Reasoning ability Quiz For LIC AAO 2019
जीवन बीमा निगम ने 2019-20 में भर्ती के लिए AAO के पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। यह उन सभी लोगों के लिए एक शानदार अवसर है जो इस वर्ष बैंकर बनने की ख्वाहिश रखते हैं। अब अगला कदम आज से ही परीक्षा के लिए अभ्यास आरम्भ करना है। यहाँ Adda247 द्वारा रीज़निंग क्षमता पर एक प्रश्नोत्तरी दी जा रही है, जिससे आप LIC AAO 2019-20 के लिए रीज़निंग क्षमता के नवीनतम पैटर्न के सर्वोत्तम प्रश्नों का अभ्यास कर सकें।
Directions (1-5): निम्नलिखित अंक-अक्षर-प्रतीक अनुक्रम का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
Q % B < K 1 & A H β 4 E + Q @ 7 F 6 G > Z 3 L 2 € D © M # 8
Q1. उपरोक्त अनुक्रम में ऐसे कितने प्रतीक हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक व्यंजन से पहले और ठीक बाद में एक संख्या है?
कोई नहीं
एक
दो
चार
इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौनसा तत्व बायीं ओर से सोलहवें तत्व के बायीं ओर से पांचवां है?
%
C
4
#
इनमें से कोई नहीं
Solution:
fifth to the left of sixteenth from the left= 16-5= 11th element from left= 4
Q3. यदि दी गई श्रृंखला में सभी संख्याओं को छोड़ दिया जाता है, तो कौन सा तत्व दाएं छोर से 10 वें स्थान पर होगा?
F
A
B
©
इनमें से कोई नहीं
Q4. यदि उपरोक्त अनुक्रम में पहले पंद्रह तत्वों को उल्टे क्रम में लिखा जाता हैं, तो निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दायीं ओर से इक्कीसवा होगा?
2
€
P
1
इनमें से कोई नहीं
Q5. उपरोक्त अनुक्रम के आधार पर निम्नलिखित में प्रश्नचिह्न के स्थान पर क्या आना चाहिए?
BK& βEQ FGZ ?
M#8
۩#
2DM
©M8
इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): दिए गए प्रश्नों का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये:
दस व्यक्ति P, Q, R, S, T, A, B, C, D और E एक पाँच मंजिला इमारत में इस प्रकार रहते हैं कि भूतल की संख्या 1 है, इसके ऊपर वाले तल की संख्या 2 है और इसी प्रकार शीर्ष तल की संख्या 5 है। प्रत्येक तल में 2 फ्लैट- फ्लैट -1 और फ्लैट -2 हैं। तल-2 का फ्लैट -1, तल -1 के फ्लैट -1 के ठीक ऊपर और तल-3 के फ्लैट -1 के ठीक नीचे है और आगे भी इसी प्रकार से हैं। इसी तरह से तल-2 का फ़्लैट -2, तल-1 के फ़्लैट -2 के ठीक ऊपर और तल-3 के फ़्लैट -2 के ठीक नीचे है। फ्लैट -1 फ्लैट -2 के पश्चिम में है।
Q विषम संख्या वाले तल पर रहता है। T और B दोनों एक ही फ्लैट संख्या में रहते हैं। R और A एक ही तल पर रहते हैं। C फ्लैट संख्या 2 में नहीं रहता है। Q और P के मध्य दो तलों का अंतर है। P और Q दोनों समान फ्लैट संख्या में नहीं रहते हैं। T समान फ्लैट संख्या में P के ठीक ऊपर रहता है। T और B के मध्य एक तल का अंतर है। E, जो एक सम संख्या वाले तल पर रहता है, A के नीचे रहता है और दोनों समान फ्लैट संख्या में रहते हैं। D, S के ऊपर रहता है और दोनों समान फ्लैट संख्या में रहते हैं। C और S न तो समान फ्लैट संख्या और न ही समान तल पर रहते हैं।
Q विषम संख्या वाले तल पर रहता है। T और B दोनों एक ही फ्लैट संख्या में रहते हैं। R और A एक ही तल पर रहते हैं। C फ्लैट संख्या 2 में नहीं रहता है। Q और P के मध्य दो तलों का अंतर है। P और Q दोनों समान फ्लैट संख्या में नहीं रहते हैं। T समान फ्लैट संख्या में P के ठीक ऊपर रहता है। T और B के मध्य एक तल का अंतर है। E, जो एक सम संख्या वाले तल पर रहता है, A के नीचे रहता है और दोनों समान फ्लैट संख्या में रहते हैं। D, S के ऊपर रहता है और दोनों समान फ्लैट संख्या में रहते हैं। C और S न तो समान फ्लैट संख्या और न ही समान तल पर रहते हैं।
Q6. निम्नलिखित में से कौन चौथे तल के फ्लैट-2 में रहता है?
R
A
P
E
इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन समान तल पर Q के साथ रहता है?
C
B
E
D
इनमें से कोई नहीं
Q8. C और R के मध्य कितने तल हैं?
एक
दो
कोई नहीं
तीन
निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q9. B निम्नलिखित में से किस तल पर रहता है?
तल-1
तल-2
तल-3
तल-4
तल-5
Q10. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित प्रकार से एक समूह से संबंधित हैं, ज्ञात कीजिए कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
A
E
S
D
T
Directions (11-14): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई जानकारी पर आधारित हैं:
‘M × N’ का अर्थ है ‘M, N की माता है’
‘M – N’ का अर्थ है ‘M, N का भाई है’
‘M + N’ का अर्थ है ‘M, N की बहन है’
‘M ÷ N’ का अर्थ है ‘M, N का पिता है’
‘M – N’ का अर्थ है ‘M, N का भाई है’
‘M + N’ का अर्थ है ‘M, N की बहन है’
‘M ÷ N’ का अर्थ है ‘M, N का पिता है’
Q11. निम्नलिखित में से किसका अर्थ 'K' A की नीस है?
D-G÷K×C+A
K+N×D+A÷C
C×K÷D-A+G
A+D÷G-K×C
इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि व्यंजकA ×B – D ÷ F + C है तो निम्नलिखित में से कौनसा सत्य है?
F, A का पुत्र है
D, A की पुत्री है
F, A की ग्रैंडडॉटर है
B, C की माता है
इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि व्यंजक M ÷ N – O + P ÷ Q है तो निम्नलिखित में से कौनसा सत्य नहीं है?
M, N का पिता है
O, Q का अंकल है
P, M का पुत्र है
O, M की पुत्री है
इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में कौनसा कथन दर्शाता है कि ‘P, M का नेफ्यू है’?
M−N×T+P÷U
M−N×T+P×U
P×N+U÷T−M
T÷M×U+P−N
इनमें से कोई नहीं
Q15. P, R की पुत्री है और A, B का पुत्र है। R, S का इकलौता पुत्र है। B, S की डॉटर-इन-लॉ है। P, A से किस प्रकार सम्बन्धित है?
बहन
माता
कजन
आंट
पिता