Reasoning Questions for IBPS RRB 2019
रीज़निंग एबिलिटी एक जटिल अनुभाग है। प्रत्येक उत्तीर्ण वर्ष के साथ, सभी संगठन उन प्रश्नों की जटिलता के स्तर को बढ़ा रहे हैं, जो किसी भी प्रारंभिक या मुख्य प्रश्न में पूछे जाते हैं। यह अंततः प्रश्न की संख्या को प्रभावित करता है जो आमतौर पर प्रयास कर सकता है। लेकिन यह सेक्शन तर्क पर आधारित है और नियमों को काफी अच्छी तरह से प्रैक्टिस किए जाने पर एकेड किया जा सकता है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने का एकमात्र तरीका समर्पण के साथ निरंतर अभ्यास करना है। इसलिए आपको फाइनल के लिए सर्वश्रेष्ठ टूल के साथ तैयारी करने के लिए, आज की रीज़निंग क्विज़ स्टडी प्लान पर आधारित है और ठीक उसी तरह के प्रश्नों के पैटर्न हैं जो IBPS RRB 2019 में पूछी जा सकती हैं। प्रैक्टिस करते रहिये। शुभकामनाएं!!
Directions (1-5): ): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात डब्बे एक दूसरे के ऊपर रखे गए हैं. प्रत्येक डब्बे में विभिन्न संख्या में गेंदे रखी गई हैं -18, 25, 36, 40, 45, 64 और 70(लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों).
डब्बा U, डब्बे S के नीचे है. P और वह डब्बा जिसमें 36 गेंदें हैं जिसे डब्बे P के नीचे रखा गया है उनके मध्य दो डब्बे रखे गए हैं. T में डब्बे Q की तुलना में गेंदों की संख्या दोगुनी है. डब्बे R में डब्बे S की तुलना में 5 गेंद अधिक हैं और वह शीर्ष पर नहीं रखा गया है. डब्बे V में गेंदों की संख्या एक संख्या का वर्ग है. 36 गेंद और 40 गेंद वाले डब्बों के मध्य केवल एक डब्बा रखा गया है. डब्बे S में डब्बे P की तुलना में गेंदों की संख्या कम है. 64 गेंद वाले डब्बे और डब्बे R के मध्य पांच डब्बे रखे गए हैं. डब्बा V, डब्बे T के ठीक ऊपर है. डब्बा S, डब्बे Q के ठीक ऊपर या ठीक नीचे नहीं है. डब्बे S और डब्बे U के मध्य तीन डब्बे रखे गए हैं. दो से अधिक डब्बे P के ऊपर नहीं रखे गए हैं. डब्बे P में गेंदों की संख्या एक संख्या का घन है.
Q1. उस डब्बे के ऊपर कितने डब्बे रखे गए हैं जिसमें 70 गेंदें हैं?
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा डब्बा डब्बे Q के ठीक नीचे रखा गया है?
Q3. डब्बे V और डब्बे Q में गेंदों की संख्या के मध्य कितना अंतर है?
Q4. डब्बे R के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य नहीं है?
Q5. निम्नलिखित में से किस डब्बे में गेंदों की संख्या दूसरी सबसे कम है?
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
‘writer poetry prize’ को ‘la ac dt’ लिखा जाता है,
‘writer creative today magical service’ को ‘ol pr rp ac tp’ लिखा जाता है,
‘real poetry creative today coffee’ को ‘tp dt rp ge hg’ लिखा जाता है और
‘stress creative service’ को ‘rt tp pr’ लिखा जाता है.
Q6. service’ का कूट क्या है?
Q7. ‘stress today creative magical’ को किस रूप में कूटित किया जा सकता है?
Q8. ‘hg’ किसका कूट है?
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा ‘keep creative prize’ का कूट हो सकता है?
Q10. ‘tp ol pr’ किसका कूट है?
Q11. छात्रों की एक पंक्ति में, आशीष दायें छोर से 15वें और नेहा बाएं छोर से 10वें स्थान पर है. यदि इस पंक्ति में नेहा दायें से 12वें स्थान पर है, तो बाएं से आशीष का स्थान क्या है?
Neha is 12th from the right end and 10th from the left end of the row
So, number of students in the row = (12 -1 + 10) = 21
Now, Ashish is 15th from the right
Number of boys to the left of Ashish= (21+1-15)
Hence, A is 7th from the left end of the row.
Q12. I40 विद्यार्थियों की एक कक्षा में रोहन नीचे से 21वें स्थान पर है और अरुण जो रोहन से 2 रैंक नीचे है, तो शीर्ष से अरुण का स्थान क्या है?
Q13. शब्द REQUIREMENT के पहले, तीसरे, सातवें और आठवें वर्ण से निर्मित चार वर्णों के अर्थपूर्ण शब्द में बाएं से तीसरा वर्ण कौन सा है? यदि एक से अधिक शब्द बनाये जा सकते हैं तो अपने उत्तर के रूप में X का चयन कीजिये और यदि कोई अर्थपूर्ण शब्द नहीं बनाया जा सकता तो Z को अपने उत्तर के रूप में चुनिए.
Q14. हरीश को याद है कि उसकी माँ का जन्मदिन 20 अगस्त के बाद लेकिन 25 अगस्त के पहले आता है जबकि उसके भाई सुमित को याद है कि उसकी माँ का जन्मदिन 22 अगस्त के बाद लेकिन 26 अगस्त के पहले आता है. हरीश की मान की जन्म तिथि क्या है?
Q15. शब्द ARRANGEMENT में वर्णों के ऐसे कितने समूह हैं जिनके मध्य ठीक उतने ही वर्ण आते हैं जितने उनके मध्य अग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?
You may also like to Read:
- Check the Study related Articles Here
- Study Notes for All Banking Exams 2018
- Bankers Adda Daily Questions for SBI PO, IBPS PO Clerk & Bank Exam