Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO प्रीलिम्स तार्किक क्षमता प्रश्नावली...

IBPS PO प्रीलिम्स तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 18 अगस्त

प्रिय उम्मीदवारों ,

IBPS PO प्रीलिम्स तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 18 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO Reasoning Ability Quiz

तार्किक क्षमता बैंकिंग परीक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो अच्छी तरह से स्कोरिंग के लिए महत्वपूर्ण है। यह खंड प्रश्नों को हल करते समय किसी व्यक्ति के तर्क का परीक्षण करता है। प्रश्न के पैटर्न को क्रैक करने की आपकी तार्किक क्षमता की स्पष्टता पर एक अच्छा अंक निर्भर करता है। यह केवल तभी प्राप्त किया जा सकता है जब आप बिना असफल हुए रोजाना अभ्यास करें। IBPS RRB प्रीलिम्स 2019 स्टडी प्लान ‘LAKSHYA’ के लिए और SBI क्लर्क, LIC ADOIBPS POIBPS क्लर्क और अन्य सभी के लिए आगामी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए जो अभी तक आधिकारिक तौर पर RBI ग्रेड B और RBI सहायक 2019 की तरह घोषित नहीं हुए हैं । यहां 19 अगस्त 2019 के लिए आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क रीजनिंग क्विज़ के महत्वपूर्ण प्रश्न शामिल हैं।





Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ छात्र P, Q, R, S, T, U, V और W, सुबह 10 AM या दोपहर 3 PM दो अलग-अलग पालियों में परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं. वे मार्च से जून तक एक ही वर्ष के विभिन्न महीनों पर परीक्षा देते हैं.
W और T जिसकी परीक्षा उस महीने में जिसमें सम संख्या में दिन होते हैं उनके मध्य केवल दो व्यक्ति परीक्षा देते हैं. P उस महीने में परीक्षा देता है जिसमें 31 दिन हैं. S शाम की पाली में परीक्षा देता है लेकिन W से पहले. U और R के मध्य तीन व्यक्ति परीक्षा देते हैं. W, T से पहले परीक्षा देता है.  V शाम की पाली में उस महीने में परीक्षा देता है जिसमें विषम संख्या में दिन हैं लेकिन W के बाद. U उस महीने में परीक्षा देता है जिसमें 30 दिन हैं लेकिन जून में नहीं. P और Q के मध्य दो व्यक्ति परीक्षा देते हैं.




Q1. Q और R के मध्य कितने व्यक्ति परीक्षा देते हैं?



तीन 
कोई नहीं  
दो 
एक  
तीन से अधिक  
Solution:
IBPS PO प्रीलिम्स तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 18 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q2. मार्च में 10 AM पर  कौन परीक्षा देता है?
P
U
R
T
S
Solution:
IBPS PO प्रीलिम्स तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 18 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q3. S परीक्षा के लिए कब उपस्थित होता है?
 जून - 10 AM
 मार्च - 3 PM
जून - 3 PM
अप्रैल  - 3 PM
मई - 10 AM
Solution:
IBPS PO प्रीलिम्स तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 18 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा युगल सही है?
V- अप्रैल - 10 AM
S-जून - 3 PM
T-अप्रैल  -10 AM
R-मार्च - 3 PM
W- मई - 10 AM
Solution:
IBPS PO प्रीलिम्स तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 18 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q5. निम्नलिखित में से कौन T के ठीक पहले परीक्षा देता है?
P
U
R
S
Q
Solution:
IBPS PO प्रीलिम्स तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 18 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Directions (6-8): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गए हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए सभी कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों और फिर निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.

Q6. कथन:
कोई किताब उपन्यास नहीं है
सभी पत्रिका उपन्यास है
कुछ कागज पत्रिका है
निष्कर्ष:
I. कुछ किताबों के कागज़ न होने की संभावना है
II. सभी किताबों के कागज़ होने की संभावना है
 यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
 यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
 यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
  यदि न तो  I न ही II अनुसरण करता है
 यदि दोनों I और II अनुसरण करते हैं
Solution:
IBPS PO प्रीलिम्स तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 18 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Q7. कथन:
सभी चित्र रंग है
सभी ड्रा चित्र हैं
कुछ पेंटिंग रंग हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ रंग ड्रा हैं
II. सभी पेंटिंग के चित्र होने की संभावना है
यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
 यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
 यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
 यदि न तो  I न ही II अनुसरण करता है
 यदि दोनों I और II अनुसरण करते हैं
Solution:
IBPS PO प्रीलिम्स तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 18 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Q8. कथन:
सभी नीले सफ़ेद हैं
सभी ग्रे पीले हैं
कोई सफ़ेद ग्रे नहीं है
निष्कर्ष:
I. कोई पीला नीला नहीं है
II. कुछ ग्रे सफ़ेद हैं
 यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
 यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
 यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
 यदि न तो  I न ही II अनुसरण करता है
 यदि दोनों I और II अनुसरण करते हैं
Solution:
IBPS PO प्रीलिम्स तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 18 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_11.1
Q9. शब्द ‘MISCONDUCT’ में वर्णों के ऐसे कितने समूह दिए गये हैं जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं?
एक 
कोई नहीं  
दो 
तीन  
 तीन से अधिक  
Solution:
IBPS PO प्रीलिम्स तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 18 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_12.1
Q10. एक संख्या 86143259 में यदि सभी अंकों को बढ़ते क्रम में बाएं से दायें संख्या के भीतर व्यवस्थित किया जाए तो कितने अंकों के स्थानों में कोई बदलाव नहीं आएगा?
एक 
कोई नहीं  
तीन 
दो 
चार  
Solution:
Original number- 86143259
New number-12345689
Direction (11-13): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये : 


Q11. नीचे दिए गए कौन से समीकरण में समीकरण 'W<Z'  निश्चित रूप से सत्य है?



 W>Y≥X<Z≤V
 W≤Y=V<Z≤X 
 Y≤W>X<V≤Z 
 Z≤Y<W>X=V 
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
W≤Y=V<Z≤X
Q12. यदि समीकरण 'P<Q≥R>T=S' निश्चित रूप से सत्य हैं, तो निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण सत्य होगा?
 P<S
T≥R
Q≤S
 P<R 
Q>T
Solution:
Q≥R>T
Q13. यदि समीकरण, 'J>L≤K<M^','N≥K' और 'L≥O' सत्य हैं तो निम्नलिखित में से कौन सा निश्चित रूप से सत्य होगा?
K ≥ O
J < O
N = O
J > M
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
O ≤ L≤K
Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
P # Q का अर्थ P, Q के बायीं ओर 4मी की दूरी पर है. 
P * Q का अर्थ P, Q के दक्षिण में 5मी की दूरी पर है. 
P $ Q का अर्थ P, Q के दायीं ओर 6मी की दूरी पर है. 
P % Q का अर्थ P, Q के उत्तर में 7मी की दूरी पर है. 
नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में सभी व्यक्ति उत्तर की ओर उन्मुख हैं 




Q14. यदि M * N # O % P $ L, तो M के संदर्भ में L किस दिशा में है?



उत्तर 
पश्चिम 
उत्तर-पूर्व  
दक्षिण-पश्चिम  
 इनमें से कोई नहीं  
Solution:
IBPS PO प्रीलिम्स तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 18 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_13.1
Q15. यदि A # B $ C * D $ E, तो A और E के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
10m
√89m
√113m
9m
 इनमें से कोई नहीं 
Solution:
IBPS PO प्रीलिम्स तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 18 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_14.1
               



Print Friendly and PDF