Reasoning Questions for SBI PO Prelims 2019
Directions (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक ही सप्ताह में सोमवार से रविवार तक सात मित्र परीक्षा देने के लिए जाते हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों. प्रत्येक दिन केवल एक व्यक्ति परीक्षा के लिए जाता है. सभी की लम्बाई भिन्न है.
A, गुरुवार से पहले जाता है. G केवल दो व्यक्तियों से लम्बा है. B, F से छोटा है. तीन मित्र, उन दिनों के मध्य परीक्षा देने जाते हैं, जिन दिनों पर A और F परीक्षा देने जाते हैं. दो मित्र F और उस व्यक्ति के मध्य परीक्षा देने जाते हैं, जो G से लम्बा है लेकिन F से छोटा है. केवल एक व्यक्ति B और G के मध्य परीक्षा देने जाता है. केवल एक मित्र, दूसरे सबसे लम्बे व्यक्ति और G के मध्य परीक्षा देने जाता है. तीसरा सबसे लम्बा व्यक्ति शनिवार को परीक्षा देने जाता है. दो मित्र D और C के मध्य परीक्षा देने जाते हैं, जो E से लम्बा है लेकिन B से छोटा है. D, F से लम्बा है, लेकिन वह सबसे लम्बा ब्यक्ति नहीं है.
Q1. निम्न में से किसकी परीक्षा गुरूवार को है?
Q2. F किस दिन परीक्षा देने जाता है?
Q3. G और E के मध्य कितने व्यक्ति परीक्षा देने जाते हैं?
Q4. निम्न में से कौन सबसे लम्बा व्यक्ति है?
Q5. कितने व्यक्ति उस व्यक्ति से लम्बे हैं, जो रविवार को परीक्षा देने जाता है?
Directions (6-10): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दी जाती है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट : 58 87 20 16 43 94 32 71
चरण I: 61 58 87 20 43 32 71 59
चरण II: 02 61 58 43 32 71 59 88
चरण III: 23 02 61 58 43 59 88 27
चरण IV: 34 23 02 61 59 88 27 95
चरण IV उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है।
उपर्युक्त दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, दिए गए इनपुट के लिए निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
इनपुट: 25 47 93 59 18 65 76 33
Q6. चरण III में दायें सिरे से तीसरी संख्या के अंकों का गुणनफल क्या होगा?
Smallest numbers are arranged at the leftmost end in increasing order after interchange the digits within the number, while the largest numbers are arranged at the rightmost end in decreasing order after adding one in each of the number and then interchange digits with in the number in each step.Input: 25 47 93 59 18 65 76 33
Step I: 81 25 47 59 65 76 33 49
Step II: 52 81 47 59 65 33 49 77
Step III: 33 52 81 47 59 49 77 66
Step IV: 74 33 52 81 49 77 66 06
Q7. चरण II में दायें सिरे से छठे के दायें से तीसरा तत्व कौन सा होगा?
Smallest numbers are arranged at the leftmost end in increasing order after interchange the digits within the number, while the largest numbers are arranged at the rightmost end in decreasing order after adding one in each of the number and then interchange digits with in the number in each step.Input: 25 47 93 59 18 65 76 33
Step I: 81 25 47 59 65 76 33 49
Step II: 52 81 47 59 65 33 49 77
Step III: 33 52 81 47 59 49 77 66
Step IV: 74 33 52 81 49 77 66 06
Q8. चरण IV में दायें सिरे से दूसरी और बाएं सिरे से तीसरी संख्याओं के मध्य का अंतर कितना है?
Smallest numbers are arranged at the leftmost end in increasing order after interchange the digits within the number, while the largest numbers are arranged at the rightmost end in decreasing order after adding one in each of the number and then interchange digits with in the number in each step.Input: 25 47 93 59 18 65 76 33
Step I: 81 25 47 59 65 76 33 49
Step II: 52 81 47 59 65 33 49 77
Step III: 33 52 81 47 59 49 77 66
Step IV: 74 33 52 81 49 77 66 06
Q9. चरण III में बाएं सिरे से तीसरी संख्या के अंकों का योग कितना है?
Smallest numbers are arranged at the leftmost end in increasing order after interchange the digits within the number, while the largest numbers are arranged at the rightmost end in decreasing order after adding one in each of the number and then interchange digits with in the number in each step.Input: 25 47 93 59 18 65 76 33
Step I: 81 25 47 59 65 76 33 49
Step II: 52 81 47 59 65 33 49 77
Step III: 33 52 81 47 59 49 77 66
Step IV: 74 33 52 81 49 77 66 06
Q10.यदि अंतिम चरण की संख्याओं को अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो निम्न में से कौन सा दायें सिरे से चौथा कौन सा होगा?
Smallest numbers are arranged at the leftmost end in increasing order after interchange the digits within the number, while the largest numbers are arranged at the rightmost end in decreasing order after adding one in each of the number and then interchange digits with in the number in each step.Input: 25 47 93 59 18 65 76 33
Step I: 81 25 47 59 65 76 33 49
Step II: 52 81 47 59 65 33 49 77
Step III: 33 52 81 47 59 49 77 66
Step IV: 74 33 52 81 49 77 66 06
Directions (11-13): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक परिवार में आठ सदस्य हैं, जो तीन पीढियां हैं. इनमें केवल तीन विवाहित जोड़े हैं. A, D की माता है. G, B का दामाद है. H, D का भतीजा है. C का केवल एक पुत्र है. F, C की पोती/नातिन है. E , F की माता है. D अविवाहित है.
Q11. C, D से किस प्रकार सम्बंधित है?
Q12. E का दामाद कौन है?
Q13. D की भतीजी/ भांजी कौन है?
Directions (14-15): दिया गया प्रत्येक प्रश्न दी गयी जानकारी पर आधारित है:
(i) P % Q का अर्थ है कि P, Q का पिता है
(ii) P @ Q का अर्थ है कि P, Q की बहन है
(iii) P $ Q का अर्थ है कि P, Q का भाई है
(iv) P * Q का अर्थ है कि P , Q का पुत्र है
Q14. व्यंजक S $ R % Q @ Y * M में, M, S से किस प्रकार सम्बन्धित है?
Q15. व्यंजक N @ M * A $ S % Z में, S, N से किस प्रकार सम्बन्धित है?
- Check the Study related Articles Here
- Study Notes for All Banking Exams 2018
- Bankers Adda Daily Questions for SBI PO, IBPS PO Clerk & Bank Exams