Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude Quiz for RRB Office...

Quantitative Aptitude Quiz for RRB Office Assistant Exam: 2nd July 2018 (in Hindi)

प्रिय उम्मीदवारों,

Quantitative Aptitude Quiz for RRB Office Assistant Exam: 2nd July 2018


Quantitative Aptitude for RRB Office Assistant Prelims 2018

संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के Numerical Ability quiz के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.


Q1. एक विक्रेता विक्रय मूल्य के बजाय लागत मूल्य पर लाभ प्रतिशत की गणना करता है और 20% लाभ प्राप्त करता है.  यदि यह 640 रुपये के लाभ पर बेचा गयी है वस्तु का लागत मूल्य ज्ञात कीजिये. 
(a) 4800 रु.
(b) 2560 रु.
(c) 2400 रु.
(d) 3000 रु.
(e) 3200 रु.


Q2. दो जार में दूध और पानी का मिश्रण है. पहले जार में 64% दूध है और दूसरा जार में 26% पानी है. इन दो मिश्रणों को किस अनुपातों में मिश्रित किया गया है जिससे नए मिश्रण में 68% दूध होता है.
(a) 4 : 7
(b) 6 : 5
(c) 5 : 7
(d) 3 : 2
(e) 2 : 1


Q3. ‘GRACIOUS’ शब्द को ऐसे कितने तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है जिससे ‘C’ हमेशा अंत में आता है.
(a) 10080
(b) 5040
(c) 3360
(d) 720
(e) 1080


Q4. साक्षी और दिव्या ने क्रमशः 6000 रु. और 10000 रु. के निवेश के साथ एक व्यवसाय शुरू किया. दिव्या एक कार्यशील साथी के रूप में भी कार्य करती है और उसके लिए उसे कुल लाभ का 20% दिया जाता है और शेष लाभ को उन दोनों में उनके निवेश के अनुपात में विभाजित किया जाता है. 1 वर्ष के बाद व्यवसाय से कुल लाभ 1500 रु. है. साक्षी का लाभांश ज्ञात कीजिए.
(a) 750 रु.
(b) 1050 रु.
(c) 450 रु.
(d) 500 रु.
(e) 600 रु.


Q5. अभिषेक और राधा की वर्तमान आयु का अनुपात 9: 10 है और राधा और गोपाल की वर्तमान आयु का अनुपात 5: 4 है. यदि अभिषेक, राधा और गोपाल की औसत आयु 27 वर्ष है. तो 2 वर्ष पहले गोपाल और अभिषेक की औसत आयु ज्ञात कीजिए.
(a) 20 वर्ष
(b) 21 1/2 वर्ष
(c) 22 वर्ष
(d) 23 1/2 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (6-10): दी गई तालिका एक कॉलेज में 5 कंपनियों द्वारा भर्ती विद्यार्थी की संख्या और उनमें स्त्री-पुरुष के अनुपात की संख्या प्रदर्शित करती है.


Quantitative Aptitude Quiz for RRB Office Assistant Exam: 2nd July 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1



Q6. L&T द्वारा भर्ती पुरुष छात्र से TCL द्वारा भर्ती महिला छात्र कितने प्रतिशत हैं.
(a) 33 1/3%
(b) 66 2/3%
(c) 46%
(d) 80 1/2%
(e) 52 1/2%


Q7. OLA और TCS द्वारा भर्ती किए गए पुरुष छात्र का अनुपात L&T और Airtel द्वारा भर्ती पुरुष छात्रों से अनुपात ज्ञात कीजिए:  
(a) 53 : 47
(b) 62 : 99
(c) 47 : 53
(d) 99 : 62
(e) 37 : 41


Q8. इन 5 कंपनियों द्वारा भर्ती की गई महिला भर्तियों की औसत संख्या कितनी है?
(a)246
(b)217
(c)228
(d)194
(e)197


Q9. यदि TCS द्वारा भर्ती कुल विद्यार्थियों का 15% अमेरिका के लिए भर्ती किया जाता है और उनमें से 60 विद्यार्थी पुरुष हैं. तो संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए TCS द्वारा कितने प्रतिशत लड़कियों को नियुक्त किया जाता है?
(a) 18%
(b) 12%
(c) 34%
(d) 8%
(e) 5%


Q10. HSBC द्वारा नियुक्त किये गए पुरुष छात्रों और OLA द्वारा नियुक्त की गयी महिला छात्रों का अंतर ज्ञात कीजिए.
(a) 13
(b) 19
(c) 10
(d) 6
(e) 32


Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों को हल करें और (?) का मान ज्ञात कीजिए.


Q11. √961+(13)^2–11×17 =? 
(a) 11
(b) 13
(c) 23
(d) 28
(e) 3


Q12. ?/3^2 +〖12〗^2=13×√169
(a) 244
(b) 160
(c) 169
(d) 175
(e) 225


Q13. 111.17 + 3178.1 + 19.115 =?
(a) 3308.385
(b) 3219. 385
(c) 3308.85
(d) 3311.360
(e) इनमें से कोई नहीं


Q14.728 का 37 1/2% + 640 का 45% =?+ 1600 का 12%
(a) 197
(b) 408
(c) 373
(d) 281
(e) 369


Q15. 30 का 233% + 70 का 153% –200 का 87%  =?
(a) 8
(b) 6
(c) 4
(d) 5
(e) 3



Quantitative Aptitude Quiz for RRB Office Assistant Exam: 2nd July 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_5.1          Quantitative Aptitude Quiz for RRB Office Assistant Exam: 2nd July 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_6.1


               Quantitative Aptitude Quiz for RRB Office Assistant Exam: 2nd July 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_7.1