Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली:...

IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 13 अगस्त 2019

IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 13 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

रीज़निंग एबिलिटी एक जटिल अनुभाग है। प्रत्येक उत्तीर्ण वर्ष के साथ, सभी संगठन उन प्रश्नों की जटिलता के स्तर को बढ़ा रहे हैं, जो किसी भी प्रारंभिक या मुख्य प्रश्न में पूछे जाते हैं। यह अंततः प्रश्न की संख्या को प्रभावित करता है जो आमतौर पर प्रयास कर सकता है। लेकिन यह सेक्शन तर्क पर आधारित है और नियमों को काफी अच्छी तरह से प्रैक्टिस किए जाने पर एकेड किया जा सकता है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने का एकमात्र तरीका समर्पण के साथ निरंतर अभ्यास करना है। इसलिए आपको फाइनल के लिए सर्वश्रेष्ठ टूल के साथ तैयारी करने के लिए, आज की रीज़निंग क्विज़ स्टडी प्लान पर आधारित है और ठीक उसी तरह के प्रश्नों के पैटर्न हैं जो IBPS RRB 2019 में पूछी जा सकती हैं। प्रैक्टिस करते रहिये। शुभकामनाएं!!




Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति समान इमारत की विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं. इमारत में आठ मंजिले हैं सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाली मंजिल की संख्या 8 है. S विषम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है. V और W की मंजिल के मध्य केवल एक एक व्यक्ति रहता है. V, S की मंजिल के नीचे एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. R, S के ऊपर लेकिन P के नीचे रहता है. U और T जो V के ऊपर एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है उनके मध्य केवल तीन व्यक्ति रहते हैं. S पांचवीं मंजिल के के ऊपर रहता है. Q, W के ऊपर किसी एक मंजिल पर रहता है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन छठी मंजिल पर रहता है?



W
T
R
S
 इनमें से कोई नहीं
Solution:
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 13 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q2. U और R के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
दो
चार
तीन
चार से अधिक
कोई नहीं 
Solution:
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 13 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q3. निम्नलिखित में से कौन S के ठीक नीचे रहता है?
T
V
Q
P
इनमें से कोई नहीं
Solution:
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 13 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q4. P के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
P, छठी मंजिल पर रहता है
P और V के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं
S, P के ठीक नीचे रहता है
P एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है
कोई सत्य नहीं है
Solution:
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 13 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q5. Q निम्नलिखित में से कौन सी मंजिल पर रहता है?
5th मंजिल
7th मंजिल
3rd मंजिल
2nd मंजिल
इनमें से कोई नहीं
Solution:
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 13 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्त्र दीजिये. 

V 7 W $ Y 2 B E 6 # 9 M Q 3 % T @ R © U K 5 D ∞ H 8 G & Z N π 4 P 

Q6. दी गई व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन सा बाएं छोर से पंद्रहवें के बाएं से सातवाँ है?



#
E
2
$
इनमें से कोई नहीं
Q7. दी गई व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएं हैं, जिनके ठीक पहले एक व्यंजन और ठीक बाद एक प्रतीक है?
तीन
दो
कोई नहीं
एक
तीन से अधिक
Solution:
Q3%
Q8. दी गई व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके ठीक बाद और ठीक पहले एक संख्या है?
कोई नहीं
एक
दो
तीन
तीन से अधिक
Solution:
6#9
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा दी गई व्यवस्था में दायें छोर से दसवें के बाएं से सातवाँ है?
©
R
@
T
इनमें से कोई नहीं
Q10. उपरोक्त व्यवस्था पर आधारित निम्नलिखित श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए?
7$2 #M3 RU5
ZN4
8&N
8GZ
πZG
इनमें से कोई नहीं
Direction (11-12): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक परिवार में आठ सदस्य हैं A, B, C, D, E, F, G और H. इसमें तीन विवाहित युगल और टी पीढियां हैं. H की केवल 2 संताने हैं. D, A का पुत्र और E का पति है. F, D का भतीजा/भांजा है. G, E की पुत्री की आंटी है. A, F की दादी है. C, H का सन-इन-लॉ है.

Q11. C, E से किस प्रकार संबंधित है?



ब्रदर-इन-लॉ
सिस्टर इन लॉ 
निर्धारित नहीं किया जा सकता
भाई
इनमें से कोई नहीं
Solution:
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 13 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Q12. B, G के पुत्र से किस प्रकार संबंधित है?
बहन
भाई
आंटी
कजिन 
इनमें से कोई नहीं
Solution:
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 13 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Direction (13-14): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
बिंदु B, बिंदु C के दक्षिण में है जो बिंदु G के 5मी पश्चिम में है. बिंदु E, बिंदु B के 3मी दक्षिण में है. बिंदु C, बिंदु A के 13मी उत्तर-पूर्व में है. बिंदु F, बिंदु E के 5मी पूर्व में है. बिंदु A, बिंदु B के 12मी पश्चिम में है.

Q13. बिंदु F के संदर्भ में बिंदु C किस दिशा में है? 
 उत्तर
दक्षिण-पश्चिम
उत्तर-पूर्व
 उत्तर-पश्चिम
इनमें से कोई नहीं
Solution:
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 13 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
Q14. बिंदु C और B के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
4m
6m
5m
10m
इनमें से कोई नहीं
Solution:
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 13 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
Q15. शब्द “SUPERNATURAL” में वर्णों के ऐसे कितने समूह हैं जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?
पांच
तीन
दो
चार
पांच से अधिक
Solution:
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 13 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_13.1
               





You may also like to Read:

                                 IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 13 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_14.1   IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 13 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_15.1
Print Friendly and PDF

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *