Latest Hindi Banking jobs   »   ESIC SSO Prelims Exam Analysis, Review...

ESIC SSO Prelims Exam Analysis, Review 2018: 3rd November- 2nd Slot | In Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,


ESIC SSO Prelims Exam Analysis, Review 2018: 3rd November- 2nd Slot | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

ESIC SSO Prelims Exam Analysis 2018:

आज ESIC SSO प्राथमिक परीक्षा की दूसरी पाली समाप्त हो चुकी है, अब समय है इस परीक्षा के रिव्यु और विश्लेषण का. इस परीक्षा के लिए बहुत से उम्मीदवार उपस्थित हुए और यह परीक्षा बहुत ही कठिन होने वाली है. इसलिए यह एक उम्मीदवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि वह परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के प्रकार और परीक्षा के पैटर्न से अवगत रहे ताकि वह परीक्षा में जाने से पहले अपनी एक बेहतर रणनीति तैयार कर पाए.

इस बार प्रत्येक बैंकिंग परीक्षा में खंड अनुसार 20 मिनट की समय सीमा निर्धारित की गई थी और इसी प्रकार ESIC SSO में भी यह निर्धारित की गई थी. इस शिफ्ट की परीक्षा का स्तर आसान से मध्यम था.  

ESIC SSO प्राथमिक परीक्षा विश्लेषण 2018: खंड अनुसार विश्लेषण


Subject Good Attempt Time
English Language 21-26 20
Reasoning Ability 24-29 20
Quantitative Aptitude 19-24 20
Total 71-77 60

संख्यात्मक अभियोग्यता (मध्यम)

संख्यात्मक अभियोग्यता खंड का स्तर मध्यम था. यदि आपने इस खंड के लिए बेहतर तरीके से अभ्यास किया है तो आप निश्चित रूप से इस भाग में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. DI के प्रश्न रेखा ग्राफ, कासेलेट और बार ग्राफ पर आधारित थे.
Topic No. of Questions Level
Data Interpretation 15 Moderate
Missing Number Series 5 Moderate
Approximation 5 Easy-Moderate
Arithmetic Word Problems (Profit and Loss, Problem on Ages, SI & CI etc) 10 Moderate
Total 35 Moderate

अंग्रेजी भाषा (आसान-मध्यम)

इस पाली में अंग्रेजी भाषा का स्तर आसान से मध्यम था. इसमें Reading Comprehension से 6 प्रश्न पूछे गए थे जिसमें से 1 synonym(Vocab) था. यह महत्वपूर्ण है कि उम्मीदवार पूरी सतर्कता के साथ प्रश्नों के उत्तर दें और यह जाने की आपको किस प्रशन का उत्तर देना है और कौन सा प्रश्न छोड़ना है. Reading Comprehension का विषय article related to Auto Insurance था.
Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension  6 Moderate
Cloze Test 6 Easy-Moderate
Sentence Connector 4 Easy-Moderate
Word/Phrase Replacement 4 Easy-Moderate
Sentence Rearrangement 5 Easy-Moderate
Sentence Correction 5 Easy-Moderate
Total 30 Easy-Moderate

रीजनिंग (आसान-मध्यम)

रीजनिंग का स्तर आसान से मध्यम था. इसमें पजल और बैठक व्यवस्था के 4 सेट थे जो निम्नलिखित हैं
  • Linear Seating Arrangement
  • Square seating arrangement
  • Month-based puzzle
  • Floor Based Puzzle
Topics No. of Questions Level
Puzzles and Seating Arrangement 20 Moderate
Coding Decoding 4 Easy-Moderate
Inequality 5 Easy-Moderate
Syllogism 4 Easy-Moderate
Blood Relation 1 Easy
Alphabet 1 Easy
Total 35 Easy-Moderate

Keep up your calm and confidence and you’ll surely do well in the exam!

You can also mail your exam experience, questions asked and review to us at blogger@adda247.com

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *