Quantitative Aptitude Quiz Based on Interim Budget 2019
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश किया। आज की प्रश्नोत्तरी बजट पर आधारित है और इसमें पिछले साल विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए नवीनतम पैटर्न प्रश्न शामिल हैं। यहां आपको Adda247 द्वारा क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड पर एक क्विज़ दिया जा रहा है, जिससे आप IBPS PO / क्लर्क, SBI PO, NIACL AO Mains परीक्षा 2019-20 के लिए नवीनतम पैटर्न क्वांट का सर्वोत्तम अभ्यास कर सकें।
Directions: (1-5): दिया गया रेखा ग्राफ 1 फरवरी 2019 को जारी भारत के केन्द्रीय बजट पर आधारित है। ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए। रेखा ग्राफ प्रत्येक वर्ष में अप्रत्यक्ष कर और प्रत्यक्ष कर (जीडीपी के प्रतिशत के रूप में) के बारे में सूचना प्रदान करता है।
वर्ष 2019-20(BE) में कुल जीडीपी = 2,50,000 करोड़
BE = बजट अनुमानित
RE = संशोधित बजट
Q1. 1 फ़रवरी 2019 को जारी केन्द्रीय बजट के अनुसार, कुल बजट अनुमानित कर प्राप्ति (प्रत्यक्ष कर + अप्रत्यक्ष कर) पिछले वर्ष उदाहरण के लिए 2018-19(RE) की कुल बजट अनुमानित कर प्राप्ति (प्रत्यक्ष कर + अप्रत्यक्ष कर) की लगभग कितने प्रतिशत अधिक या कम है? (2018 और 2019 के लिए समान जीडीपी मानिए)
(a) 1.7 % कम
(b) 2.1 % अधिक
(c) 1.7 % अधिक
(d) 2.7 % अधिक
(e) 2.1 % कम
Q2. 2019-20 (BE) में प्रत्यक्ष कर और अप्रत्यक्ष कर के मध्य कितना अंतर है?
(a) 2750 करोड़ रुपये
(b) 3436 करोड़ रुपये
(c) 4550 करोड़ रुपये
(d) 1749 करोड़ रुपये
(e) 1550 करोड़ रुपये
Q3. 2011–12 और 2015–16 में कुल प्रत्यक्ष कर का इसी अवधि के दौरान कुल अप्रत्यक्ष कर से अनुपात क्या होगा यदि और 2011-12 में जीडीपी का 2015-16 में जीडीपी का अनुपात 2:3 हो?
(a) 133 : 110
(b) 233 : 277
(c) 135 : 118
(d) 137 : 123
(e) 134 : 117
Q4. 1 फ़रवरी 2019 को जारी केन्द्रीय बजट के अनुसार, प्रत्यक्ष कर का कुल प्रतिशत 6.6 % है यदि यह मान जाए कि 2019-20(BE) में कुल प्रत्यक्ष कर का 1.2% आयकर के रूप में भुगतान किया जाए तो 2019-20 में कुल कितना आयकर भुगतान करना होगा?
(a) 152 करोड़
(b) 225 करोड़
(c) 140 करोड़
(d) 75 करोड़
(e) 198 करोड़
Q5. 2017-18 में भुगतान किया गया कुल कर (प्रत्यक्ष कर + अप्रत्यक्ष कर), 2016-17 में भुगतान किये गए कुल कर (प्रत्यक्ष कर + अप्रत्यक्ष कर) का लगभग कितना प्रतिशत होगा? दोनों वर्षों के लिए समान जीडीपी माने।
(a) 95 %
(b) 109 %
(c) 102 %
(d) 99 %
(e) 105 %
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों को सरलीकृत कीजिए।
Q6. 958 का 56% + 1008 का 67% = 2000 का ?%
(a) 60.592
(b) 47.622
(c) 42.86
(d) 91.455
(e) 65.092
Q7. (47 × 588) ÷ (28 × 120) = ?
(a) 6.284
(b) 7.625
(c) 8.225
(d) 8.285
(e) 82.25
Q8. 222 का 3/5 का 4/9 का 5/8=?
(a) 42
(b) 43
(c) 39
(d) 37
(e) 47
Q9. 74156 – ? – 321 – 20 + 520 = 69894
(a) 3451
(b) 4441
(c) 5401
(d) 4531
(e) 4414
Directions (11 -15): नीचे दो समीकरण I और II दिए गए हैं। आप इन समीकरणों को हल कीजिए और उत्तर दीजिए।
(b) यदि x >y
(c) यदि x ≤y
(d) यदि x ≥y
(e) यदि x = y या कोई संबंध स्थापित नहीं हो सकता है