Latest Hindi Banking jobs   »   Problems On Age Questions for IBPS...

Problems On Age Questions for IBPS RRB Prelims Exam: 25th July 2018 (in Hindi)

प्रिय छात्रों,

Quantitative Aptitude Quiz for IBPS RRB Exam: 25th July 2018















संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी हैयह प्रश्नोत्तरी SBI PO/Clerk अध्ययन योजना मुख्या परीक्षा के अनुसार है और इस 25 दिनों की योजना की सहायता से आप डेटा व्याख्या और विश्लेषण अनुभाग के  सभी महत्वपूर्ण विषयों को सम्मिलित कर सकते हैं.


 Q1. राघव और प्रीति की आयु क्रमशः 40 वर्ष और 60 वर्ष है. कितने वर्ष पहले उनकी आयु का अनुपात 3: 5 था?
(a) 15 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 37 वर्ष
(d) 10 वर्ष
(e) 16 वर्ष


Q2. भानु का भाई उससे 3 वर्ष बड़ा है. उसकी बहन के जन्म के समय उसके पिता की आयु 28 वर्ष थी. जब उसका जन्म हुआ था तब उसकी मां 26 वर्ष की थी. उसके भाई के जन्म के समय उसकी बहन 4 वर्ष की थी. उसके भाई के जन्म के समय भानू के पिता और मां की क्रमशः आयु थी:
(a) 32 वर्ष और 23 वर्ष
(b) 38वर्ष और 29 वर्ष
(c) 35 वर्ष और 29 वर्ष
(d) 35 वर्ष और 33 वर्ष
(e) 28 वर्ष और 26 वर्ष


Q3. M, N से उतना ही छोटा है जितना वह O से बड़ा है. यदि N और O की आयु 50 वर्ष है, तो निश्चित रूप से N और M की आयु के मध्य कितना अंतर है?
(a) 2 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 3 वर्ष
(d) आंकड़े अपर्याप्त हैं
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q4. अठारह वर्ष पहले, पिता की औ पुत्र की तीगुनी थी. अब पिता की आयु उसके पुत्र से केवल दोगुनी है. तो पुत्र और पिता की वर्तमान आयु का योग है:
(a) 54
(b) 72
(c) 105
(d) 108
(e) 112


Q5. पिता और उसके पुत्र की वर्तमान आयु का योग 57 वर्ष है. 6 वर्ष पहले, पिता अपने पुत्र से 4 गुना बड़ा था. पुत्र की वर्तमान आयु है: 
(a) 12 वर्ष
(b) 9 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 16 वर्ष
(e) 18 वर्ष


Q6. एक व्यक्ति को अपनी आयु वर्ष में बताने के लिए कहा गया. उसने उत्तर दिया कि, “तीन वर्ष बाद मेरी आयु, को 3 से गुणा करें और फिर 3 वर्ष पूर्व मेरी आयु के तीन गुने से घटाएं और आपको पता चल जाएगा कि मेरी आयु कितनी है.” व्यक्ति की आयु कितनी थी?
(a) 18 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 24 वर्ष
(d) 32 वर्ष
(e) 36 वर्ष


Q7. सुशील की शादी 6 वर्ष पहले हुई थी.उसकी वर्तमान आयु उसकी शादी के समय उसकी आयु की 1 1/6 गुना है. तीन वर्ष पहले उसका बेटा 3 वर्ष का था. उनकी (सुशील और उनके बेटे) वर्तमान आयु का अनुपात है:  
(a) 1 : 6
(b) 1 : 7
(c) 2 : 7
(d) 6 : 1
(e) 8 : 1


Q8. कक्षा में 60% छात्र हिंदी में उत्तीर्ण हैं और 45% संस्कृत में उत्तीर्ण हैं. यदि उनमें से 25% दोनों विषयों में उत्तीर्ण हैं. तो दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत कितना है?
(a) 80%
(b) 75%
(c) 20%
(d) 25%
(e) 30%


Q9. स्कूल में लड़कों की संख्या का लड़कियों की संख्या से अनुपात 4: 1 है. यदि 75% लड़के और 70% लड़कियां छात्रवृत्ति धारक हैं, तो छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत है:
(a) 50%
(b) 28%
(c) 75%
(d) 26%
(e) 36%


Q10. 1 वर्ष पूर्व, मां की आयु उसके पुत्र की आयु की चार गुना थी. 6 वर्ष बाद, उसकी आयु उसके पुत्र की आयु के दोगुने से 5 वर्ष अधिक हो गई. मां और पुत्र की वर्तमान आयु का अनुपात कितना होगा: 
(a) 13 : 12
(b) 3 : 1
(c) 11 : 3
(d) 25 : 7
(e) 7:25


Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों का अनुमानित मान ज्ञात कीजिए.
Q11. 1011.11 + 110.1 + 111.01 =? 
(a) 1230
(b) 1300
(c) 1130
(d) 1070
(e) 1700


Q12. 624.999 का 12.005% =? 
(a) 91
(b) 58
(c) 62
(d) 75
(e) 80


Q13. 16.007 × 14.995 × 6.080 =? 
(a) 1510
(b) 1440
(c) 1200
(d) 1330
(e) 1480


Q14. 7000.001 ÷ 699.983 × 4.020 =? 
(a) 58
(b) 32
(c) 60
(d) 40
(e) 50


Q15. 23.999 × 9.004 × 16.997 =? 
(a) 3200
(b) 4100
(c) 2700
(d) 3670
(e) 3400



Problems On Age Questions for IBPS RRB Prelims Exam: 25th July 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1  Problems On Age Questions for IBPS RRB Prelims Exam: 25th July 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_5.1
     Problems On Age Questions for IBPS RRB Prelims Exam: 25th July 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Problems On Age Questions for IBPS RRB Prelims Exam: 25th July 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_7.1