Latest Hindi Banking jobs   »   Sunday Challenge for IBPS SO Prelims:...

Sunday Challenge for IBPS SO Prelims: Reasoning Practice Set | In Hindi

Sunday Challenge for IBPS SO Prelims: Reasoning Practice Set | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1
IBPS SO की प्राथमिक परीक्षा 29 और 30 दिसम्बर 2018 को आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा के लिए विभागीय समय का प्रावधान है यानी तीन खंडों में से प्रत्येक के लिए 40 मिनट. हम सभी यह जानते हैं कि एक उम्मीदवार बिना मोक्स का अभ्यास किये परीक्षा के दौरान सीमित समय में अधिक प्रश्नों का प्रयास नहीं कर सकता.

जब बात ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं की आती है, तो केवल उस विषय का ज्ञान काफी नहीं है, आपको सटीकता के साथ साथ सीमीत समय के भीतर अधिक से अधिक प्रश्नों का प्रयास बिह करना होगा. और यह केवल सटीकता के साथ संभव है. तो, 23 दिसम्बर को Adda247 द्वारा प्रदान किये जा रहे सन्डे चैलेंज का अभ्यास कीजिये वो भी उन उम्मीदवारों के साथ जो इस परीक्षा में आपके समक्ष खड़े होंगे. यह रीजनिंग अनुभाग का एक खंड परिक्षण है, आप Coupon Code: SUNDAY का प्रयोग करके इसका अभ्यास कर सकते हैं.

यह टेस्ट आपको यह जानने में और विश्लेषण करने में सहायता करेगा कि आप परीक्षा के लिए कितना तैयार हो चुके हैं और अभी आपको परीक्षा के लिए और कितनी तैयारी करने की आवश्यकता है, और इस से आप अपने मजबूत और कमजोर पक्षों को भी जान सकते हैं. अपनी कमजोर पक्षों पर इस प्रकार कार्य कीजिये कि परीक्षा में आपके मजबूत पक्षों के रूप में बाहर आयें. और जब अप यह जान जायेंगे कि इन दोनों को किस प्रकार प्रयोग करना है तब आप परीक्षा के लिए तैयार हैं. 29 और 30 को IBPS SO Prelims परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को हमारी ओर से शुभकामनाएं.

(Use Code: SUNDAY to get it for Free, Test will be LIVE on Sunday)
Sunday Challenge for IBPS SO Prelims: Reasoning Practice Set | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Sunday Challenge for IBPS SO Prelims: Reasoning Practice Set | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1