Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली:...

IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त 2019

IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

रीज़निंग एबिलिटी एक जटिल अनुभाग है। प्रत्येक उत्तीर्ण वर्ष के साथ, सभी संगठन उन प्रश्नों की जटिलता के स्तर को बढ़ा रहे हैं, जो किसी भी प्रारंभिक या मुख्य प्रश्न में पूछे जाते हैं। यह अंततः प्रश्न की संख्या को प्रभावित करता है जो आमतौर पर प्रयास कर सकता है। लेकिन यह सेक्शन तर्क पर आधारित है और नियमों को काफी अच्छी तरह से प्रैक्टिस किए जाने पर एकेड किया जा सकता है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने का एकमात्र तरीका समर्पण के साथ निरंतर अभ्यास करना है। इसलिए आपको फाइनल के लिए सर्वश्रेष्ठ टूल के साथ तैयारी करने के लिए, आज की रीज़निंग क्विज़ स्टडी प्लान पर आधारित है और ठीक उसी तरह के प्रश्नों के पैटर्न हैं जो IBPS RRB 2019 में पूछी जा सकती हैं। प्रैक्टिस करते रहिये। शुभकामनाएं!!




Directions (1-3): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
सात व्यक्ति एक सात मंजिला इमारत की सात विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं. सबसे नीचे वाली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाली मंजिल की संख्या 7 है.
P एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. P और Q जो F के ठीक नीचे रहता है उनके मध्य तीन व्यक्ति रहते हैं. M और Q के मध्य उतने ही व्यक्ति बैठे हैं जितने M और S के मध्य बैठे हैं S तीसरी मंजिल पर नहीं रहता है. R,  M के ऊपर लेकिन J के नीचे रहता है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति M के ठीक ऊपर रहता है?



P
J
F
R
इनमें से कोई नहीं
Solution:
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q2. J और M के कितने व्यक्ति रहते हैं?
कोई नहीं
एक
तीन
इनमें से कोई नहीं
दो
Solution:
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q3. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, आपको दिए गए विकल्पों में से उसका चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
P
R
Q
M
S
Solution:
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q4. यदि शब्द ‘Organization’ के सभी वर्णों को बाएं से दायीं ओर वर्णक्रम के अनुसार व्यवस्थित किया जाए तो कितने वर्णों के स्थानों में कोई परिवर्तन नहीं आएगा?
दो
तीन
एक
चार
पांच
Solution:
Original word- Organization
Obtained word-Aagiinnoortz
Q5.दिए गए विकल्पों में से कौन सा तत्व ‘?’ के स्थान पर आना चाहिए?
     AC24 EG20 JL15 ?
OQ10
PR9
NP11
MQ10
None of these
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
सात व्यक्ति एक रैखिक पंक्ति में बैठे हैं. उनमें से कुछ उत्तर की ओर और कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं.
A , E के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. C, A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. G, M के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. A अरु D जो E का निकटतम पडोसी नहीं है उनके मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. M, D का निकटतम पडोसी नहीं है. M के निकटतम पडोसी एकदूसरे के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं (यदि एक पडोसी उत्तर की ओर उन्मुख है तो दूसरा पडोसी दक्षिण की ओर उन्मुख होगा या इसके विपरीत). G और P एक दूसरे के ठीक दायें बैठे हैं. D, M के समान दिशा की ओर उन्मुख है जो उत्तर की ओर उन्मुख है. E, C के ठीक बाएं बैठा है.

Q6. कितने व्यक्ति दक्षिण की ओर उन्मुख हैं?



एक
चार
तीन
पांच
इनमें से कोई नहीं
Solution:
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Q7. P और C के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
तीन
एक
दो
चार
इनमें से कोई नहीं
Solution:
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Q8. निम्नलिखित में से कौन P के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
M
D
P
G
इनमें से कोई नहीं
Solution:
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति M के ठीक दायें बैठा है?
D
E
C
P
इनमें से कोई नहीं
Solution:
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Q10. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, दिए गए विकल्पों में से उसका चयन कीजिये जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
P
D
A
G
M
Solution:
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
एक निश्चित कूट भाषा में:
‘Sleep Head Loss’ को ‘ep eh os’ लिखा जाता है
‘Fine Success Penalty’ को ‘re st mk’ लिखा जाता है,
‘Beware Penalty Profit’ को ‘df st wq’ लिखा जाता है,
‘Head Fine Beware’ को ‘mk df eh’ लिखा जाता है. 

Q11. दी गई कूट भाषा में ‘Profit’ का कूट क्या है?



re
st
mk
wq
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
Q12. दी गई कूट भाषा में ‘Fine’ का कूट क्या है?
re
st
wq
df
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
Q13. दी गई कूट भाषा में ‘Loss’ का कूट क्या है?
ep
eh
os
mk
निर्धारित नहीं किया जा सकता 
Solution:
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
Q14. दी गई कूट भाषा में ‘Beware Sleep Penalty’ का कूट क्या हो सकता है?
re st mk
ep df os
df os st
mk wq df
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
Q15. दी गई कूट भाषा में ‘Success Story का कूट क्या जो सकता है?
mk sd
st mk
re sd
wq os
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
               





You may also like to Read:

Print Friendly and PDF

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *