Reasoning Questions for SBI CLERK MAINS 2019
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
छ: डब्बे एक के ऊपर एक के क्रम में रखे जाते हैं. सभी डब्बों को सभी बॉक्स अलग-अलग शहरों में पार्सल किए जाते हैं. प्रत्येक डब्बे में विभिन्न फल हैं.
डब्बा Q चेन्नई पार्सल किया जात है. वह डब्बा जिसे बैंगलोर पार्सल किया जा रहा है उसमें आम नहीं हैं. वह डब्बा जिसे वाराणसी पार्सल किया जा रहा है वह बंगलोर पार्सल किये जाने वाले डब्बे के ठीक ऊपर है. डब्बा T पुणे पार्सल किया जाता है और उसमे अमरुद रखे गए हैं. डब्बे Y और लीची के डब्बे के मध्य दो डब्बे रखे गए हैं. वह डब्बा जिसे चेन्नई पार्सल किया जा रहा है उसमें सेब नहीं है. डब्बा T न ही सबसे ऊपर न ही सबसे नीचे रखा गया है. डब्बा P, डब्बे U के ऊपर रखा गया है. डब्बा जिसे चेन्नई पार्सल किया जा रहा है वह उस डब्बे के ठीक ऊपर रखा गया है जिसमें लीची है. डब्बा S वाराणसी और बैंगलोर पार्सल नहीं किया जा रहा. डब्बा जिसे लखनऊ पार्सल किया जा रहा है उसमें संतरे हैं. डब्बा जिसमें सेब है उसे अमरुद के डब्बे के न ही ठीक ऊपर न ही ठीक नीचे रखा गया है. वह डब्बा जिसमें संतरे हैं वह लीची के डब्बे के ठीक ऊपर है. डब्बा S शीर्ष पर नहीं रखा गया है. डब्बे R और डब्बे U के मध्य दो डब्बे रखे गये हैं. डब्बा S लखनऊ पार्सल नहीं किया जाता है. वह डब्बा जिसे कोल्कता पार्सल किया जाता है उसे केले के डब्बे के नीचे रखा गया है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा डब्बा लखनऊ पार्सल किये जाने वाले डब्बे के ठीक ऊपर रखा गया है?
Q2. वह डब्बा जिसे चेन्नई पार्सल किया जाता है उसमें कौन सा फल है?
Q3. डब्बा P किस शहर को पार्सल किया जा रहा है?
Q4. डब्बे S के ऊपर कितने डब्बे रखे गये हैं?
Q5. निम्नलिखित में से किस डब्बे में केले रखे गए हैं?
Directions (6-8):नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन कथन दिए गये हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गये हैं. आपको दिए गये कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.
Q6. कथन: कुछ रॉक स्टोन हैं.
सभी स्टोन वुड हैं.
केवल कुछ मार्बल रॉक हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ रॉक वुड हैं.
II. कुछ वुड मार्बल हैं.
III. कोई मार्बल स्टोन नहीं है.
Q7. कथन: सभी माउंटेन हिल हैं.
केवल कुछ माउंटेन डेजर्ट हैं.
कोई बीच माउंटेन नहीं है
निष्कर्ष:
I. कुछ बीच के हिल होने की संभावना है.
II. सभी हिल के डेजर्ट होने की संभावना है.
III. कोई डेजर्ट हिल नहीं है.
Q8. कथन: कुछ सिल्वर गोल्ड हैं.
कुछ गोल्ड वायलेट हैं.
कोई मेटल गोल्ड नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कोई वायलेट मेटल नहीं है.
II. कुछ सिल्वर मेटल नहीं है.
III. कुछ वायलेट सिल्वर नहीं है.
Directions (9-10): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में एक कथन और दो मान्यताएं I और II दी गई हैं. एक मान्यता वह है जिसे माना जाता है. आपको दिये गए कथनों और मान्यताओं पर विचार करना है और निर्धारित करना है कि कथन में कौन सी मान्यता निहित है. उत्तर दीजिये
Q9. कथन: “पत्तियों को जलाने के बजाय, उन्हें खाद के गड्ढों में दफन कर दें, जिससे यह प्राकृतिक खाद में परिवर्तित हो जाता है, जिससे यह मिट्टी के लिए फायदेमंद हो जाता है.”- पर्यावरण विभाग द्वारा जनहित में जारी एक नोटिस
मान्यताएं:
I. जब भी पत्तियों को खुले में जलाया जाता है, तो हवा छोटे कण पदार्थ से लदी हो जाती है, जो वायु प्रदूषण को खतरनाक स्तर तक बढ़ा देती है, जिससे श्वसन से जुड़े गंभीर विकार और आंखों में संक्रमण हो जाता है.
II. जले हुए पत्तों की राख से प्राप्त होने वाले लाभ उतने नहीं हैं, जितना कि पत्तों की प्राकृतिक खाद से प्राप्त लाभ होते हैं.
Q10. कथन: “जॉर्जिया के एक आकर्षक कप अब हर सड़क के कोने पर आपका इंतजार कर रहे हैं. तो, कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं या आप कहां जाते हैं, जॉर्जिया जेंडर मशीन आपको रेगुलर, अद्रक, इलाची और मसाला में चाय के समान स्वच्छ, स्वादिष्ट कप सौंपेगी और यदि आप एक बदलाव की तलाश कर रहे हैं तो आप रेगुलर, मोचा और कैपेचीनो कॉफी ट्राई कर सकते हैं. एक घूंट आपको एहसास दिलाएगा कि हर दूसरा विकल्प एक समझौता क्यों है!” ____ एक विज्ञापन
मान्यताएं:
I. ज्यादातर लोगों को स्वाद में बदलाव के साथ स्वादिष्ट चाय या कॉफी की जरूरत होती है.
II. प्रत्येक व्यक्ति चाय या कॉफी का आदी है.
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
बिंदु G, बिंदु H के 9मी पूर्व में है जो बिंदु I के 18मी उत्तर में है. बिंदु A, बिंदु J के 10मी दक्षिण में है. बिंदु F, बिंदु G के 21मी दक्षिण में है. बिंदु C, बिंदु D के 4मी पश्चिम में है. बिंदु E, बिंदु F के 7मी पश्चिम में है. बिंदु C, बिंदु B के 5 मी दक्षिण में है और बिंदु D, बिंदु E के 6मी उत्तर में है. बिंदु B, बिंदु A के 4मी पूर्व में है.
Q11. बिंदु J और बिंदु D के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
Q12. बिंदु F के संदर्भ में बिंदु H की दिशा क्या है?
Q13. बिंदु I के संदर्भ में बिंदु D की न्यूनतम दूरी और दिशा क्या है?
Directions (14-15): नीचे दिए गए प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित हैं.
एक निश्चित कूट भाषा में:
“Action Fear Result” को - “12Z 36O 2L” लिखा जाता है
“Update Choice Think” को - “40M 6X 42G” लिखा जाता है
Q14. ‘Overcome’ का कूट क्या है?
Q15. ‘Reasoning’ का कूट क्या है?
You may also like to Read:
- Check the Study related Articles Here
- Study Notes for All Banking Exams 2018
- Bankers Adda Daily Questions for SBI PO, IBPS PO Clerk & Bank Exams