Reasoning Questions for SBI PO MAINS 2019
रीज़निंग एबिलिटी एक कुटिल अनुभाग है। प्रत्येक उत्तीर्ण वर्ष के साथ, सभी संगठन उन प्रश्नों की जटिलता के स्तर को बढ़ा रहे हैं, जो किसी भी प्रारंभिक या मुख्य प्रश्न में पूछे जाते हैं। यह अंततः प्रश्न की संख्या को प्रभावित करता है जो आमतौर पर प्रयास कर सकता है। लेकिन यह अनुभाग तर्क पर आधारित है और नियमों को काफी अच्छी तरह से प्रैक्टिस किए जाने पर अच्छा किया जा सकता है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने का एकमात्र तरीका समर्पण के साथ निरंतर अभ्यास करना है। इसलिए आपको फाइनल के लिए सर्वश्रेष्ठ टूल के साथ तैयार करने के लिए, यहाँ आज की रीज़निंग क्विज़ स्टडी प्लान पर आधारित है और ठीक उसी तरह के प्रश्नों के पैटर्न हैं जो SBI PO MAINS 2019 में पूछे जाने वाले हैं। प्रैक्टिस करते रहें। शुभकामनाएँ
Directions (1-5): सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
छह फ़िल्में दंगल, नूर, सचिन, ट्यूबलाइट, हाफ गर्लफ्रेंड और सीक्रेट सुपरस्टार एक ही वर्ष में जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून और जुलाई में रिलीज होती हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि क्रम समान हो। छह सदस्य- A, B, C, D, E और F को यह फ़िल्में देखनी हैं। एक निश्चित महीने में कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं होती है। इस महीने को बिना फिल्म वाला माह कहा जाता है। न तो जुलाई और न ही जनवरी बिना फिल्म वाला महीना है।
* सभी छह फ़िल्में एक ही वर्ष में अलग-अलग महीनों में 25 से 31 तारीख तक अलग- अलग दिन रिलीज़ होती हैं।
* दंगल फिल्म उस महीने के ठीक बाद वाले महीने में रिलीज नहीं होती है जिसमें ट्यूबलाइट रिलीज होती है, लेकिन उस महीने के बाद वाले किसी महीने में रिलीज होती है जिसमें ट्यूबलाइट रिलीज़ होती है।
* नूर फिल्म उस महीने में रिलीज़ होती है जो उस महीने के ठीक पहले है जिसमें सीक्रेट सुपरस्टार रिलीज़ होती है।
* नूर फिल्म D के पिता द्वारा जुलाई से पहले किसी महीने में देखी जाती है। सचिन फिल्म 26 तारीख को रिलीज़ होती है और हाफ गर्लफ्रेंड 31 तारीख को रिलीज़ होती है।
* E का दादा B का भाई है। A के दो पुत्र है।
* फ़िल्में इस प्रकार रिलीज़ होती हैं, कि तीन फ़िल्में लगातार रिलीज़ होती हैं अर्थात तीन फिल्मों के मध्य महीने का अंतराल नहीं था। बिना फिल्म वाला महीना भी इन महीनों के मध्य नहीं आता है, लेकिन बिना फिल्म वाला महीना इन तीन महीनों के समूह से या तो ठीक पहले या ठीक बाद में आता है।
* D का पिता E के पिता का भाई है।
* 30 तारीख को C द्वारा फिल्म देखी गई, जो D का अंकल है।
* B द्वारा उस महीने में फिल्म देखी जाती है, जो उस महीने के ठीक पहले है जिसमें A द्वारा फिल्म देखी जाती है।
* मार्च में E के कजिन द्वारा फिल्म देखी जाती है और D दंगल फिल्म देखने का निर्णय लेता है।
छह फ़िल्में दंगल, नूर, सचिन, ट्यूबलाइट, हाफ गर्लफ्रेंड और सीक्रेट सुपरस्टार एक ही वर्ष में जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून और जुलाई में रिलीज होती हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि क्रम समान हो। छह सदस्य- A, B, C, D, E और F को यह फ़िल्में देखनी हैं। एक निश्चित महीने में कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं होती है। इस महीने को बिना फिल्म वाला माह कहा जाता है। न तो जुलाई और न ही जनवरी बिना फिल्म वाला महीना है।
* सभी छह फ़िल्में एक ही वर्ष में अलग-अलग महीनों में 25 से 31 तारीख तक अलग- अलग दिन रिलीज़ होती हैं।
* दंगल फिल्म उस महीने के ठीक बाद वाले महीने में रिलीज नहीं होती है जिसमें ट्यूबलाइट रिलीज होती है, लेकिन उस महीने के बाद वाले किसी महीने में रिलीज होती है जिसमें ट्यूबलाइट रिलीज़ होती है।
* नूर फिल्म उस महीने में रिलीज़ होती है जो उस महीने के ठीक पहले है जिसमें सीक्रेट सुपरस्टार रिलीज़ होती है।
* नूर फिल्म D के पिता द्वारा जुलाई से पहले किसी महीने में देखी जाती है। सचिन फिल्म 26 तारीख को रिलीज़ होती है और हाफ गर्लफ्रेंड 31 तारीख को रिलीज़ होती है।
* E का दादा B का भाई है। A के दो पुत्र है।
* फ़िल्में इस प्रकार रिलीज़ होती हैं, कि तीन फ़िल्में लगातार रिलीज़ होती हैं अर्थात तीन फिल्मों के मध्य महीने का अंतराल नहीं था। बिना फिल्म वाला महीना भी इन महीनों के मध्य नहीं आता है, लेकिन बिना फिल्म वाला महीना इन तीन महीनों के समूह से या तो ठीक पहले या ठीक बाद में आता है।
* D का पिता E के पिता का भाई है।
* 30 तारीख को C द्वारा फिल्म देखी गई, जो D का अंकल है।
* B द्वारा उस महीने में फिल्म देखी जाती है, जो उस महीने के ठीक पहले है जिसमें A द्वारा फिल्म देखी जाती है।
* मार्च में E के कजिन द्वारा फिल्म देखी जाती है और D दंगल फिल्म देखने का निर्णय लेता है।
Q1. निम्न में से किस महीने में E द्वारा फिल्म देखी जाती है?
जनवरी
मार्च
जून
जुलाई
अप्रैल
Q2. निम्न में से दिया गया कौन सा कथन सत्य है?
दंगल फिल्म सचिन फिल्म के बाद रिलीज़ की जाती है
सचिन फिल्म ट्यूबलाइट फिल्म से पहले रिलीज़ होती है
तीसरी फिल्म किसी महीने में 28 तारीख को रिलीज होती है
दंगल फिल्म मई में रिलीज़ होती है
इनमें से कोई नहीं
Q3. A, F से किस प्रकार सम्बन्धित है?
पिता
पुत्र
मामा
चाचा
भाई
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित प्रकार से समान हैं और इसलिए एक समूह का निर्माण करते हैं। निम्न में से कौन सा उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
ट्यूबलाइट
सचिन
दंगल
नूर
इनमे से कोई नहीं
Q5. यदि सभी मित्रों को जनवरी से जुलाई तक वर्णक्रमानुसार व्यवस्थित किया जाता है, तो 29 तारीख को रिलीज़ होने वाली फिल्म किस व्यक्ति द्वारा देखी जाती है?
A
D
B
C
F
Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित कूट भाषा में,
“Historian had found” को ‘4L 1V 2V’ के रूप में लिखा जाता है।
“Dancing girl idol from” को ‘2S 1N 2N 1M’ के रूप में लिखा जाता है।
“Which Proves that art” को ‘1R 2G 1F 1F’ के रूप में लिखा जाता है।
“The civilization was rediscovered” को ‘1U 6L 1G 5V’ के रूप में लिखा जाता है।
एक निश्चित कूट भाषा में,
“Historian had found” को ‘4L 1V 2V’ के रूप में लिखा जाता है।
“Dancing girl idol from” को ‘2S 1N 2N 1M’ के रूप में लिखा जाता है।
“Which Proves that art” को ‘1R 2G 1F 1F’ के रूप में लिखा जाता है।
“The civilization was rediscovered” को ‘1U 6L 1G 5V’ के रूप में लिखा जाता है।
Q6. निम्न में से ‘Develop’ के लिए कौन सा कूट है?
3K
2K
3L
3J
2J
Solution:
Logic:- Number represent total number of vowel in the word. And letter represent the one letter before the opposite letter of the last letter in the word.
For eg. Had= 1V= 1(total number of vowel in the word). V(one letter before the opposite of the last letter)
Q7. कूट ‘1V 4G 1G 1F’ से दर्शाया जा सकता है:
is bright shows the
the dedication hard bright
hard requires is bright
is shows hard study
study dedication requires
Solution:
Logic:- Number represent total number of vowel in the word. And letter represent the one letter before the opposite letter of the last letter in the word.
For eg. Had= 1V= 1(total number of vowel in the word). V(one letter before the opposite of the last letter)
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा ‘requires dedication some the bright’ को दर्शाता है?
4G 5L 2U 1U 1F
4L 3G 1U 1V 6K
5K 2V 1V 1V 3F
5G 6T 2V 2U 1F
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Logic:- Number represent total number of vowel in the word. And letter represent the one letter before the opposite letter of the last letter in the word.
For eg. Had= 1V= 1(total number of vowel in the word). V(one letter before the opposite of the last letter)
Q9. निम्न में से कौन सा ‘Rhythm’ के लिए कूट है?
0M
1M
2M
3M
निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q10. निम्न में से कौन सा ‘issues’ के लिए कूट है?
3H
3G
4G
3S
निर्धारित नहीं किया जा सकता
Directions (11-13): ये प्रश्न नीचे दी गई जानकारी पर आधारित हैं:
आठ व्यक्ति A से H तक इस प्रकार खड़े हैं कि C, B से पश्चिम की ओर 20 मी दूरी पर है, B, A के सन्दर्भ में 30 मी दक्षिण की ओर है। A, E के सन्दर्भ में 40 मी पश्चिम की ओर है। D, E के सन्दर्भ में 50 मी दक्षिण की ओर है। F, G से उत्तर की ओर 15 मी की दूरी पर है। H, G के सन्दर्भ में 20 मी पूर्व की ओर है। F, D के सन्दर्भ में 40 मी पश्चिम की ओर है।
आठ व्यक्ति A से H तक इस प्रकार खड़े हैं कि C, B से पश्चिम की ओर 20 मी दूरी पर है, B, A के सन्दर्भ में 30 मी दक्षिण की ओर है। A, E के सन्दर्भ में 40 मी पश्चिम की ओर है। D, E के सन्दर्भ में 50 मी दक्षिण की ओर है। F, G से उत्तर की ओर 15 मी की दूरी पर है। H, G के सन्दर्भ में 20 मी पूर्व की ओर है। F, D के सन्दर्भ में 40 मी पश्चिम की ओर है।
Q11. F के संदर्भ में B निम्न में से किस दिशा में खड़ा है?
उत्तर-पश्चिम
उत्तर
उत्तर-पूर्व
निर्धारित नहीं किया जा सकता
इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि एक और व्यक्ति I, D के सन्दर्भ में दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर खड़ा है, तो I के संदर्भ में H किस दिशा में खड़ा है?
दक्षिण-पश्चिम
उत्तर-पूर्व
उत्तर-पश्चिम
निर्धारित नहीं किया जा सकता
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Q13. H के संदर्भ में C किस दिशा में है?
उत्तर-पश्चिम
उत्तर
पश्चिम
निर्धारित नहीं किया जा सकता
इनमें से कोई नहीं
Directions (14- 15): इस प्रश्न में, विभिन्न तत्वों के मध्य संबंधों को कथनों में दर्शाया गया है। कथन के बाद निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों पर आधारित निष्कर्षों का अध्ययन कीजिए और उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए।
Q14. कथन : M>A≥B=Q≤P<J≤Y; Z≥A>X
निष्कर्ष : I. B<Y II. X≥J
Q14. कथन : M>A≥B=Q≤P<J≤Y; Z≥A>X
निष्कर्ष : I. B<Y II. X≥J
केवल निष्कर्ष I सत्य है।
न तो निष्कर्ष I न II सत्य है।
केवल निष्कर्ष II सत्य है। .
निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों सत्य हैं।
या तो निष्कर्ष I अथवा निष्कर्ष II सत्य है।
Solution:
I. B=Q≤P<J≤Y(TRUE)
II.
X<A≥B=Q≤P<J(FALSE)
X<A≥B=Q≤P<J(FALSE)
Q15. कथन : M>A≥B=Q≤P<J≤Y; Z≥A>X
निष्कर्ष : I. Z=Q II. Z>Q
केवल निष्कर्ष I सत्य है।
न तो निष्कर्ष I न II सत्य है।
केवल निष्कर्ष II सत्य है।
निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों सत्य हैं।
या तो निष्कर्ष I अथवा निष्कर्ष II सत्य है।
Solution:
I. Z≥A≥B=Q(FALSE)
II. Z≥A≥B=Q(FALSE)
You may also like to Read:
- Check the Study related Articles Here
- Study Notes for All Banking Exams 2018
- Bankers Adda Daily Questions for SBI PO, IBPS PO Clerk & Bank Exams