Latest Hindi Banking jobs   »   Two Sides of the Same Coin...

Two Sides of the Same Coin | Bank Exams and Insurance Exams

प्रिय उम्मीदवारों,

Two Sides of the Same Coin | Bank Exams and Insurance Exams | Latest Hindi Banking jobs_2.1

सरकारी नौकरियां इन दिनों बड़ी संख्या में छात्रों का ध्यान खींच रही हैं. कई उम्मीदवार सरकारी क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं. इस क्षेत्र में जॉब प्राप्त करने के लिए बैंकिंग उम्मीदवारों को प्रत्येक वर्ष पांच से छ: अवसर प्राप्त होते हैं. और इससे ऊपर अगर किसी को बीमा क्षेत्र में अवसर मिल जाता है, तो यह उसके लिए और भी अच्छा अवसर होता है.
बैंक और बीमा एक ही सिक्के के दोनों पक्ष हैं. यदि आप पहले बैंकिंग क्षेत्र की जॉब की तैयारी करते है और उसके बाद बीमा क्षेत्र की नौकरी की तैयारी करते हैं तो यह आपके लिए एक आसान कार्य बन जाएगा. बैंक और बीमा परीक्षा दोनों के लिए पैटर्न और पाठ्यक्रम लगभग समान हैं. दोनों के बीच कोई अंतर नहीं है. दोनों ही परीक्षाओं में संख्यात्मक अभियोग्यता में गणनात्मक प्रश्न होते हैं और रीजनिंग में पजल होती है और अंग्रेजी भाषा का स्तर समान होता है. सामान्य जागरूकता अनुभाग भी लगभग समान है, सिवाय इसके कि कभी-कभी बीमा परीक्षा में आईआरडीए, बीमा कंपनियां आदि से संबंधित प्रश्न होते हैं, जिनसे निपटना मुश्किल काम नहीं है.
Two Sides of the Same Coin | Bank Exams and Insurance Exams | Latest Hindi Banking jobs_3.1
जो बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर रहा है वह आसानी से बीमा परीक्षाओं के लिए भी तैयारी कर सकता है. किसी भी सरकारी नौकरी उम्मीदवार के लिए बीमा क्षेत्र की नौकरी भी एक आकर्षक नौकरी है. किसी को सरकारी क्षेत्र में आने के लिए उपलब्ध हर अवसर का लाभ उठाना चाहिए क्योंकि यही वह चीज है जिसके लिए आप तैयारी कर रहे हैं. 
अब आपके पास IBPS RRB PO, IBPS RRB Clerk, NIACL Assistant, BOB और IBPS PO Notification जैसे कई सारे अवसर हैं जो की जल्द ही आने वाले हैं. ये सभी परीक्षाएं कुछ कुछ एक जैसी हैं.आगामी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आपको नवीनतम और सबसे अद्यतन अध्ययन सामग्री के साथ अभ्यास करने की आवश्यकता है. तो अपने सपनो को पूरा करने के लिए आपको हर संभव प्रयास करना है. 
You may also like to Read:

                       Two Sides of the Same Coin | Bank Exams and Insurance Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1  Two Sides of the Same Coin | Bank Exams and Insurance Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *