Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims:...

Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 19th November In Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,

Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 19th November In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Reasoning Questions for IBPS Clerk 

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. IBPS CLERK और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Watch Video Solution






Directions (1–3): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

छह दुकाने- A, B, C, D, E और F हैं, जो एक दूसरे से एक निश्चित दूरी पर स्थित हैं। दुकान B और दुकान E क्रमश: दुकान A और D से 10 मी दक्षिण में है। दुकान C, दुकान A से 10मी पूर्व में है। दुकान F, दुकान D से 15 मी पश्चिम में है। दुकान F, दुकान B से 6 मी उत्तर में है।

Q1. दुकान A, दुकान F  से कितनी दूरी पर स्थित है?



2मी
3मी
4मी
6मी
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 19th November In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Q2. दुकान D के सन्दर्भ में, दुकान C किस दिशा में है?
उत्तर पश्चिम
उत्तर पूर्व
दक्षिण पश्चिम
दक्षिण पूर्व
इनमें से कोई भी नहीं
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 19th November In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q3. यदि  दुकान X,  D और E के बीच रास्ते में है,  तो दुकान A के सन्दर्भ में दुकान X  किस दिशा में है?
उत्तर पश्चिम
उत्तर पूर्व
 दक्षिण पश्चिम
दक्षिण पूर्व
इनमें से कोई भी नहीं
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 19th November In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Directions (4-6): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और दो कथन (I) और (II) दिया गया है। निर्णय कीजिए कि कथनों में दिया गया डाटा प्रश्नों के उत्तर देने के लिए पर्याप्त/आवश्यक है। दोनों कथनों को पढ़िए तथा उत्तर दीजिये। 



Q4. T,L, M, N, O और P, 5 किताबें हैं, जिनमें पृष्ठों की संख्या अलग-अलग हैं। निम्नलिखित में से किस किताब के पृष्ठों की अधिकतम संख्या है?


कथन: 
I. M के पृष्ठों की संख्या O और P की तुलना में अधिक हैं, लेकिन सबसे अधिक नहीं है। 
II. N के पृष्ठों की संख्या तीसरी सबसे अधिक है।
यदि कथन ‘I’ और ‘II’ में मिलाकर दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
यदि कथन I और II में मिलाकर दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  
यदि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में डाटा प्रश्न का उत्तर देने की आवश्यक नहीं है। 
यदि कथन I में डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में डाटा प्रश्न का उत्तर देने की आवश्यक नहीं है।
या तो कथन I या तो II में डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
Solution:
From statement I and II, L has the maximum number of pages.
Q5. ट्रेन 8 अपराह्न पर चलना आरम्भ करती है। यह किस समय पर वह अपने अंतिम स्थान पर पहुंचेगी?
कथन: 
I. दूरी 200 किमी है और गति 40 किमी/घंटा है       
II. यह 11 अपराह्न से पहले लेकिन 10 अपराह्न के बाद पहुँचती है।
यदि कथन ‘I’ और ‘II’ में मिलाकर दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
 यदि कथन I और II में मिलाकर दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  
 यदि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में डाटा प्रश्न का उत्तर देने की आवश्यक नहीं है। 
 यदि कथन I में डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में डाटा प्रश्न का उत्तर देने की आवश्यक नहीं है।
 या तो कथन I या तो II में डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
Solution:.
From statement I, we get time= distance/speed
= 200/40 = 5 hrs
i.e. the train reaches at 1 am
Q6. पांच मित्र अर्थात्- A, B, C, D, E हैं, जो विभिन्न कक्षाओं अर्थात्-I, II, III, IV, V में पढ़ते हैं। A किस कक्षा में पढ़ता है?
कथन: 
I. A, I और III कक्षा में नहीं पढ़ता है। D और E, या तो II या IV में पढ़ते हैं।  
II. B, I में पढ़ता है। A, या V या तो IV में पढ़ता है। C और E, या  तो III या IV में पढ़ते हैं। 
 यदि कथन ‘I’ और ‘II’ में मिलाकर दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
 यदि कथन I और II में मिलाकर दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
 यदि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में डाटा प्रश्न का उत्तर देने की आवश्यक नहीं है। 
 यदि कथन I में डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में डाटा प्रश्न का उत्तर देने की आवश्यक नहीं है।
 या तो कथन I या तो II में डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
Solution:
From statement I or II, we get A studies in V.
Directions (7-11): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

$ F ^N H I W 8 * B 5 R J 7 M 6 Y Z U 9 V Q # 2 P 3 %1@ E K 4 © D


Q7. कौन-सा तत्व  ‘*’ और ‘%’ के ठीक मध्य में है? 



5
Z
V
Q
#
Q8. उपर्युक्त व्यवस्था में से ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक व्यंजन है लेकिन ठीक बाद एक स्वर नहीं है?
कोई नहीं
एक
दो
तीन
तीन से अधिक 
Q9. उपर्युक्त व्यवस्था में, निम्नलिखित पांच में से चार अपनी व्यवस्था के आधार पर एक निश्चित रूप से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। इनमें से कौन उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
HW^
Q29
%E1
76R
4DE
Q10. उपर्युक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक संख्या है और ठीक बाद एक व्यंजन है?
कोई नहीं 
एक
दो
तीन
तीन से अधिक 
Q11. उपर्युक्त व्यवस्था में कितने स्वर हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक बाद एक संख्या है?
कोई नहीं 
एक
दो
तीन
 तीन से अधिक 
Directions (12-15): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये तथा निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये 

L, G की पुत्रवधू है, जो K  की सहोदर है। A, F का भाई है। O और I क्रमश: G और K की इकलौती संताने हैं। F, G का ग्रैंडचाइल्ड है
Q12. अब, F के संदर्भ में I का संबंध ज्ञात कीजिए?



अंकल
पिता
माता 
भाई 
निर्धारित नहीं किया जा सकता 
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 19th November In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1


Q13. I के सन्दर्भ में, L का क्या संबंध है?
अंकल
बहन 
सिस्टर-इन-लॉ 
बदर-इन-लॉ
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 19th November In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Q14. यदि J, I की माता है जिसके पिता की केवल एक संतान है, जो पुत्र है, तो A के सन्दर्भ में I का क्या सम्बन्ध है? 
अंकल
 पिता
भाई
ब्रदर-इन-लॉ
इनमें से की नहीं 
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 19th November In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Q15.  यदि B, I की पुत्री है, तो B, O से किस प्रकार सम्बंधित है? 
नीज़
बहन
नेफ्यू
भाई 
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 19th November In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
               

You may also like to Read:


Print Friendly and PDF

Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 19th November In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1