Reasoning Questions for IBPS RRB 2019
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
छ: डब्बे H, J, L, O, R और U को एक स्टैक में एक के ऊपर एक के क्रम में रखा जाता है. प्रत्येक डब्बे का भार अलग है अर्थात 16कि.ग्रा, 5कि.ग्रा, 43कि.ग्रा, 49कि.ग्रा, 12कि.ग्रा और 38कि.ग्रा. आवश्यक नहीं की दी गई जानकारी इसी क्रम में हों.
डब्बे L का भार एक अभाज्य संख्या है. एक डब्बा L और O के मध्य रखा है और O का भार 38कि.ग्रा है. डब्बा O, डब्बे L के ऊपर रखा गया है. वह डब्बा जिसका भार एक सटीक वर्ग है उसे डब्बे O के ठीक ऊपर रखा गया है. दो डब्बों को डब्बे H और डब्बे R के मध्य रखा गया है जिसे O के ऊपर नहीं रखा गया है. डब्बा R, डब्बे L के ठीक नीचे या ठीक ऊपर नहीं है. एक डब्बे को 16कि.ग्रा और 49कि.ग्रा भार वाले डब्बे के मध्य रखा गया है. डब्बे R का भार एक सटीक वर्ग नहीं है. 16कि.ग्रा और 43कि.ग्रा के भार वाले डब्बे के मध्य एक डब्बा रखा गया है. डब्बा J, डब्बे U के ऊपर रखा गया है जिसे डब्बे H के ऊपर नहीं रखा गया है. डब्बे H का भार 38कि.ग्रा से अधिक नहीं है.
Q1. निम्नलिखित में से किस डब्बा का भार 49कि.ग्रा है?
Q2. डब्बे U के ऊपर कितने डब्बे रखे गए हैं?
Q3. निम्नलिखित में से किस डब्बे का भार 5कि.ग्रा है?
Q4. डब्बे H से कितने डब्बे भारी है?
Q5. डब्बे U और डब्बे H के ठीक ऊपर रखे गए डब्बे के मध्य कितना अंतर है?
Directions (6-8):निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक परिवार में तीन पीढ़ियों में सात सदस्य हैं. इस परिवार में तीन पुरुष सदस्य हैं. K की दो संतानें हैं. A, B का पिता है. K, D की दादी है. B, M की सिस्टर इन लॉ है. C, F का पिता है. C, A का सन इन लॉ है. F, K का पोता है. M, D की आंटी है.
Q6. K की डॉटर इन लॉ कौन है?
Q7. C, D से किस प्रकार संबंधित है?
Q8. D, M से किस प्रकार संबंधित है?
Q9.शब्द ‘HUSBAND’ में वर्णों के ऐसे कितने जोड़ें हैं, जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?
Q10. एक कक्षा में मोनिका शीर्ष से 27वें और नीचे से 54वें स्थान पर है. कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में:
‘Profit Chart Strong’ को ‘rt gn if’ लिखा जाता है,
‘Boat Profit Cost’ को ‘if ot so’ लिखा जाता है
‘Strong Chart Profit’ को ‘gn rt if’ लिखा जाता है.
Q11. दी गई कूट भाषा में ‘Chart’ का कूट क्या है?
Q12. यदि ‘Boat’ को ‘so’के रूप में कूटित किया जाता है. तो दी गई कूट भाषा में ‘article cost’ का कूट क्या होगा?
Q13. दी गई कूट भाषा में ‘Profit’ का कूट क्या होगा?
Q14. दी गई कूट भाषा में ‘Strong’ का कूट क्या है?
Q15. दी गई कूट भाषा में ‘Loss Chart cost’ का कूट क्या होगा?