Latest Hindi Banking jobs   »   Only 2 Weeks Left | Practice...

Only 2 Weeks Left | Practice Hard To Crack IBPS Clerk Prelims Exam | In Hindi

Only 2 Weeks Left | Practice Hard To Crack IBPS Clerk Prelims Exam | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
प्रिय छात्रों, आईबीपीएस 2018 के टिकाऊ कार्यक्रम के अनुसार, आईबीपीएस क्लर्क की भर्ती के लिए प्राथमिक परीक्षा 8वीं, 9वीं, 15 वीं और 16 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. यदि कोई उम्मीदवार इस चरण में सफलता प्राप्त करता है तो उसे अंतिम चरण अर्थात  IBPS Clerk Mains Exam में उपस्थित होना होगा. जैसा की अब परीक्षा के लिए केवल दो सप्ताह का समय शेष है तो आप सभी अपनी तैयारी पूरे जोरो शोरो से कर रहे होंगे. अंत के इन दिनों में इस प्रकार रणनीति तैयार कीजिये जिस से आप समय पर पूरे पाठ्यक्रम का अध्यन कर पायें.
विद्यार्थियों, जब आप इस परीक्षा की तैयारी करते हैं, तो परीक्षा की तैयारी करते हुए आपको यह नहीं सोचना है कि परीक्षा के दौरान क्या होगा या परीक्षा यदि सही नहीं गई तो क्या होगा. आपको हमेशा एक नियम का पालन करना चाहिए जो कहता है, “when the going gets tough, the tough get going.” इस समय आपके लिए सबसे बेहतर कार्य यह है जो भी आपने परीक्षा के लिए अध्यन किया है उसका सही तरीके से उपयोग कीजिये और पूरे पाठ्यक्रम का रिविसन कीजिये, यह आपकी तैयारी को और बेहतर बनाने में सहायता करेगा:

  • उन सभी विषयों को रिवाइस करें जिनमें आप उत्कृष्ट हैं. महत्वपूर्ण विषयों को एक चेकलिस्ट में क्रमबद्ध करें और परीक्षा आयोजित होने से पहले प्रत्येक बिंदु को रिवाइस करें. यह आपको परीक्षा के दौरान बहुत अधिक सहायता करेगा. 
  • इस समय पर किसी भी नए टॉपिक को न उठायें. ऐसा करने से आप खुद को उस टॉपिक में फसा हुआ पायेंगे. तो उस विषय का अध्यन कीजिये जिस विषय से आप अधिकतम अंक प्राप्त कर सकते हैं.
  • बहुत अधिक दबाव और चिंता आपके प्रदर्शन को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है. सकारात्मक सोच रखे ताकि आप इसमें बेहतर प्रदर्शन कर पायें.
  • परिश्रम ही सफलता की कुंजी है. यह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. यह आपकी ब्रेकअवे रणनीति और आपकी खुद की प्रामाणिक सफलता या इसकी कमी के लिए आपका सही मार्ग हो सकता है. अपनी तैयारी के पिछले कुछ दिनों में विषयवार प्रश्नोत्तरी का प्रयास करने के बजाय पूर्ण-लंबाई वाले मोक्स पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करें.
  • सटीकता को विशेष महत्व दें जिसके साथ आप परीक्षा का प्रयास करते हैं. आपको सटीकता 95% पर रखनी होगी. यदि यह कम है तो इस पर तब तक कार्य कीजिये जब तक आपकी सटीकता 95% नहीं हो जाती.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *