Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains:...

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December In Hindi

प्रिय उम्मीदवार,


Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains 2019

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) किसी भी बैंकिंग परीक्षा को उत्तीर्ण करने का मौका दे सकता है। सैंपल प्रश्नों के साथ अभ्यास करना एक महत्वपूर्ण कार्य है, जो प्रतियोगी परीक्षा के इस भाग में उत्तीर्ण करेगा। IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 20 जनवरी 2019 को आयोजित होने वाली है। Adda247 यहां उन सभी विषयों पर अभ्यास प्रश्नों के साथ “प्रैक्टिस मैराथन फॉर क्लर्क मेन्स 2018” है, जिन्हें परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है। आज आईबीपीएस क्लर्क मेन्स प्रैक्टिस मैराथन का 3 दिन है, इस रीज़निंग क्विज़ से प्रयास कीजिये और लाखों आईबीपीएस क्लर्क उम्मीदवारों से मैराथन जीतिए।
Watch the Video Solutions Here


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकरी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और  नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ बक्से एक-दूसरे के ऊपर रखे जाते हैं। इन बक्सों में अलग-अलग धातुएं हैं अर्थात गोल्ड, ब्रोंज, स्टील, एल्यूमीनियम, लेड, कॉपर, प्लैटिनम, चांदी। बॉक्स E और बॉक्स D के बीच तीन बक्से रखे जाते हैं। एल्यूमीनियम और कॉपर वाले बक्से के बीच दो बक्से रखे जाते हैं। जिस बॉक्स में लेड रखा जाता है उसे स्टील वाले बॉक्स के ऊपर रखा जाता है लेकिन ठीक ऊपर  नहीं रखा जाता है। बॉक्स A को सबसे नीचे नहीं रखा गया है। बॉक्स B और बॉक्स A के बीच दो बॉक्स हैं, जो बॉक्स B के नीचे है।  बॉक्स H बॉक्स D के ऊपर, लेकिन बॉक्स G के नीचे रखा जाता है। बॉक्स C में एल्यूमीनियम नहीं है। गोल्ड वाला बॉक्स प्लैटिनम वाले बॉक्स के ठीक ऊपर रखा जाता है। या तो  बॉक्स B या बॉक्स A, बॉक्स E  के बगल में रखा जाता है।  बॉक्स B के ऊपर रखे गए बॉक्स की संख्या बॉक्स C के नीचे रखे गये बॉक्स की संख्या के समान है। एल्युमीनियम वाला बॉक्स D के  ठीक नीचे रखा जाता है।  बॉक्स B में सिल्वर है। बॉक्स D और F में लेड नहीं है। बॉक्स D में प्लेटिनम नहीं है।

Q1. निम्नलिखित में से किस बॉक्स में लेड है?

E
F
C
B
इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Q2. ब्रोंज वाले बॉक्स के ठीक नीचे  निम्नलिखित में से कौनसा बॉक्स रखा है? 

E
F
C
B
इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q3. A और जिस बॉक्स में स्टील रखा है उनके बीच कितने  बॉक्स रखे हैं?

दो
एक
तीन 
चार
इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q4. निम्नलिखित में से किस बॉक्स में प्लैटिनम रखा है?

E
F
C
B
इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q5. निम्नलिखित में से चार  एक समूह से सम्बन्धित है उसे ज्ञात कीजिये जो इस समूह से सम्बन्धित नहीं है ।

E-G
F-C
C-D
B-E
A-H
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के आगे कुछ निष्कर्ष दिए गये हैं, आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी कथनों को पढ़े और निर्णय कीजिये कि सर्वज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए निम्नलिखित में से दिया गया कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है। उत्तर दीजिये

Q6. कथन: 
कुछ बूट जैकेट हैं
कुछ रेन कोट हैं
कुछ कोट बूट नहीं हैं
कोई रेन जैकेट नहीं हैं
निष्कर्ष
I. कोई कोट जैकेट  नहीं हैं
II. कुछ बूट कोट हैं

I और II दोनों अनुसरण करते हैं 
या तो I या II अनुसरण करता है
केवल II अनुसरण करता है
केवल I अनुसरण करता है
न तो I न II अनुसरण करता है
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1


Q7. कथन: 
सभी एयर वाटर हैं
कुछ वाटर फायर नहीं हैं
कुछ फायर अर्थ नहीं हैं
निष्कर्ष: 
I. कुछ वाटर के एयर होने की संभावना है
II. कुछ वाटर अर्थ हैं

I और II दोनों अनुसरण करते हैं
या तो I या II अनुसरण करता है
केवल II अनुसरण करता है
केवल I अनुसरण करता है
 न तो I न II अनुसरण करता है
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1


Q8. कथन: 
कुछ दिल्ली मुंबई है
सभी मुंबई चेन्नई है
सभी चेन्नई कोलकत्ता है
निष्कर्ष: 
I. कुछ दिल्ली चेन्नई है
II. कुछ दिल्ली चेन्नई नहीं है

I और II दोनों अनुसरण करते हैं
या तो I या II अनुसरण करता है
केवल II अनुसरण करता है
 केवल I अनुसरण करता है
न तो I न II अनुसरण करता है
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1


Q9. कथन:
सभी इरेज़र पेंसिल हैं
कुछ पेंसिल पेन हैं
कुछ पेन मार्कर नहीं हैं
निष्कर्ष: 
I. सभी मार्कर पेन हैं
II. कुछ मार्कर पेन नहीं हैं

I और II दोनों अनुसरण करते हैं
या तो I या II अनुसरण करता है
केवल II अनुसरण करता है
केवल I अनुसरण करता है
न तो I न II अनुसरण करता है
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1


Q10. कथन:
कुछ टॉप पेंट हैं
कोई पेंट शर्ट नहीं है
कुछ शर्ट टाई हैं
निष्कर्ष: 
I. कुछ टाई पेंट हो सकती हैं
II. कुछ टॉप शर्ट हो सकते हैं

I और II दोनों अनुसरण करते हैं
या तो I या II अनुसरण करता है
 केवल II अनुसरण करता है
केवल I अनुसरण करता है
न तो I न II अनुसरण करता है
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1


Directions (11-14): दिए गये प्रश्नों का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को पढिये:
A*B का  अर्थ है A, B से बड़ा नहीं है
A%B का  अर्थ है A, न तो B से बड़ा  और न ही बराबर है
A&B का  अर्थ है A, B से छोटा नहीं है
A#B का  अर्थ है A न तो B से छोटा और न ही बराबर है
A@B का  अर्थ है A, B से न तो बड़ा और न ही बराबर है

Q11. कथन: 
Y*T&V@X*J%M#P
निष्कर्ष: 
I. P % T
II.M & X

केवल I अनुसरण करता है
 केवल II अनुसरण करता है 
या तो I या II अनुसरण करता है
 न तो I और न ही अनुसरण करता है
I और II दोनों  अनुसरण करते हैं
Solution:

I. P% T (false)
II.M& X(false)

Q12. कथन: 
U@ B, U % L, R * L, R * U
निष्कर्ष:
I. L # B
II. L @ B

केवल I अनुसरण करता है
केवल II अनुसरण करता है 
या तो I या II अनुसरण करता है
 न तो I और न ही अनुसरण करता है
I और II दोनों  अनुसरण करते हैं
Solution:

I. L # B(true)
II. L @ B(false)

Q13. कथन: 
M&L#A@W%Z, A@T&U%Y
निष्कर्ष: 
I. M*Y
II.Z#U

केवल I अनुसरण करता है
केवल II अनुसरण करता है 
या तो I या II अनुसरण करता है
न तो I और न ही अनुसरण करता है
I और II दोनों  अनुसरण करते हैं 
Solution:

I. M*Y (false)
II.Z#U(true)

Q14. कथन: 
N # W & M, T @ M * V, X & M
निष्कर्ष: 
I. W % V
II. N * X

केवल I अनुसरण करता है
केवल II अनुसरण करता है 
या तो I या II अनुसरण करता है
न तो I और न ही अनुसरण करता है
 I और II दोनों  अनुसरण करते हैं 
Solution:

I. W % V (false)
II. N * X(false)

Q15. समीकरण N ≤ I ? T ? E ? S में प्रश्नचिहन (?)  के स्थान पर क्या आना चाहिए जिससे N ≤ I ? T ? E ? S को I > S हमेशा अनुसरण करें? 

=, >, ≥
=, <, ≥
=, >,<
=, >, ≤
इनमें से कोई नहीं 

               





You may also like to Read:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1


Print Friendly and PDF

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *