Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for IBPS Clerk...

Current Affairs Questions for IBPS Clerk and Canara Bank PO: 24th November 2018 In Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,

Current Affairs Questions for Indian Bank PO Mains Exam: 26th October 2018

Current Affairs Questions for IBPS Clerk and Canara Bank PO

बैंकिंग परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता, स्थैतिक जीके और कर्रेंट अफेयर्स जैसे कई खंड शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने देखा होगा कि सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता के पूछे गए प्रश्न केवल कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित हैं. स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता पर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न देशों, घटनाओं या हाल ही की खबरों से संबंधित हैं. जीए खंड के अतिरिक्त, वर्तमान समाचारों का उत्कृष्ट ज्ञान आपकी पीआई (व्यक्तिगत साक्षात्कार) में मदद करेगा ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के उत्तर देने में कोई गड़बड़ी न करें. सामान्य जागरूकता पर पर एक प्रश्नोत्तरी है जो आपके सामान्य जागरूकता का आंकलन करेगी।

Q1. द्विपक्षीय सहयोग पर भारत-लाओ पीडीआर संयुक्त आयोग की 9वीं बैठक हाल ही में, _______ में आयोजित की गई थी।
मुंबई
पक्से 
लुआंग 
नई दिल्ली
 व्यिंचन
Solution:
External Affairs Minister Sushma Swaraj co-chaired the 9th Meeting of India-Lao PDR Joint Commission on Bilateral Co-operation with her counterpart Saleumxay Kommasith in Vientiane, Capital of Laos.
Q2. ‘सयाजी रत्न अवॉर्ड' को हाल ही में _______ को प्रदान किया गया था।
लता मंगेशकर
अमिताभ बच्चन
सचिन तेंदुलकर
जया बच्चन
राहुल द्रविड़
Solution:
Bollywood superstar Amitabh Bachchan was awarded the third Sayaji Ratna Award, established in the memory of erstwhile Baroda ruler Sayajirao Gaekwad III. Infosys co-founder N R Narayana Murthy and noted industrialist Ratan Tata have been given the award earlier.
Q3. हाल ही में _________ को मेक्सिको के सर्वोच्च नागरिक सम्मान "ऑर्डन मेक्सिकाना डेल एगुला एज़्टेका" से सम्मानित किया गया था। 
अभिजीत बोस 
प्रणव मुखर्जी
 रामनाथ कोविंद
श्यामा प्रसाद गांगुली
 नरेंद्र मोदी
Solution:
JNU’s Hispanic Studies professor Shyama Prasad Ganguly has won Mexico’s highest civilian honor “Orden Mexicana del Águila Azteca” (Mexican Order of the Aztec Eagle) accorded to foreign nationals.
Q4. निम्नलिखित में से कौन कार्यकारी निदेशक एरिक सोलहम के इस्तीफे के बाद संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
टेड नुगेंट
डेविड ज़ायास 
जोयेस मैया
इरिक इस्‍ट्राडा 
शकील ओ'नील
Solution:
Tanzanian national Joyce Msuya was appointed as acting Executive Director of United Nations Environment Programme (UNEP) following the resignation of the executive director Erik Solheim.
Q5. _______ ने हाल ही में अपने जीवन बीमा पर ऑनलाइन बीमा प्रीमियम भुगतान की पेशकश करने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के साथ साझेदारी की है।
 पेटीएम 
गूगल पे 
ट्रू कॉलर
व्हाट्सएप
फोन पे
Solution:
Paytm (One 97 Communications Limited) has partnered with the Life Insurance Corporation of India (LIC) to offer online insurance premium payments on its platform.
Q6. ________और इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) ने पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में स्टार्टअप पारिस्थितिक तंत्र को सक्रिय करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
आईआईटी मद्रास
आईएसआई कोलकाता
आईआईटी खड़गपुर
आईआईएम कलकत्ता
आईआईएम अहमदाबाद
Solution:
IIM Calcutta Innovation Park and Indian Chamber of Commerce(ICC) has signed an MoU for energising the startup ecosystem in East and Northeast India.
Q7. उत्तर-पूर्व राज्यों के लिए 7 वां अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट निम्नलिखित में से किस राज्य में आयोजित होगा??
असम
त्रिपुरा
मेघालय
मणिपुर
सिक्किम
Solution:
The Governor of Tripura Prof. Kaptan Singh Solanki inaugurated the ‘7th International Tourism Mart for the North-East States in the presence of Minister of State (I/C) for Tourism K.J Alphons and the Chief Minister of Tripura Biplab Kumar Deb in Agartala, Tripura.
Q8. व्हाट्सएप इंडिया के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
अभिजीत बोस
आकाश बासु 
जगदीश सेन गुप्ता
कुमार गौरव
अजय बिजलवान
Solution:
Facebook Inc.-owned messaging service WhatsApp on it has appointed Abhijit Bose as head of WhatsApp India, the local entity that is expected to begin operations next year amid calls to check the spread of fake messages.
Q9. निम्नलिखित में से किस देश को ट्रांसबाउंडरी पर्यावरण अपराध से युद्ध करने के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण पुरस्कार मिला है?
नॉर्वे
भूटान
नेपाल 
फ्रांस 
भारत
Solution:
United Nation Environment has awarded Wildlife Crime Control Bureau (WCCB), Ministry of Environment, Forest and Climate Change, Government of India with Asia Environment Enforcement Awards, 2018 for excellent work done by the Bureau in combating transboundary environmental crime.
Q10. फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवॉर्ड्स 2018, लाइफटाइम अचीवमेंट किसे मिला?
अजीम प्रेमजी
मुकेश अम्बानी 
शांतनु नारायण
एन आर नारायण मूर्ति
एन एस राघवन
Solution:
Azim Premji, chairman of Wipro, has won Forbes India Leadership Awards 2018, Lifetime Achievement. Wipro is India’s fourth-biggest software services company by revenue and Ajim Premji is the second richest Indian.
Q11. शीर्ष अधिकारियों के लिए भारत का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवॉर्ड्स,  _____ में आयोजित किया गया था।
दिल्ली
मुंबई 
गोवा 
कोच्चि 
चेन्नई
Solution:
The Forbes India Leadership Awards, India’s most prestigious honour for the top executives, was held in Mumbai
Q12. प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 129 जिलों में 65 भौगोलिक क्षेत्रों (जीएएस) में _________परियोजना की आधारशिला रखी।
स्वच्छ गंगा 
कृषि ऋण वितरण
पावर लाइन कनेक्टिविटी
सिटी गैस वितरण
शहरी पुरुष विद्युत विकास
Solution:
Prime Minister Shri Narendra Modi laid the Foundation Stones of City Gas Distribution (CGD) Projects in 65 Geographical Areas (GAs) in 129 Districts under the 9th CGD Bidding Round recently awarded by Petroleum and Natural Gas Regulatory Board (PNGRB)
Q13. भारत-संयुक्त अरब अमीरात सामरिक सम्मेलन का दूसरा संस्करण निम्नलिखित में से किस शहर में आयोजित किया जाएगा?
हैदराबाद 
दुबई
अबू धाबी
नई दिल्ली
 मुंबई
Solution:
The second edition of the India-UAE Strategic Conclave will be held in the capital city of Abu Dhabi on 27th of November. The day-long conclave will initiate a dialogue to widen the scope of bilateral investments.
Q14. निम्नलिखित में से कौन ऑनलाइन भुगतान समाधान Paytm के संस्थापक है?
रेनू सत्ती
सतीश कुमार 
अजय कुमार वर्मा 
विजय मोहन मिश्रा 
 विजय शेखर शर्मा
Solution:
Vijay Shekhar Sharma is the founder of online payment solution Paytm.
Q15. भारत के वर्तमान पेट्रोलियम मंत्री कौन हैं?
 वी के सिंह
जितेंद्र कुमार 
धर्मेंद्र प्रधान 
हर्षवर्धन
स्मृति ईरानी
Solution:
Dharmendra Pradhan is the present Petroleum Minister of India.
               




You may also like to Read:

Current Affairs Questions for IBPS Clerk and Canara Bank PO: 24th November 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1           Current Affairs Questions for IBPS Clerk and Canara Bank PO: 24th November 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1



Print Friendly and PDF

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *