Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO/Clerk Mains 2018 Hindi...

IBPS RRB PO/Clerk Mains 2018 Hindi Language Crash Course By Dinesh Sir (Online Live Classes)

IBPS RRB PO/Clerk Mains 2018 Hindi Language Crash Course By Dinesh Sir (Online Live Classes) | Latest Hindi Banking jobs_2.1
RRB, मुख्य परीक्षा में आपको दो भाषाओं में से एक भाषा का चयन करने का अवसर देता है अर्थात हिंदी और अंग्रेजी भाषा. इसमें कोई इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमारे देश में हिंदी भाषा को अधिक प्राथमिकता दी जाती है क्योंकि यह हमारी मात्र भाषा है. अर्थात कई अंग्रेजी माध्यम के छात्र भी हिंदी भाषा को प्राथमिकता देते हैं, क्योंकि यह इसे बेहतर रूप से समझ सकते हैं. यदि हम पिछले वर्ष की बात करें तो वे उम्मेदवार जिन्होंने हिंदी भाषा का चयन किया था वे इस खंड में अंग्रेजी भाषा का चयन करने वालो की तुलना में अधिक अंक प्राप्त करते हैं. इस विषय की हर एक बारीकी को समझने के लिए Adda247 आपके लिए लाया है IBPS RRB PO/Clerk Mains 2018 Hindi Language Crash Course By Dinesh Sir.

वहां ऐसे छात्र हैं जिनको इस विषय के कुछ अनुभागों के बारे में संदेह है जिन्हें  IBPS RRB PO और Clerk परीक्षा में पूछा जाएगा,  वे स्वयं भी अवधारणाओं को दूर करने में सक्षम नहीं हैं और इसके लिए कोचिंग कक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं. यह ऑनलाइन बैच विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाया गया है जो किन्ही कारणों से कक्षा कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. साथ ही, प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में छात्र इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करते हैं और उपस्थित होते हैं और यही कारण है कि इन परीक्षाओं से लड़ने वाली लड़ाई वास्तव में कठिन है. यह गागर में सागर के समान है. तो छात्रों, तुरंत अपनी तैयारी शुरू करें. और सही दिशा में कदम उठाने के लिए जो भी करने की जरूरत है वह उचित मार्गदर्शन का अनुसरण करें.
यह बैच 17-सितम्बर-2018 (समय: 08:00 A.M. – 10:00 A.M.) को शुरू होगा. यह बैच सोमवार से शुक्रवार तक होगा जिसमें आपको IBPS RRB PO/Clerk के लिए हिंदी भाषा की कक्षा प्रदान की जायेगी. इस बैच में कुल 100 सीट हैं और बिना किसी रुकावट के इस बैच में बने रहने के लिए उम्मीदवारों को पास 5MBPS की इन्टरनेट सुविधा होनी चहिये. आपको इसके साथ ऑनलाइन टेस्ट सीरीज (वैधता: 6 महीने) भी प्रदान की जायेगी, RRB PO Mains Hindi (Section Wise) 5 Test, RRB Clerk Mains Hindi (Section Wise) 5 Tests और RRB PO/Clerk Mains Hindi Language eBook (Validity: 6 Months). उम्मीदवार अलग-अलग संदेह सत्र के दौरान स्वतंत्र रूप से अपने संदेह पूछ सकते हैं और इसीलिए आपको एक हेडफोन / इयरफ़ोन होना चाहिए जिसमें माइक भी हो. बैच के लिए भुगतान करने के लिए आवश्यक शुल्क 1999 रूपये है.
मुख्य विशेषताएं:
1. कक्षाओं के पूरा होने के बाद आप सभी लाइव कक्षाओं के वीडियो प्राप्त कर सकते हैं, यह आपको पुनर्पठन में मदद करेगा.
2. यात्रा और आवास लागत बचाओ.
3. अपने घर के पास कक्षाएं प्राप्त करें.
4. लाइव कक्षाओं के दौरान संकाय के साथ अपने सभी संदेहों को एक-एक करके साफ़ करें.
IBPS RRB PO/Clerk Mains 2018 Hindi Language Crash Course By Dinesh Sir (Online Live Classes) | Latest Hindi Banking jobs_3.1
IBPS RRB PO/Clerk Mains 2018 Hindi Language Crash Course By Dinesh Sir (Online Live Classes) | Latest Hindi Banking jobs_4.1