Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Main
यदि बैंकिंग परीक्षाओं के बारे में बात की जाए, तो संख्यात्मक क्षमता अनुभाग सबसे कठिन वर्गों में से एक माना जाता है संख्यात्मक क्षमता अनुभाग ने उम्मीदवारों के रोंगटे खड़े कर देता है, इस खंड में पूछे गए प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले होते हैं। यह परीक्षा के दौरान आपके हाथ-पांव को ठंडा कर सकता है। IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 20 जनवरी 2019 को आयोजित होने वाली है। Adda247 यहां उन सभी विषयों पर अभ्यास प्रश्नों के साथ “प्रैक्टिस मैराथन फॉर क्लर्क मेन्स 2018” है, जो परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है। आज आईबीपीएस क्लर्क मेन्स प्रैक्टिस मैराथन का 11वां दिन है, क्विज़ का प्रयास कीजिये और लाखों आईबीपीएस क्लर्क उम्मीदवारों से इस मैराथन को जीतिए।
Directions (1-5): तालिका में पांच राज्यों की बोर्ड परीक्षा के परिणामों को, प्रत्येक बोर्ड में कुल उपस्थित विद्यार्थियों में से कुल उत्तीर्ण विद्यार्थियों के प्रतिशत को, कुल उत्तीर्ण विद्यार्थियों में से उत्तीर्ण लड़कों के प्रतिशत को तथा प्रत्येक बोर्ड में विद्यालयों की कुल संख्या को दर्शाया गया है। तालिका में कुछ आंकड़े लुप्त हैं, जिनकी गणना प्रश्न में दी गई जानकारी के अनुसार करनी होगी।
Q1. यदि यू.पी. बोर्ड के प्रत्येक विद्यालय से उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या 360 है तथा कुल उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों में से 66 2/3% लड़कियां हैं, तो ज्ञात कीजिये कि यू.पी. बोर्ड में उत्तीर्ण होने वाले कुल लड़कों की संख्या, यू.पी. बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने वाले कुल विद्यार्थियों की संख्या का कितने प्रतिशत है?
Q2. यदि एम.पी. बोर्ड में उत्तीर्ण होने वाले लड़कों की कुल संख्या 4.2 लाख है तथा इस बोर्ड में कुल उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की संख्या का, कुल उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या से अनुपात 7 : 10 है। तो एम.पी. बोर्ड में प्रत्येक विद्यालय से उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या, यू.पी. बोर्ड में प्रत्येक विद्यालय से उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या से कितनी कम है? (यू.पी. बोर्ड में प्रत्येक विद्यालय से उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या पिछले प्रश्न से लेनी है)
Q3. राजस्थान बोर्ड में उत्तीर्ण होने वाले लड़कों की कुल संख्या 6.825 लाख है तथा राजस्थान बोर्ड में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या, बोर्ड में उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या का 70% है। यदि राजस्थान बोर्ड में प्रत्येक विद्यालय से उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या 750 है, तो राजस्थान बोर्ड में विद्यालयों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए|
Q4. यदि दिल्ली बोर्ड में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 28.8 लाख है तथा इस बोर्ड में उत्तीर्ण होने वाले लड़कों की कुल संख्या का, उत्तीर्ण होने वाली लड़कियों की कुल संख्या से अनुपात 4 : 5 है। तो ज्ञात कीजिये कि दिल्ली बोर्ड में उत्तीर्ण होने वाली लड़कियों की कुल संख्या, उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या का कितने प्रतिशत है?
Q5. यदि बिहार बोर्ड में उपस्थित होने वाले कुल विद्यार्थियों का, उत्तीर्ण होने वाले कुल विद्यार्थियों से अनुपात 5 : 3 है तथा बिहार राज्य में उत्तीर्ण होने वाले लड़कों की कुल संख्या 9 लाख है। यदि बिहार बोर्ड में प्रत्येक विद्यालय से उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या 800 है, तो दिल्ली राज्य बोर्ड में कुल विद्यालयों का, बिहार बोर्ड में कुल विद्यालयों से अनुपात ज्ञात कीजिए|
Q6. A और B दो बर्तन हैं जिनमे सल्फ्यूरिक एसिड और नाइट्रस ऑक्साइड का मिश्रण क्रमश: 7 : 2 और 3 : 4 के अनुपात में है। 390 मिली का मिश्रण प्राप्त करने के लिए दोनों बर्तनों के मिश्रण को मिलाया जाता है जिसमे नाइट्रस ऑक्साइड की मात्रा 160 मिली है। बर्तन A में मिश्रण की मात्रा और बर्तन B में मिश्रण की मात्रा का अनुपात ज्ञात कीजिए।
Q7. एक गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल, एक गोलार्ध के कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल से 423.5 सेमी2 कम है। यदि गोलार्ध और गोले की त्रिज्या के बीच का अनुपात 3 : 2 है, तो गोलार्ध की त्रिज्या ज्ञात कीजिए।
Q8. एक 240 मीटर लम्बी ट्रेन, विपरीत दिशा में चलने वाली 210 मीटर लम्बी ट्रेन को 6 सेकेंड में पार करती है। लम्बी ट्रेन और छोटी ट्रेन की गति के बीच का अनुपात 7 : 8 है। यदि तेज़ गति वाली ट्रेन एक प्लेटफार्म को 9 सेकंड में पार करती है तो धीमी गति वाली ट्रेन को, प्लेटफार्म से 60 मीटर लम्बे पुल को पार करने में कितना समय लगेगा?
Q9. रमन कुछ राशि का योजना ‘P’ में निवेश करता है, जिसपर चक्रवृद्धि ब्याज की 20% की वार्षिक दर प्रस्तावित है, जबकि कुछ राशि को योजना ‘Q’ में निवेश करता है जिसपर साधारण ब्याज की 8% की वार्षिक दर प्रस्तावित है। 2 वर्ष बाद P और Q द्वारा प्राप्त ब्याज का अनुपात 11 : 6 है। रमन द्वारा योजना P में निवेश की गयी राशि, उसके द्वारा योजना Q में निवेश की गयी राशि का कितनी प्रतिशत है?
Q10. A, B और C एक साझेदारी व्यवसाय में प्रवेश करते हैं, पहले 6 महीनों के लिए A , x रूपए निवेश करता है, B, A से 25% अधिक निवेश करता है और C, B से 20% अधिक निवेश करता है। 6 महीनों के बाद, A व्यवसाय छोड़ देता है और B अपने निवेश का 50% निकाल लेता है तथा B अन्य तीन महीने बाद व्यवसाय छोड़ देता है। जबकि C अपने निवेश में 16 2/3% वृद्धि करता है। यदि वर्ष के अंत में C और (A + B) के मिलाकर लाभांश के बीच का अंतर 10125 रूपए है, तो C का लाभांश ज्ञात कीजिए।
= x : 1.25x : 1.5x
= 4x : 5x : 6x
ATQ—
Profit share of A : B : C = 4x × 6 : (5x × 6 + 2.5x × 3) : (6x × 9 +7x × 3)
= 24x : 37.5x : 75x
Given→ C – (A + B) = 10125
75x – (24x + 37.5x) = 10125
x = 750
Profit share of C = 750 × 75 = 56250 Rs.
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में “x” के स्थान पर क्या आएगा?
Q11. 480 का 24% + 270 का 30% + 10 का 48% = x
Q12. √361×26 का 4/38 +1024×5÷4=x
Q13. 360 का x% ÷ 72 +315 का 2/7 =625 का 28%
Q14. 841 ÷ 116 × 4 + 256√x = 1082 ÷ 2
Q15. 68 × 24 –1600 का 2% = x²