Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Exam Analysis Prelims 2019...

SBI Clerk Exam Analysis Prelims 2019 for 23rd June | Shift 2 Review | in Hindi


SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2019 की दूसरी शिफ्ट समाप्त हो गई है. कई उम्मीदवारों ने देश के प्रतिष्ठित बैंकों में से एक में नौकरी हासिल करने की पूरी कोशिश की. प्रतियोगिता 8000+ रिक्तियों के लिए परीक्षा दे रहे. इच्छुक बैंकरों को बैंकिंग क्षेत्र में वर्तमान परीक्षा रुझानों का सार पाने के लिए सभी एसबीआई क्लर्क 2019 प्रारंभिक परीक्षा विश्लेषण से गुजरना चाहिए. यहां पूरा विश्लेषण दिया गया है. इस शिफ्ट में परीक्षा का समग्र पैटर्न आसान-मध्यम  स्तर था.

SBI Clerk Exam Analysis 2019: Section-wise Analysis:

Subject Good Attempt Time
English Language 20-24 20
Reasoning Ability 28-31 20
Numerical Ability 25-28 20
Total 72-80 60

Numerical Ability (Easy-Moderate)

अधिकांश उम्मीदवारों ने संख्यात्मक अभियोग्यता अनुभाग को थोड़ा आसान-मध्यम स्तर का पाया. डेटा इंटरप्रिटेशन प्रश्नों का 1 सेट था जोकि टेबुलर DI थी. इसके अलावा, अंकगणित शब्द समस्याओं से 10 प्रश्न थे. एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स 2019 संख्यात्मक अभियोग्यता अनुभाग के विस्तृत विश्लेषण के लिए नीचे दी गई तालिका को देखे.

Topics
No. of Questions
Level
Missing Number Series 
05
Easy-Moderate
Data Interpretation 
05
Moderate
Quadratic Equations
05
Easy-Moderate
Simplification
10
Easy
Arithmetic Word Problem
10
Easy-Moderate
Total
35
Easy-Moderate

English Language (Easy)

अंग्रेजी भाषा अनुभाग में विभिन्न विषयों जैसे क्लोज टेस्ट, एरर डिटेक्शन आदि शामिल थे. रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन Time Management पर आधारित था. लगभग 2 प्रश्न शब्दावली पर आधारित थे. कुल मिलाकर अंग्रेजी भाषा का परीक्षा स्तर आसान था.
Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension  10 Moderate
Spelling Error 05 Easy
Cloze Test 06 Easy
Error Detection 05 Easy
 Single Fillers (word) 04 Easy-Moderate
Total 30 Easy


Reasoning (Easy)

अधिकांश उम्मीदवारों ने रीज़निंग एबिलिटी सेक्शन को थोड़ा आसान पाया. पजल और बैठने की व्यवस्था के प्रश्न के 3 सेट थे. माह आधारित पहेली (4 महीने, 8 व्यक्ति), वृताकार बैठें की व्यवस्था , रैखिक बैठने की व्यवस्था (8 व्यक्ति,उत्तर दिशा) पजल और बैठने की व्यवस्था के अलावा, कोडिंग डिकोडिंग, रक्त संबंध से प्रश्न थे. SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2019 रीज़निंग एबिलिटी सेक्शन के विस्तृत विश्लेषण के लिए नीचे दी गई तालिका पर जाएँ.

Topics No. of Questions Level
Puzzles and Seating Arrangement 16 Easy-Moderate
 Alphabet Series 05 Easy
Coding Decoding 05 Easy
Syllogism (Only-Few) 05 Easy
Blood Relation 03 Moderate
Alphabet Based 01 Easy
Total 35 Easy

यदि आप परीक्षा की वास्तविक जानकारी प्राप्त करने में हमारी मदद करते हैं तो हम वास्तव में आपके प्रयासों की सराहना करेंगे।
  • Mail us at blogger@adda247.com to share the types of questions.
  • Whatsapp your questions & analysis at 7982489329

  • The pain you feel today is the strength you will feel tomorrow. For every challenge encountered, there is an opportunity for growth.

    SBI Clerk Exam Analysis Prelims 2019 for 23rd June | Shift 2 Review | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1