Quantitative Aptitude Quiz For SBI Clerk
Directions (1- 5): निम्नलिखित तालिका एक सप्ताह के पांच विभिन्न दिनों पर चार व्यक्तियों अर्थात A, B, C और D द्वारा लगाये गए पौधों की संख्या को दर्शाती है. दी गई तालिका को ध्यानपूर्वक पढ़िए और संबंधित प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
Q1. मंगलवार और वीरवार को एकसाथ A द्वारा लगाये गए पौधों की संख्या बुधवार और शुक्रवार को एकसाथ A द्वारा लगाये गए पौधों की संख्या के कितने प्रतिशत है?
Q2. सभी दिनों में सबसे अधिक पौधें किस व्यक्ति ने लगाये हैं?
Q3. सभी दिनों में B द्वारा लगाये गए पौधों की औसत संख्या क्या है?
Q4. B और C द्वारा सभी दिनों में लगाये गए कुल पौधों में कितना अंतर है?
Q5. C द्वारा मंगलवार और वीरवार को एकसाथ लगाये गए पौधों की संख्या का D द्वारा बुधवार और शुक्रवार को एकसाथ लगाये गए पौधों की संख्या से कितना अनुपात है?
Q6. रवि एक कार्य का टी चौथाई 6 दिन में पूरा कर सकता है. राघव रवि की तुलना में 75% कुशल है. एकसाथ कार्य करते हुए दोनों उस कार्य को कितने दिन में पूरा करेंगे?
Q7. A और B की कुशलता का अनुपात 3: 5 है और B और C की कुशलता का अनुपात 2:3 है. यदि A एक कार्य को 15 दिन में पूरा करता है तो एकसाथ कार्य करते हुए उन सभी को उस कार्य को पूरा करने में कितना समय लगेगा? (लगभग.)
Q8. एक टंकी को A और B दो नालों द्वारा क्रमश: 240 मिनट और 360 मिनट में भरा जा सकता है. एक अन्य तीसरा निकासी नल दोनों A और B नालों की कुल कुशलता के 80% कुशलता के साथ भरी हुई टंकी को कितने समय में खाली कर सकता है?
Q9. दो पानी भरने वाले पाइप एक 2400 की क्षमता वाले टैंक को 40 लीटर/मिनट और 50 लीटर/मिनट की दर से भर सकते हैं. एकसाथ कार्य करते हुए वे इस टैंक को कितने समय में भर सकते हैं?
Q10. X और Y एक कार्य को क्रमश: 21 दिन और 28 दिन में पूरा कर सकते हैं. Z की सहायता से वे कार्य को 6 दिन में पूरा करते हैं अकेले कार्य करते हुए Z इस कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकता है?
Directions (11 -15): दो समीकरण I और II नीचे दिए गए हैं. आपको इन समीकरणों को हल करना है और उत्तर दीजिये
You May also like to Read: