यदि योजना काम नहीं करती है, तो योजना को बदलें लेकिन लक्ष्य को नहीं.
योजनाएँ सफलता की दिशा में चलने वाला मार्ग है. लक्ष्यों को प्राप्त करना एक आसान काम नहीं है, आपको पहले चरण से आखिरी तक के लिए बेहतर योजना बनानी होती है. योजनाएं विफल हो सकती हैं और आपको उनमे संसोधन या पूर्णत: नयी योजना बनानी पद सकती है लेकिन कभी भी अपने दिमाग को अपने लक्ष्य से न हटने दें, बिना लक्ष्य के जीवन व्यर्थ है.
आप क्या सोचते हैं? कमेंट में अपने विचार साझा कीजिये!!