Latest Hindi Banking jobs   »   All India Mock Test For Bihar...

All India Mock Test For Bihar State Cooperative Bank 2018-19 | LIVE NOW

All India Mock Test For Bihar State Cooperative Bank 2018-19 | LIVE NOW | Latest Hindi Banking jobs_2.1

सबसे महत्वपूर्ण बैंकिंग परीक्षाओं में से एक, यानी बिहार राज्य सहकारी बैंक परीक्षा 4 और 5 जनवरी 2019 को होने जा रही है. इसके अलावा, बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में सहायक प्रबंधकों और सहायकों के पद के लिए परीक्षा वर्ष 2019 में आयोजित होने वाली पहली बैंकिंग परीक्षा है और इस प्रकार वर्ष 2019 के लिए पहला अवसर प्रदान किया गया है. और आप सभी इस अवसर को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहेंगे. 

यदि आप इस बार अपनी चाप छोड़ना चाहते हैं तो आपको यह अवश्य जानना चाहिए कि अन्य उम्मीदवारों के मध्य आप कहाँ खड़े हैं. Bihar State Cooperative Bank आल इंडिया मोक में भाग लीजिये और यह जानिए की उन उम्मीदवारों के मध्य आपका स्थान कहाँ जिनके समक्ष आपको वास्तविक परीक्षा में खड़ा होना है. इस से आप अपनी ताकत और कमजोरियों को जान पायेंगे और परीक्षा से पूर्व उनकों और बेहतर बना सकते हैं. 
Bihar State Cooperative Bank परीक्षा में उपस्थित होने वाले लगभग सभी उम्मीदवार इस आल इंडिया मोक में भाग लेंगे. तो, समय रहते इस अवसर का लाभ उठाइये. Bihar State Cooperative Bank Assistant Manager Exam और यह 30 दिसम्बर को Adda247 ऑनलाइन स्टोर और मोबाइल एप्प दोनों पर मुफ्त उपलब्ध होगा. आपको केवल कूपन कोड AIM18 लगाने की आवश्यकता है!!

All India Mock Test For Bihar State Cooperative Bank 2018-19 | LIVE NOW | Latest Hindi Banking jobs_3.1
All India Mock Test For Bihar State Cooperative Bank 2018-19 | LIVE NOW | Latest Hindi Banking jobs_4.1