीक्षा का स्टडी प्लान आप बनायें, उसमें जो आपके कमजोर विषय हैं उनको प्राथमिकता दें।  IBPS PO के लिए पेशेवर लोग टाइम टेबल से सम्बंधित सुझाव के लिए यह जानकारी अंत तक पढ़ें।

पेशेवर उम्मीदवारों के लिए आईबीपीएस पीओ परीक्षा की तैयारी करने का  बेस्ट प्लान 

पेशेवर लोगों के लिए सबसे मुश्किल है, समय निकल पाना। क्योंकि उनका ज्यादातर समय नौकरी में निकल जाता है| वह घंटों पढाई के लिए नहीं बैठ सकते हैं। पर अगर आपने ये सपना देखा है और उसके लिए प्रयास करना चाहते है, तो बहुत अच्छी बात है। क्योंकि कोई भी बात असंभव नहीं है। अपने आप पर भरोसा बनाये रखें। अगर आप पहली बार में इस परीक्षा को पास करना चाहते है, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

जानिये, IBPS PO परीक्षा के पहले ही प्रयास में कैसे पायें सफलता?

IBPS PO परीक्षा पास करने के लिए,पेशेवर उम्मीदवारों के सामने क्या समस्याएं आती हैं?  

  • एक पेशेवर उम्मीदवार के लिए समय निकाल पाना सबसे ज्यादा कठिन है
  • कुछ उम्मीदवार सरकारी नौकरी की परीक्षा और अपने पेशे के बीच फ़स जाते है और अपने लक्ष्य को निर्धारित नहीं कर पाते हैं। वह नहीं समझ पाते की उन्हें क्या करना चाहिए
  • पेशेवर उम्मीदवार 8-9 घंटे काम करने के बाद शारीरिक और मानसिक रूप से इतना थक जाते हैं कि तैयारी करने की उनके अन्दर हिम्मत नहीं बचती है
  • कुछ उम्मीदवार अपनी नौकरी के साथ सहज हो जाते हैं और परीक्षा की तैयारी, बीच में ही छोड़ देते है।
  • कुछ पेशेवर उम्मीदवार घर में अकेले कमाने वाले होते हैं, ऐसे में वह अपनी आर्थिक स्थिति की वजह से परेशान रहते है और पैसा कमाने में पूरा फोकस करते हैं।




IBPS PO के लिए पेशेवर उम्मीदवारों का टाइम टेबल क्या होना चाहिए?

अपनी क्षमता के अनुसार अपना टाइम टेबल बनायें और उसे नियमित फॉलो करें। परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों के नोट्स बनायें। परीक्षा के लिए बेहतर अध्ययन सामग्री एकत्रित करें और IBPS PO के लिए सबसे अच्छी बुक्स की खोज करें।

आईबीपीएस पीओ परीक्षा का पाठ्यक्रम:

विषय पढाई का समय क्या पढ़ें?
English Language Can be practice while traveling (1 Hour) Read newspapers and magazine to cover Topics like RC, Fillers, Error Detection, etc
संख्यात्मक अभियोग्यता  सुबह जल्दी उठें और 1.5 घंटे संख्यात्मक अभियोग्यता पढ़ें  आंकड़ों का विश्लेषण, प्रतिशत, लाभ और हानि, दूरी आदि|
तार्किक योग्यता नौकरी से आ कर आराम करने के बाद (1.5 घंटे) पज़ल, बैठक व्यवस्था, असमानता, कथन और निष्कर्ष आदि|
रिवीजन सप्ताह में एक बार मॉक टेस्ट
(7-8 घंटे)
जो अपने पढ़ा है उसका अभ्यास जरुर करें/ मॉक टेस्ट


IBPS PO पारीक्षा का समय कैसे मैनेज करें?

  • जो उम्मीदवार काम कर रहे हैं, वे अंग्रेजी और सामान्य जागरूकता की पढाई के लिए, अपने यात्रा के समय का उपयोग कर सकते हैं। आप अपने मोबाइल फोन पर Adda247 ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं और यात्रा करते हुए भी अभ्यास कर सकते हैं। अगर आप कहीं काम कर रहे हैं तो Ebooks for IBPS PO पढ़ाई का सबसे अच्छा तरीका है।
  • कैलकुलेशन के अभ्यास मोबाइल फोन के माध्यम से भी किया जा सकता है। कैलकुलेशन प्ले आपकी स्पीड बढाने में काफी मदद करता है। जिसे आप कभी भी प्रयोग कर सकते हैं।
  • किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है- नियमित अध्ययन। जिससे आपके लक्ष्य का रास्ता आसन हो जाता है।

अगर आप सफल होना चाहते हैं तो अपने लक्ष्य के प्रति अटल रहें और नियमित अभ्यास करें। नियमित अभ्यास मनुष्य को पूर्ण बनता है। आज जो टॉपिक पढना है, उसे आज ही पढ़ें, कभी भी कल पर ना टालें। मॉक टेस्ट देते रहें, जिससे आपको अपनी तैयारी के बारे में पता चले की, कहाँ अभी भी मेहनत करने की जरुरत है? आपको परीक्षा के लिए हमारी तरफ से शुभकामनायें!



बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं?  English section कमजोर है ? वीडियो देखें और  करें तैयारी!  

पेशेवर उम्मीदवारों के लिए IBPS PO टाइम टेबल | Latest Hindi Banking jobs_4.1   पेशेवर उम्मीदवारों के लिए IBPS PO टाइम टेबल | Latest Hindi Banking jobs_5.1    


TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *