Reasoning Questions for IBPS RRB 2019
रीज़निंग एबिलिटी एक जटिल अनुभाग है। प्रत्येक उत्तीर्ण वर्ष के साथ, सभी संगठन उन प्रश्नों की जटिलता के स्तर को बढ़ा रहे हैं, जो किसी भी प्रारंभिक या मुख्य प्रश्न में पूछे जाते हैं। यह अंततः प्रश्न की संख्या को प्रभावित करता है जो आमतौर पर प्रयास कर सकता है। लेकिन यह सेक्शन तर्क पर आधारित है और नियमों को काफी अच्छी तरह से प्रैक्टिस किए जाने पर एकेड किया जा सकता है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने का एकमात्र तरीका समर्पण के साथ निरंतर अभ्यास करना है। इसलिए आपको फाइनल के लिए सर्वश्रेष्ठ टूल के साथ तैयारी करने के लिए, आज की रीज़निंग क्विज़ स्टडी प्लान पर आधारित है और ठीक उसी तरह के प्रश्नों के पैटर्न हैं जो IBPS RRB 2019 में पूछी जा सकती हैं। प्रैक्टिस करते रहिये। शुभकामनाएं!!
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G समान वर्ष के विभिन्न महीनों अर्थात जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून और जुलाई में सात दिन की छुट्टी पर जाते हैं. आवश्यक नहीं की दी गई जानकारी इसी क्रम में हो.
C उस महीने में जाता है जिसमें विषम संख्या में दिन होते हैं. F, C के महीने के ठीक बाद वाले महीने में जाता है. G और C के मध्य तीन व्यक्ति जाते हैं. B उस महीने में जाता है जिसमें सम संख्या में दिन हैं लेकिन फ़रवरी में नहीं. D और E जो उस महीने में छुट्टी पर नहीं जाता जिसमें सम संख्या में दिन हैं उनके मध्य दो व्यक्ति जाते हैं. E फ़रवरी में नहीं जाता है. A, D के बाद नहीं जाता है.
Q1. A निम्नलिखित में से किस महीने में जाता है?
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति मई में जाता है?
Q3.F और D के मध्य कितने व्यक्ति जाते हैं?
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, दिए गये विकल्पों में से उसका चयन कीजिये जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
Q5. F निम्नलिखित में से किस महीने में जाता है?
Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
रवि बिंदु R से अपनी यात्रा शुरू करता है और दक्षिण दिशा की ओर 5मी चलता है और बिंदु T पर पहुचता है. वह बाएं मुड़ता है और बिंदु Q पर पहुचने के लिए 10मी चलता है. बिंदु Q से, वह दायें मुड़ता है और बिंदु Y पहुचने के लिए वह 8मी चलता है. बिंदु Y से वह दायें मुड़ता है और बिंदु Z पर पहुचने के लिए वह 5मी चलता है.बिंदु Z से वह उत्तर दिशा की ओर चलना शुरू करता है और बिंदु X पर पहुचने के लिए वह 11मी चलता है.
Q6. बिंदु T के संदर्भ में बिंदु Y किस दिशा में है?
Q7. X और Q के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
Q8. यदि बिंदु D, बिंदु R के 4मी पश्चिम में है तो बिंदु Z के संदर्भ में बिंदु D किस दिशा में है?
Q9. यदि दिया गया समीकरण T≥C>H≥Q<Y=G≥U≥ P=W>A निश्चित रूप से सत्य है तो निम्नलिखित में से कौन सा निश्चित रूप से सत्य है?
Q10. यदि शब्द ‘Conference’ के सभी वर्णों को बाएं से दायें वर्ण क्रम के अनुसार व्यवस्थित किया जाए तो कितने वर्णों के स्थान में कोई परिवर्तन नहीं आएगा?
Obtained word- CCEEEFNNOR
Q11. गोपाल एक पंक्ति के बाएं से 20वें और गीतांश समान पंक्ति में दायें से 25वें स्थान पर है. यदि वे अपना स्थान आपस में बदल लेते हैं तो गीतांश दायें छोर से 14वें स्थान पर आ जाता है. पंक्ति में कुल व्यक्तियों की संख्या ज्ञात कीजिये?
Directions (12-14): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
छ: रस्सियों, A, B, C, D, E और F, में से प्रत्येक की लंबाई अलग है. D की लंबाई E से अधिक और B से कम है. A की लंबाई C से अधिक और B से कम है. F की लंबाई B से अधिक है. C की लम्बाई D से अधिक है. दूसरी सबसे लंबी रस्सी की लंबाई 16मी है और तीसरी सबसे छोटी राशि की लंबाई 9मी है. D की लंबाई 7मी है.
Q12. निम्नलिखित में से कौन सी रस्सी तीसरी सबसे लंबी रस्सी है?
F>B(16m)>A>C(9m)>D(7m)>E
Q13. E और B की लंबाई का योग क्या होगा?
F>B(16m)>A>C(9m)>D(7m)>E
Q14. F से कितनी रस्सियाँ लंबी है?
F>B(16m)>A>C(9m)>D(7m)>E
Q15. यदि ‘white black yellow’ को ‘mk bl po’ के रूप में कूटित किया जाता है और ‘Orange black white’ को ‘mk po gn’ के रूप में कूटित किया जाता है तो निम्नलिखित में से कौन सा ‘Black’ का कूट है?
You may also like to Read:
- Check the Study related Articles Here
- Study Notes for All Banking Exams 2018
- Bankers Adda Daily Questions for SBI PO, IBPS PO Clerk & Bank Exam