Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO Reasoning Quiz: 7th April...

LIC AAO Reasoning Quiz: 7th April 2019 | In Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,

https://d2fldgtygklyv6.cloudfront.net/1884_1546513561730.png

Reasoning ability Quiz For LIC AAO 2019

जीवन बीमा निगम ने 2019-20 में भर्ती के लिए AAO के पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। यह उन सभी लोगों के लिए एक शानदार अवसर है जो इस वर्ष बैंकर बनने की ख्वाहिश रखते हैं। अब अगला कदम आज से ही परीक्षा के लिए अभ्यास आरम्भ करना है। यहाँ Adda247 द्वारा रीज़निंग क्षमता पर एक प्रश्नोत्तरी दी जा रही है, जिससे आप LIC AAO 2019-20 के लिए रीज़निंग क्षमता के नवीनतम पैटर्न के सर्वोत्तम प्रश्नों का अभ्यास कर सकें.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

आठ व्यक्ति I, J, K, L, M, N, O और P एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों. उनमें से पांच का मुख केंद्र की ओर और अन्य का मुख बाहर की ओर है. 

M, K के दायें से तीसरे स्थान पर है. N, M के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. तीन व्यक्ति N और J के मध्य बैठे हैं. O, N के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जो केंद्र की ओर उन्मुख नहीं है. L, I के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो केंद्र की ओर उन्मुख नहीं है.



Q1. N और I के ठीक मध्य कौन बैठा है?



J
K
M
L
इनमें से कोई नहीं
Solution:
LIC AAO Reasoning Quiz: 7th April 2019 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Q2. निम्नलिखित में से कौन  J के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है?
L
K
M
N
इनमें से कोई नहीं
Solution:
LIC AAO Reasoning Quiz: 7th April 2019 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q3. P के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
P, O के विपरीत बैठा है.
P, O के दायें से चौथे स्थान पर है.
P, O के बाएं से चौथे स्थान पर है.
सभी सत्य है
इनमें से कोई नहीं
Solution:
LIC AAO Reasoning Quiz: 7th April 2019 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q4. निम्नलिखित में से कौन P के ठीक बाएं बैठे व्यक्ति के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है?
L
K
M
N
इनमें से कोई नहीं
Solution:
LIC AAO Reasoning Quiz: 7th April 2019 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q5. निम्नलिखित में से कौन I के विपरीत बैठा है?
J
K
M
O
इनमें से कोई नहीं
Solution:
LIC AAO Reasoning Quiz: 7th April 2019 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, अंकों के एक समूह के बाद अक्षरों के कुछ संयोजन दिए गए हैं। आपको ज्ञात करना है कि कौन सा संयोजन संख्या/ प्रतीक कूटों एवं नीचे दी गई शर्तों के आधार पर अंकों के समूह को सही से दर्शाता है। यदि दिया गया कोई भी संयोजन अंकों के समूह को नहीं दर्शाता है, तो उत्तर (e) अर्थात- इनमें से कोई नहीं के रूप में दीजिये।

LIC AAO Reasoning Quiz: 7th April 2019 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
अंकों के समूह को कूट करने के लिए शर्तें:
 (i) यदि प्रथम अक्षर स्वर है और अंतिम अक्षर व्यंजन है, तो प्रथम और अंतिम अक्षर के कूट को आपस में बदल दिया जायेगा।
 (ii) यदि प्रथम अक्षर स्वर है और अंतिम अक्षर भी स्वर है, तो दोनों अक्षरों को अंतिम अक्षर के कूट से कूटबद्ध किया जायेगा।
 (iii) यदि प्रथम अक्षर व्यंजन है और अंतिम अक्षर भी व्यंजन है, तो दोनों अक्षरों को प्रथम अक्षर के कूट से कूटबद्ध किया जायेगा। 

Q6. ACEHJKI




98$8&&9
98$533&
98$53&9
38$83&3
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Condition (ii) applies
Q7. EDFKCB
#@2&8$
@#2&8$
@#&28$
@#2&$8
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Conditions(i) applies.
Q8. BCAEFJK
@81$23@
@18$23@
8@1$23@
@81$32@
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Condition (iii) applies.
Q9. BDAFGHE
@#21*5$
@#12*8$
@#12*$5
@#12*5$
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
No Condition applies.
Q10. IADJKC
81#39&
81#3&9
813#&9
18#3&9
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Conditions (i) applies.
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में चिन्हों @, $, *, # और & को निम्नलिखित अर्थों के साथ प्रयोग किया गया है: 

‘P $ Q’ का अर्थ ‘P, Q से छोटा नहीं है’ 
‘P@Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से छोटा न ही उसके बराबर है’ 
‘P # Q’ का अर्थ ‘P, न तो Q से बड़ा न ही उसके बराबर है’ 
‘P&Q' का अर्थ “P, न तो Q से बड़ा न ही उस से छोटा है’ 
‘P *Q’ का अर्थ ‘P, Q से बड़ा नहीं है’ 
अब प्रत्येक निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये कथनों को सत्य मानते हुए ज्ञात कीजिये दिए गए तीन निष्कर्षों I, II और में से कौन सा निश्चित रूप से सत्य है.

Q11. कथन: L & M $ T # U* P 
निष्कर्ष: I. M @ T 
II. U @ P 
III. T & P
कोई सत्य नहीं है 
केवल I सत्य हैं 
केवल II सत्य हैं
केवल III सत्य हैं 
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
LIC AAO Reasoning Quiz: 7th April 2019 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1


Q12. कथन: F # U @ G, C * D, F * D 
निष्कर्ष: I. F @ G 
II. D @ U 
III. C # U
कोई सत्य नहीं है
केवल I सत्य हैं 
केवल II सत्य हैं
केवल III सत्य हैं 
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
LIC AAO Reasoning Quiz: 7th April 2019 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1


Q13. कथन: P @ S # N & H , Y $ H, 
निष्कर्ष: I. N * Y 
II. H @ S 
III. P @ Y
कोई सत्य नहीं है
केवल I सत्य हैं 
केवल II सत्य हैं
केवल III सत्य हैं 
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
LIC AAO Reasoning Quiz: 7th April 2019 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1


Q14. कथन: X * U, W # V, S $ V, S @ U 
निष्कर्ष: I. V # U 
II. X # S 
III. X # V
केवल II और III सत्य है
केवल III और I सत्य है
केवल I और II सत्य है
सभी सत्य हैं
केवल II सत्य हैं.
Solution:
LIC AAO Reasoning Quiz: 7th April 2019 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1


Q15. कथन: H * L, H # F, M @ L, C $ F, 
निष्कर्ष: I. F @ M 
II. C $ L 
III. M @ F
केवल I और II सत्य हैं
केवल I और III सत्य हैं
केवल I सत्य है
केवल III सत्य हैं 
इनमें से कोई नहीं
Solution:
LIC AAO Reasoning Quiz: 7th April 2019 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
               




Print Friendly and PDF