Latest Hindi Banking jobs   »   SBI CLERK Mains Reasoning Ability Quiz:...

SBI CLERK Mains Reasoning Ability Quiz: 4th July | IN HINDI

प्रिय उम्मीदवारों ,

SBI CLERK Mains Reasoning Ability Quiz: 4th July

Reasoning Questions for SBI CLERK MAINS 2019

रीज़निंग एबिलिटी एक कुटिल अनुभाग है। प्रत्येक उत्तीर्ण वर्ष के साथ, सभी संगठन उन प्रश्नों की जटिलता के स्तर को बढ़ा रहे हैं, जो किसी भी प्रारंभिक या मुख्य प्रश्न में पूछे जाते हैं। यह अंततः प्रश्न की संख्या को प्रभावित करता है जो आमतौर पर प्रयास कर सकता है। लेकिन यह सेक्शन तर्क पर आधारित है और नियमों को काफी अच्छी तरह से प्रैक्टिस किए जाने पर एकेड किया जा सकता है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने का एकमात्र तरीका समर्पण के साथ निरंतर अभ्यास करना है। इसलिए आपको फाइनल के लिए सर्वश्रेष्ठ टूल के साथ तैयारी करने के लिए, आज की रीज़निंग क्विज़ स्टडी प्लान पर आधारित है और ठीक उसी तरह के प्रश्नों के पैटर्न हैं जो SBI PO MAINS 2019 में पूछी जा सकती हैं। प्रैक्टिस करते रहिये। शुभकामनाएं.




Directions (1-5): दी गयी जानकारी का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 

आठ व्यक्ति आठ मंजिला इमारत में रहते हैं, जिसमें भूतल की संख्या 1 है और शीर्ष तल की संख्या 8 है। वे सभी अलग-अलग पेशे से संबंधित हैं और विभिन्न रंगों को पसंद करते हैं।
 A शिक्षक नहीं है और उसे पीला रंग पसंद है। H चौथे तल पर रहता है और वह एक वकील है। वकील और A के मध्य में तीन तल हैं। जो डॉक्टर है, वह H के नीचे रहता है, जो सफेद रंग पसंद करता है। जो शिक्षक या इंजीनियर हैं, वे या तो शीर्ष तल या भूतल पर रहते हैं। D उस तल के ठीक ऊपर रहता है जिस पर डॉक्टर रहता है। D जिसे काला रंग पसंद है, और वह जो एक पायलट है, उनके मध्य दो तल हैं। D और B तथा D और F, जो D से नीचे रहता है, के मध्य तलों की समान संख्या है। C, E के ठीक ऊपर रहता है। जो एक वैज्ञानिक है, वह उससे नीचे रहता है, जो एक वास्तुकार है, लेकिन वास्तुकार सातवें तल पर नहीं रहता है। नीला रंग पसंद करने वाला व्यक्ति पाँचवें तल से ऊपर रहता है। G एक बैंकर नहीं है। जो एक शिक्षक है वह बैंगनी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है। हरे रंग को पसंद करने वाला व्यक्ति, भूरे रंग को पसंद करने वाले व्यक्ति के ऊपर एक सम संख्या वाले तल पर रहता है। F को ग्रे रंग पसंद नहीं है। 



Q1. निम्न में से कौन सा व्यक्ति बैंकर है ?

जिसे ग्रे रंग पसंद है   
C
 जो  D से ठीक नीचे रहता है 
A
 इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI CLERK Mains Reasoning Ability Quiz: 4th July | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_4.1



Q2. वैज्ञानिक और A के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?

 दो  
  तीन 
कोई नहीं  
 एक 
 तीन से अधिक 
Solution:

SBI CLERK Mains Reasoning Ability Quiz: 4th July | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q3. निम्न में से पांचवें तल पर कौन रहता है? 

E
 जो व्यक्ति डॉक्टर है 
F
 जो वास्तुकार है  
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI CLERK Mains Reasoning Ability Quiz: 4th July | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q4. G के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?

  G और H के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं 
  G एक विषम संख्या वाले तल पर रहता है
 G एक डॉक्टर है 
G, भूरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है  
 दोनों (c) और (d)
Solution:

SBI CLERK Mains Reasoning Ability Quiz: 4th July | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q5. जो व्यक्ति पायलट है, वह किस तल पर रहता है ?

 इनमें से कोई नहीं 
Solution:

SBI CLERK Mains Reasoning Ability Quiz: 4th July | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Directions (6-10): दी गयी जानकारी का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दी गयी कूटभाषा में,  
‘Donate Service Space’ को  ‘E6 F21 G19’ लिखा जाता है,
‘Career Home Picture’ को ‘F11 G35 D20’ लिखा जाता है, 
‘Download Business Island’ को ‘F10 H35 H31’ लिखा जाता है,



Q6. निम्न में से ‘Notification’ के लिए क्या कूट है?

F20
J15
L58
K10
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

In the
given code, the first letter of the code represents the alphabet which has the
same rank in the alphabetical series as the number of alphabets in the word.
The number in the code represents the sum of the ranks of the vowels in the
alphabetical series.
SBI CLERK Mains Reasoning Ability Quiz: 4th July | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Q7. निम्न में से ‘Insurance’ के लिए क्या कूट है?

I36
K15
F26
G5
इनमें से कोई नहीं
Solution:

In the given code, the first letter of the code represents the alphabet which has the same rank in the alphabetical series as the number of alphabets in the word. The number in the code represents the sum of the ranks of the vowels in the alphabetical series.SBI CLERK Mains Reasoning Ability Quiz: 4th July | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Q8. निम्न में से ‘Supreme Aspirant’ के लिए क्या कूट है?

L23 F7
K15 G31
H11 D17
G31 H11
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

In the given code, the first letter of the code represents the alphabet which has the same rank in the alphabetical series as the number of alphabets in the word. The number in the code represents the sum of the ranks of the vowels in the alphabetical series.SBI CLERK Mains Reasoning Ability Quiz: 4th July | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Q9. निम्न में से ‘Vocabulary’ के लिए क्या कूट है?

J38
F16
D16
H9
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

In the given code, the first letter of the code represents the alphabet which has the same rank in the alphabetical series as the number of alphabets in the word. The number in the code represents the sum of the ranks of the vowels in the alphabetical series.SBI CLERK Mains Reasoning Ability Quiz: 4th July | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Q10. निम्न में से ‘Welcome’ के लिए क्या कूट है?

A16
G25
H19
K20
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

In the given code, the first letter of the code represents the alphabet which has the same rank in the alphabetical series as the number of alphabets in the word. The number in the code represents the sum of the ranks of the vowels in the alphabetical series.SBI CLERK Mains Reasoning Ability Quiz: 4th July | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Directions (11-13):  दिए गये प्रश्नों में, प्रतीकों #, &, @, * , $, % और © को नीचे उदाहरण में दिए गये अर्थों के रूप में प्रयुक्त किया गया है.  दी गयी जानकारी का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:


A@B- A , B की सन्तान है  
A©B- A, B का अभिभावक है 
A%B- A , B का ससुर है 
A&B- A ,B का ब्रदर इन लॉ है 
A$B- A , B का भाई है 
A*B- A , B की पत्नी है 
A#B- A , B की सिस्टर इन लॉ है 




Q11. यदि P@R%S$Q*U©T है, तो S, T से किस प्रकार सम्बंधित है ?

 भाई 
 आंटी  
 अंकल
 बहन  
 इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI CLERK Mains Reasoning Ability Quiz: 4th July | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_14.1



Q12. यदि G*J$K©Y@V$C है, तो G, V से किस प्रकार सम्बंधित है ?

 बहन
 माता   
 सिस्टर इन ला 
 भाई 
 इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI CLERK Mains Reasoning Ability Quiz: 4th July | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_15.1

Q13. यदि E#D*G©L$K हो, तो E, K से किस प्रकार सम्बंधित है ?

 आंटी 
 अंकल  
  भतीजा 
 माता  
 निर्धारित नहीं किया जा सकता
Solution:
SBI CLERK Mains Reasoning Ability Quiz: 4th July | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_16.1

Directions (14-15): निम्नलिखित दिए गए प्रश्नों में एक कथन के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। दोनों निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और सामान्यतः ज्ञात तथ्यों की उपेक्षा करते हुए निर्णय करें कि दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों का अनुसरण करता है: 


Q14. कथन: सम्मेलन में केवल अच्छे गायकों को आमंत्रित किया जाता है। मीठी आवाज के बिना कोई भी अच्छा गायक नहीं है।
निष्कर्ष: I. सम्मेलन में सभी आमंत्रित गायकों की मधुर आवाज है।

II. जिन गायकों की मधुर आवाज नहीं है, उन्हें सम्मेलन में आमंत्रित नहीं किया जाता है।

 यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
 यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
  यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
 यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Solution:

The
statement asserts that a good singer always has a sweet voice and only good
singers are invited in the conference. This implies that all those invited in
the conference have sweet voice and those who do not have sweet voice are not
invited. So, both I and II follow.

Q15. कथन: कोई भी देश इन दिनों बिल्कुल आत्म-निर्भर नहीं है।


निष्कर्ष: I. किसी देश की आवश्यकता के लिए उत्पादन और विकास करना असंभव है।
II. सामान्य तौर पर देशवासी आलसी हो गए हैं।

 यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
 यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
 यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
 यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Solution:

Clearly,
only I provides a suitable explanation to the given statement. So, only I
follows.

               




You may also like to Read:


SBI CLERK Mains Reasoning Ability Quiz: 4th July | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_17.1   SBI CLERK Mains Reasoning Ability Quiz: 4th July | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_18.1


Print Friendly and PDF

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *