Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता...

IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 17 जुलाई

प्रिय उम्मीदवारों,

IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Reasoning Questions for IBPS RRB 2019

रीज़निंग एबिलिटी एक जटिल अनुभाग है। प्रत्येक उत्तीर्ण वर्ष के साथ, सभी संगठन उन प्रश्नों की जटिलता के स्तर को बढ़ा रहे हैं, जो किसी भी प्रारंभिक या मुख्य प्रश्न में पूछे जाते हैं। यह अंततः प्रश्न की संख्या को प्रभावित करता है जो आमतौर पर प्रयास कर सकता है। लेकिन यह सेक्शन तर्क पर आधारित है और नियमों को काफी अच्छी तरह से प्रैक्टिस किए जाने पर एकेड किया जा सकता है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने का एकमात्र तरीका समर्पण के साथ निरंतर अभ्यास करना है। इसलिए आपको फाइनल के लिए सर्वश्रेष्ठ टूल के साथ तैयारी करने के लिए, आज की रीज़निंग क्विज़ स्टडी प्लान पर आधारित है और ठीक उसी तरह के प्रश्नों के पैटर्न हैं जो IBPS RRB 2019 में पूछी जा सकती हैं। प्रैक्टिस करते रहिये। शुभकामनाएं!!




Directions (1-5):निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
छ: व्यक्तियों N,R, T, K, X और P में से प्रत्येक की आयु विभिन्न है.  P की आयु एक सम संख्या नहीं है. N की आयु केवल X और P से अधिक है.  K की आयु केवल एक व्यक्ति से कम है. R की आयु 65 वर्ष है और T की आयु 49 वर्ष है.  सबसे छोटे व्यक्ति की आयु 26 वर्ष है.   


Q1.  निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति सबसे छोटा है?

X
P
K
T
R
Solution:

IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q2. K की संभावित आयु क्या है?

66yr
60yr
49yr
45yr
इनमें से कोई नहीं
Solution:

IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q3. यदि N की आयु 37 वर्ष है तो P की आयु क्या होगी?

36
38
31
26
निर्धारित नहीं किया जा सकता
Solution:

IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q4. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति की आयु X से अधिक और K से कम है?

N
T
P
दोनों (b) या (c)
इनमें से कोई नहीं
Solution:

IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति तीसरा सबसे छोटा व्यक्ति है?

T
R
P
N
या तो (c) या (d)
Solution:

IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Q6. नीचे दिए गये प्रश्न में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?


GH1 IK2 LO3 PT4 ?

UZ5
VZ5
UX5
VX5
इनमें से कोई नहीं

Q7. यदि शब्द OPPORTUNITY के सभी वर्णों को वर्ण क्रम के अनुसार बाएं से दायीं ओर इस प्रकार व्यवस्थित किया जाए जिस से स्वरों को पहले और व्यंजनों को बाद में व्यवस्थित किया जाए तो इस व्यवस्था के बाद I और R के मध्य कितने वर्ण होंगे?

कोई नहीं
दो
पांच से अधिक
पांच
चार
Solution:

Original Word: OPPORTUNITY

Obtained Word: IOOUNPPRTTY

Q8.शब्द ‘PERFORMANCE’ में वर्णों के ऐसे कितने समूह से जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?

तीन से अधिक
चार
एक
तीन
कोई नहीं
Solution:

IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Q9.यदि संख्या 6793845132 में, पहले छ: अंकों में से 2 घटाया जाता है और शेष अंकों में 3 जोड़ा जाता है, तो निर्मित संख्या में कितने अंकों की पुनरावर्ती होगी?

दो
कोई नहीं
एक
चार
तीन
Solution:

IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Q10. शब्द Population के पहले, तीसरे, सातवें और आठवें वर्ण से निर्मित चार वर्णों के अर्थपूर्ण शब्द के बाएं से तीसरा वर्ण कौन सा है? यदि एक से अधिक वर्ण बनाये जा सकते हैं तो X को अपने उत्तर के रूप में चुनिए और यदि कोई अर्थपूर्ण शब्द नहीं बनाया जा सकता तो Z को अपने उत्तर के रूप में चुनिए.

T
X
Z
P
I

Q11. एक पंक्ति में रणवीर बाएं छोर से 18वां है और दीपिका दायें छोर से 15वें स्थान पर है. यदि वे अपने स्थान आपस में बदल लेते हैं तो दीपिका दायें छोर से 9वें स्थान पर पहुच जाती है. पंक्ति में कुल व्यक्तयों की संख्या ज्ञात कीजिये?

27
30
28
31
इनमें से कोई नहीं
Solution:

Total number of persons in the row=(18+9-1)=26

Q12.डेनियल शीर्ष से 15वें और ताल से 37वें स्थान पर है. कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं?

51
50
52
49
48
Solution:

Number of students in the class= 15+37-1=51

Q13. 49 छात्रों की एक पंक्ति में शारुख बाएं छोर से 20वें और समान पंक्ति में काजोल दायें छोर से 18वें स्थान पर है. पंक्ति में उनके मध्य कितने व्यक्ति हैं?

13
11
10
15
12
Solution:

Sharukh position from right end =(49+1-20)=30

Students between them=(30-18-1)=11

Q14. अंकित एक परीक्षा में उत्तीर्ण लड़कों में नीचे से 23वें और शीर्ष से 19वें स्थान पर है. पांच लड़कों ने परीक्सः में भाग नहीं लिया और 27 इस परीक्षा में असफल हो गए. कक्षा में लड़कों की संख्या ज्ञात कीजिये?

60
74
73
70
69
Solution:

Number of boys who passed = (23 + 19 - 1) = 41

∴ Total number of boys in the class = (41 + 5 + 27) = 73

Q15.  G, H, I, J और K, में से प्रत्येक का भार अलग है, J, G से भारी है जो केवल दो व्यक्तयों से हल्का है. H, K से भारी है और I से हल्का है. उनमें से कौन सबसे भारी है?

I
J
G
K
निर्धारित नहीं किया जा सकता
Solution:

I/J> J/I > G > H > K

               



You may also like to Read:

IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_11.1  IBPS RRB 2019 Prelims तार्किक क्षमता प्रश्नावली : PO/Clerk | 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_12.1  


Print Friendly and PDF