Latest Hindi Banking jobs   »   Quadratic Equations Questions for IBPS RRB...

Quadratic Equations Questions for IBPS RRB Prelims Exam: 18th July 2018

प्रिय छात्रों,

Quantitative Aptitude Quiz for IBPS RRB Exam: 18th July 2018














संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी हैयह प्रश्नोत्तरी SBI PO/Clerk अध्ययन योजना मुख्या परीक्षा के अनुसार है और इस 25 दिनों की योजना की सहायता से आप डेटा व्याख्या और विश्लेषण अनुभाग के  सभी महत्वपूर्ण विषयों को सम्मिलित कर सकते हैं.

Directions (1-10): निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में दो समीकरण दिए गए हैं. आपको समीकरणों को हल करना है और
उत्तर दीजिए–
(a) यदि x < y
(b) यदि x ≤ y 
(c) x और y में सम्बन्ध स्थापित नही किया जा सकता 
(d) यदि x ≥ y
(e) यदि x > y

Q1. I. 8x² + 18x + 9 = 0 
II. 4y² + 19y + 21 = 0 

Q2. I. 3x² + 16x + 21 = 0
II. 6y² + 17y + 12 = 0 

Q3. I. 16x² + 20x + 6 = 0 
II. 10y² + 38y + 24 = 0  

Q4. I. 8x² + 6x = 5 
II. 12y² – 22y + 8 = 0 

Q5. I. 17x² + 48x = 9 
II. 13y² = 32y – 12

Q6. I. 8x² + 26x + 15 = 0 
II. 4y² + 24y + 35 = 0 

Q7. I. 2x² + 9x + 9 = 0 
II. 2y² + 17y + 36 = 0 

Q8. I. 5x² + 29x + 20 = 0 
II. 25y² + 25y + 6 = 0 

Q9. I. 3x² – 16x + 21 = 0 
II. 3y² – 28y + 65 = 0 

Q10. I. 8×2-26x+15=0
  II. 2y2-17y+30=0

Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में I और II समीकरण दिए गए हैं. आपको समीकरणों को हल करना है और-
उत्तर दीजिये (a) यदि p>q
उत्तर दीजिये (b) यदि p≥q
उत्तर दीजिये (c) यदि p<q
उत्तर दीजिये (d) यदि p≤q
उत्तर दीजिये (e) यदि p = q अथवा सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता 

Q11. I. 6p^2+5p+1=0 
II. 20q^2+9q=-1  

Q12. I. 3p^2+17p+10=0 
II. 10q^2+9q+2=0  

Q13. I. p^2+24=10p 
II. 2q^2+18=12q  

Q14. I. 5p+2q=96 
II. 3(7p+5q)=489  

Q15. I. 15/√p-9/√p=p^(1/2) 
II. q^10-(36)^5=0