Latest Hindi Banking jobs   »   South Indian Bank Clerk Exam Analysis,...

South Indian Bank Clerk Exam Analysis, Review 2019: 26th July| In Hindi

प्रिय उम्मीदवारों, 

South Indian Bank Clerk Exam Analysis, Review 2019: 26th July| In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1

South Indian Bank Clerk Exam Analysis 2019 

दक्षिण भारतीय बैंक ने आज प्रोबेशनरी क्लर्क के पद के लिए अपनी ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की है, और परीक्षा अब समाप्त हो गई है. परीक्षा समाप्त होने के बाद, अगली बैंकिंग परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के स्तर और परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के प्रकार के बारे में जानने के लिए उत्सुक होना चाहिए.
इस लेख में आपको अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक अभियोग्यता, तार्किक क्षमता और सामन्य जागरूकता के स्तर और प्रश्नों को जानने में सहायता करेगा. यह विश्लेष्ण परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों द्वारा दिया गया है, जिन्होंने हमें बताया कि दक्षिण भारतीय बैंक क्लर्क परीक्षा आसान-मध्यम स्तर की थी.

South Indian Bank Clerk 2019 Analysis: Overall 

ऑनलाइन परीक्षा एक बहुवैकल्पिक प्रश्न आधारित परीक्षा थी जिसमें चार खंड थे अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक अभियोग्यता, तार्किक क्षमता और सामन्य जागरूकता और तार्किक क्षमता में 50 अंकों के लिए 40 प्रश्न, डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन में 50 अंकों के लिए 40 प्रश्न और अंग्रेजी भाषा में 50 प्रश्नों के लिए 40 अंक थे और सामान्य जागरूकता में 50 अंकों के लिए 40 प्रश्न थे. प्रत्येक खंड में वस्तुनिष्ठ परीक्षा में 140 मिनट थे.


Subjects Good Attempts
Reasoning & Computer Aptitude 29-34
Data Analysis and Interpretation 26-30
English Language 32-35
General Awareness 25-29
Overall 115-129


तार्किक क्षमता और कंप्यूटर अभिक्षमता (मध्यम)

इस खंड में दिशा निर्देश के प्रश्न नए पैटर्न पर आधारित थे. कंप्यूटर अभिक्षमता से कोई प्रश्न नहीं पूछा गया था. इसमें पजल और बैठक व्यवस्था के 4 सेट थे जो निम्नलिखित हैं:-
  • Month Based Puzzle (7 Months & different cities were given)
  • Square Box Puzzle (8 people)
  • Parallel Row Puzzle (10 people)
  • Floor Based Puzzle (8 floors, 8 people)

Topic No. of Questions Level
Puzzle and Seating Arrangement 18 Easy-Moderate
Syllogism (based on only and a few concept) 05 Easy-Moderate
Alphanumeric Series 05 Easy-Moderate
Direction Sense (based on new pattern) 05 Moderate-Difficult
Number Based 02 Easy
Coding Decoding 05 Easy-Moderate
Total 40 Moderate

डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन (मध्यम-कठिन)

डेटा इंटरप्रिटेशन प्रश्नों के 5 सेट थे, निम्नलिखित डीआई के प्रकार थे:

  • Pie Chart (2 colleges A & B with 5 streams 1,2,3,4,5)
  • Bar Graph (Based on Total Books published VS Fiction Books)
  • Tabular DI 
  • Caselet DI (containing 3 questions)
  • Caselet DI (containing 5 questions)

Topic No. of Questions Level
Data Interpretation 22 Easy-Moderate
Wrong Number Series 05 Moderate
Data Sufficiency 05 Easy-Moderate
Miscellaneous Word Problems 08 Easy-Moderate
Total 40 Easy-Moderate

अंग्रेजी भाषा (आसान-मध्यम)

इस खंड का स्तर अन्य परीक्षाओं के मुकाबले आसान-मध्यम था. इसमें reading comprehensions के 2 सेट थे और इसमें synonyms और antonym पर आधारित 2 vocabulary प्रश्न थे. Reading Comprehensions की थीम निम्नलिखित थी:

  • Technology in Banking Sector
  • Brown out and its Implications
Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension 10 Easy-Moderate
Phrase Replacement 05 Easy
Sentence Rearrangement 05 Easy-Moderate
Word Usage 05 Easy
Single Fillers 05 Easy-Moderate
Sentence Improvement 05 Moderate
Miscellaneous 05 Moderate
Total 40 Moderate

सामान्य जागरूकता (आसन-मध्यम)

सामन्य जागरूकता का स्तर आसान से मध्यम था. और अधिकतम प्रश्न करेंट अफेयर्स पर आधारित थे जो 4 या 5 महीने की ख़बरों पर आधारित थे. स्थैतिक जागरूकता बजट 2019 और केन्द्रीय कैबिनेट मंत्रालय से कोई प्रश्न नहीं पूछा गया था.

  • जीएसटी परिषद के प्रमुख
  • पिंक सारथी वॉन किस राज्य द्वारा लॉन्च किया गया?
  • भारतीय नौसेना के प्रमुख?
  • वृद्ध पेंशन योजना किस राज्य द्वारा शुरू की गई?
All the best for Result!!
South Indian Bank Clerk Exam Analysis, Review 2019: 26th July| In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1  South Indian Bank Clerk Exam Analysis, Review 2019: 26th July| In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *