IBPS RRB Clerk Reasoning Quiz
तार्किक क्षमता बैंकिंग परीक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो अच्छी तरह से स्कोरिंग के लिए महत्वपूर्ण है। यह खंड प्रश्नों को हल करते समय किसी व्यक्ति के तर्क का परीक्षण करता है। प्रश्न के पैटर्न को क्रैक करने की आपकी तार्किक क्षमता की स्पष्टता पर एक अच्छा अंक निर्भर करता है। यह केवल तभी प्राप्त किया जा सकता है जब आप बिना असफल हुए रोजाना अभ्यास करें। IBPS RRB प्रीलिम्स 2019 स्टडी प्लान ‘LAKSHYA’ के लिए और SBI क्लर्क, LIC ADO, IBPS PO, IBPS क्लर्क और अन्य सभी के लिए आगामी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए जो अभी तक आधिकारिक तौर पर RBI ग्रेड B और RBI सहायक 2019 की तरह घोषित नहीं हुए हैं ।
यहां 11 अगस्त 2019 के लिए आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क रीजनिंग क्विज़ है और इसमें बॉक्स पज़ल्स , दिशा सूचक , विविध के प्रश्न शामिल हैं।
यहां 11 अगस्त 2019 के लिए आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क रीजनिंग क्विज़ है और इसमें बॉक्स पज़ल्स , दिशा सूचक , विविध के प्रश्न शामिल हैं।
Directions (1-5) निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
आठ व्यक्ति अर्थात् A, B, C, D, E, F, G और H एक वर्गाकार मेज के चारो ओर इस प्रकार बैठे हैं, उनमें से चार, चारो कोनो पर बैठे हैं, जो केंद्र की ओर उन्मुख हैं और शेष चार भुजा के मध्य में बैठे हैं, जो बाहर की ओर उन्मुख हैं। G न तो कोने पर बैठा है, न ही H के विपरीत बैठा है। C, B के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। F और H के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हैं, जो C के ठीक बायें बैठा है। D, A के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो G के तीसरे बायें बैठा है।
Q1. इनमें से कौन E और F के ठीक बीच में बैठा है?
H
D
B
C
A
Q2. B के दायें से गिनने पर, B और A के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
चार
तीन
दो
एक
कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन D के ठीक दायें बैठा है?
E
A
G
F
B
Q4. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित रूप से समान हैं, इसलिए एक समूह बनाते हैं, इनमें से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
D
C
E
G
F
Q5. निम्नलिखित में से कौन G के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
D
C
A
F
E
Directions (6-10): निम्नलिखित वर्णमाला अनुक्रम का अध्ययन कीजिये और इसके बाद वाले प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
A B B C D E F E I B C A F E C B B A C A O B N U V W
Q6. वर्णमाला श्रृंखला में ऐसे कितने B हैं, जिनके ठीक पहले एक स्वर हैं और ठीक बाद एक व्यंजन हैं?
एक
दो
तीन
तीन से अधिक
इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि सभी स्वरों को श्रृंखला से हटा दिया जाता है, तो दायें छोर से आठवां वर्ण कौन-सा होगा?
C
B
N
F
इनमें से कोई नहीं
Q8. वर्णमाला श्रृंखला में कितने व्यंजन हैं, जिनके ठीक पहले एक स्वर हैं?
एक
दो
चार
कोई नहीं
पांच से अधिक
Q9. यदि पहले और चौदहवें वर्ण, दूसरे और पंद्रहवें वर्णों के स्थानों और इसी प्रकार आगे तेहरवें और छब्बीसवें तक के वर्णों के स्थानों को आपस में बदल दिया जाता है, तो दायें छोर से दसवें वर्ण के दायें से सातवां वर्ण कौन-सा है?
A
C
N
B
इनमें से कोई नहीं
Q10. वर्णमाला श्रृंखला में कितने स्वर हैं?
पांच
दस
तीन
नौ
इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): जानकारी का अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘eaten sweety an man’ को ‘ la bc ta zo ’ के रूप में लिखा जाता है,
‘eaten sweety an man’ को ‘ la bc ta zo ’ के रूप में लिखा जाता है,
‘grass tree eaten group’ को ‘ cv vx la mo ’ के रूप में लिखा जाता है,
‘group an yell ban’ को ‘ zo dv ea vx’ के रूप में लिखा जाता है,
‘ban all sweety fruity’ को ‘fx ta kz dv ’ के रूप में लिखा जाता है,
Q11. दी गयी कूट भाषा में ‘man’ के लिए क्या कूट है?
la
bc
ta
zo
इनमें से कोई नहीं
Q12. दी गयी कूट भाषा में ‘tree’ के लिए क्या कूट है?
cv
vx
la
mo
निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q13. दी गयी कूट भाषा में, ‘yell’ के लिए क्या कूट है?
zo
dv
ea
vx
इनमें से कोई नहीं
Q14. दी गयी कूट भाषा में, ‘ban’ के लिए की कूट है?
zo
dv
ea
vx
इनमें से कोई नहीं
Q15. दी गई कूट भाषा में ‘grass fruity taste’ के लिए संभावित कूट क्या होगा?
cv mo yu
fx kz ua
ua cv zo
sn cv fx
kz fx mo
You may also like to Read:
- Check the Study-related Articles Here
- Study Notes for All Banking Exams 2018
- Bankers Adda Daily Questions for SBI PO, IBPS PO Clerk & Bank Exam