Latest Hindi Banking jobs   »   Union Budget Based Reasoning : 5th...

Union Budget Based Reasoning : 5th July 2019

प्रिय उम्मीदवारों,
Union Budget Based Reasoning Quiz for SBI PO Mains 2019: 5th July

Reasoning Questions for SBI PO MAINS 2019

Reasoning Ability is a crafty section. With each passing year, all the organizations are increasing the level of complexity of the questions that are asked in either prelims or mains. It eventually affects the number of question one can usually attempt. But this section is based on logic and rules can be aced if practised well enough. The only way to achieve this ambitious goal is by practising continuously with dedication. So to prepare you with best tools for the finals, here is today’s Reasoning Quiz based on the study plan and the exact same pattern of questions that are expected to be asked in SBI PO MAINS 2019. Keep Practicing. All the best.




Directions (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये -

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2019-20 पेश किया। इसमें छह अलग-अलग क्षेत्र हैं- गोल्ड, होम लोन, इलेक्ट्रिकल वाहन, फ्यूल, एफडीआई और कॉर्पोरेट टैक्स। सभी क्षेत्रों में वृद्धि प्रतिशत में भिन्नता है, यानी 75, 10, 12.5, 5, 25 और 24 (लेकिन एक ही क्रम में आवश्यक नहीं)। सभी क्षेत्र वृद्धि प्रतिशत के अनुसार ऊपर से नीचे तक अवरोही क्रम में व्यवस्थित हैं।
होम लोन में वृद्धि प्रतिशत, कॉर्पोरेट टैक्स में वृद्धि प्रतिशत से अधिक है। एफडीआई में वृद्धि प्रतिशत, फ्यूल की तुलना में वृद्धि प्रतिशत से अधिक और होम लोन की तुलना में वृद्धि प्रतिशत कम है। फ्यूल में वृद्धि प्रतिशत, इलेक्ट्रिक वाहनों की केवल आधी है। गोल्ड में वृद्धि प्रतिशत, फ्यूल की तुलना में अधिक और एफडीआई की तुलना में कम है। कॉर्पोरेट टैक्स में वृद्धि प्रतिशत, एफडीआई से अधिक है।   

Q1. एफडीआई में वृद्धि प्रतिशत कितना है ?

10
5
25
24
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Union Budget Based Reasoning : 5th July 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q2. किस क्षेत्र में वृद्धि 10% हुई? 
 होम लोन
 इलेक्ट्रिकल वाहन
 फ्यूल 
 एफडीआई 
 इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Union Budget Based Reasoning : 5th July 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q3. कॉर्पोरेट टैक्स और फ्यूल की वृद्धि प्रतिशत में कितना अंतर है? 
15.6
50
20
10
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Union Budget Based Reasoning : 5th July 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q4. निम्न में से किस क्षेत्र में वृद्धि प्रतिशत फ्यूल से अधिक लेकिन एफडीआई से कम है? 
 गोल्ड
 होम लोन
 कॉर्पोरेट टैक्स
  इलेक्ट्रिकल वाहन
 दोनों (a) और (d)
Solution:
Union Budget Based Reasoning : 5th July 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q5. गोल्ड में वृद्धि प्रतिशत कितना रहा? 
12.5
25
10
5
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Union Budget Based Reasoning : 5th July 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Direction (6-10): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये -
एक निश्चित कूटभाषा में: 
“Tax Aadhar Income” को “4@C 4#V 17#I” के रूप में कूटबद्ध किया गया है 
“Budget Funds Accounts” को “18#H 13@H 18@G” के रूप में कूटबद्ध किया गया है
“Economy Scheme Investor” को “20@B 14@V 9#I” के रूप में कूटबद्ध किया गया है


Q6. दी गयी कूटभाषा में ‘TAXPAYER’ को किस रूप में कूटबद्ध किया गया है?
2@I
4#I
2#I
4@I
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Union Budget Based Reasoning : 5th July 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Q7. ‘14@H’ किसका कूट है? 
Entrepreneurs
Authority
Report
Funds
Education
Solution:
Union Budget Based Reasoning : 5th July 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Q8. ‘FINANCE’ को किस रूप में कूटबद्ध किया गया है?
1@V
4#V
2@V
8#K
 इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Union Budget Based Reasoning : 5th July 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Q9. दी गयी कूटभाषा में ‘ELECTRIC WHEEL’ को किस रूप में कूटबद्ध किया गया है?  9#O 2@X
2@X 11#O
2#X 11#O
11#O 2#X
 इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Union Budget Based Reasoning : 5th July 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Q10. दी गयी कूटभाषा में “National Education Policy” को किस रूप में कूटबद्ध किया गया है?
9@M 9@A 2@O
9@M 8@B 2@O
9@M 9@B 4@O
2@O 9@M 9@B
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Union Budget Based Reasoning : 5th July 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Q11.  नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन के बाद तीन कथन I , II और III दिए गए हैं. सभी तीनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़कर आपको निर्धारित करना है कि उनमें से कौन सा कथन को प्रबल या कमजोर बनाता है.
 कथन:   सरकारों के बीच, शहरी क्षेत्रों में रहने की स्थिति में सुधार के लिए एक मजबूत नीति जोरों पर है, क्योंकि अधिक से अधिक लोग अर्ध-शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन करना चाहते हैं। लोग स्वस्थ / प्रदूषण मुक्त वातावरण में रहने के लिए अपने जीवन स्तर के साथ समझौता करने को तैयार हैं।    


  (I) शहर दुनिया भर में आर्थिक रूप से जीवंत स्थान हैं और बेहतर संभावनाओं की तलाश में बड़ी संख्या में ग्रामीण प्रवासियों को आकर्षित कर रहे हैं। यह एक निरंतर प्रवृत्ति है, इस समय विशेष रूप से विकासशील देशों में।
(II) शहरी शासन पर ध्यान देना आवश्यक है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन गति तेज हो रहा है।
(III) प्रवासन की दर में पिछले तीन जनगणना में लगातार गिरावट देखी गई है। यह संभव था कि यह धीमी गति से शहरी झुग्गियों में बिगड़ती परिस्थितियों का संकेत दे रही थी, जहां अधिकांश ग्रामीण अप्रवासी केंद्रित थे। 

  केवल कथन  (I) प्रबल है  लेकिन कथन (II) और (III) तटस्थ कथन है।
  कथन (I) और कथन (III) दिए गए कथन को प्रबल करते हैं लेकिन कथन (II) तटस्थ कथन है।
 कथन (I) और कथन (II) दोनों तटस्थ कथन हैं और कथन (III) कथन को प्रबल करते हैं।
 कथन (I) और (II) दोनों कमजोर हैं लेकिन कथन (III) दिए गए कथन को प्रबल करते हैं।
 सभी कथन (I), (III) और कथन (II) दिए गए कथन को कमजोर करते हैं।
Solution:
For I- Statement I weaken the given statement as according to it large number of people migrating to urban areas for better job opportunities whereas the given statement suggests that people are willing to compromise on their standard of living in order to live in a healthier/pollution free environment 
For II- Statement II weaken the given statement as according to it migration from the rural areas is increasing whereas according to the statement, more and more people are willing to migrate to rural/semi-urban areas. 
For III- Statement III strengthens the statement is it states that there has been a decline in number of migrants but it is due to the poor condition of urban slum areas, mostly acquired by the migrants and because of the policies of the government.
Q12.  बैंकिंग क्षेत्र एक मुश्किल समय का सामना कर रहा है। लेकिन क्षेत्र को केवल अल्पकालिक समस्या सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) में वृद्धि उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती साबित हो रही है। नियामक चाहता था कि कुछ कड़े कदम उठाए जाएं, और सरकार बहुत सारे सुधारों और नीतियों को पेश कर रही है।
निम्नलिखित में से क्या दिए गए कथन से क्या निष्कर्ष प्राप्त किया जा सकता है?
  वर्तमान के मुकाबले एनपीए पिछले दो वर्षों में 2.4% अधिक था।
 सरकार द्वारा उठाए गए कदम बैंकिंग क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
  विनिर्माण क्षेत्र पिछले पाँच वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।
 उपयुक्त समीक्षक के कार्यान्वयन के बाद, बैंकिंग क्षेत्र के लिए स्थितियों के बदलने की संभावना है।
 एनपीए में वृद्धि बैंकिंग उद्योग के कठिन समय के लिए एकमात्र जिम्मेदार कारक है।

Solution:
All the statement except (d), cannot be assumed from the given statement as data provided in the statement is not enough to assume the increase or decrease in NPA from the previous year also it is not clear whether NPA is the only cause of pain to banking sector. Further we also cannot assume from the given statement that steps taken by the government are not enough or some other sector is performing better than it. But it can be clearly assumed from the given statement that after the proper implementation of the policies and reforms there will be some improvement in the condition of the banking sector.
Directions (13-15): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये - 



आठ मंत्री- राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, रविशंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल और नरेंद्र मोदी केंद्र की और उन्मुख होकर एक गोलाकार मेज के चारों ओर बैठे हैं।
  नरेंद्र मोदी, रविशंकर प्रसाद के दाईं से दूसरे स्थान पर बैठे हैं। स्मृति ईरानी और नरेंद्र मोदी के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी दोनों निकटतम पड़ोसी हैं। नितिन गडकरी और पीयूष गोयल दोनों एक दूसरे के निकटतम पड़ोसी हैं। पीयूष गोयल के सामने निर्मला सीतारमण हैं। रविशंकर प्रसाद, निर्मला सीतारमण के नजदीक नहीं बैठते हैं। 


Q13.   निम्नलिखित में से कौन अमित शाह के ठीक दायें बैठता है?
 निर्मला सीतारमण
 रविशंकर प्रसाद
  नरेंद्र मोदी
 पीयूष गोयल 
 इनमें से कोई नहीं
Solution:
Union Budget Based Reasoning : 5th July 2019 | Latest Hindi Banking jobs_14.1

Q14. नितिन गडकरी से गिने जाने पर नितिन गडकरी और रविशंकर प्रसाद के बीच कितने व्यक्ति बैठते हैं?
एक 
कोई  नहीं
तीन 
दो 
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Union Budget Based Reasoning : 5th July 2019 | Latest Hindi Banking jobs_14.1
Q15. निम्नलिखित में से कौन राजनाथ सिंह के दाईं से दूसरे स्थान पर बैठता है?
 रविशंकर प्रसाद
 स्मृति ईरानी
 नरेंद्र मोदी
  नितिन गडकरी
  इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Union Budget Based Reasoning : 5th July 2019 | Latest Hindi Banking jobs_14.1
               



You may also like to Read:

Union Budget Based Reasoning : 5th July 2019 | Latest Hindi Banking jobs_17.1   Union Budget Based Reasoning : 5th July 2019 | Latest Hindi Banking jobs_18.1   


Print Friendly and PDF

Union Budget Based Reasoning : 5th July 2019 | Latest Hindi Banking jobs_20.1