Latest Hindi Banking jobs   »   Lack of Direction, Not lack of...

Lack of Direction, Not lack of time, is the Problem. We all have 24 hour days.

Lack of Direction, Not lack of time, is the Problem. We all have 24 hour days. | Latest Hindi Banking jobs_2.1

ध्यान – एक छोटा सा शब्द लेकिन अप्रत्याशित रूप से बड़ी चीजें कर सकता है. यह आपको सफल बना सकता है या उसे तोड़ भी सकता है. जीवन में कई बार, हम अपना ध्यान खो देते हैं. हम अपनी पूरी कोशिश करते हैं लेकिन अपने मन को इधर-उधर जाने से रोकने में सक्षम नहीं हैं. कभी-कभी, हमारा सर्वश्रेष्ठ देने के बाद भी, हम अपने दिमाग को रोमांचक विचारों या डेड्रीम में शामिल होने से रोकने में सक्षम नहीं हो पाते हैं. हम अपना ध्यान खो देते हैं और अंत में उस कार्य को अच्छे से नहीं कर पाते. एक अच्छा मानसिक ध्यान स्थापित करना एक आसान काम नहीं है और यह हमारे और सफलता के बीच एक बड़ी बाधा है. 
जिंदगी में सलफता प्राप्त करने के लिए हमें कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प, दृढ़ता और सबसे आवश्यक चीज ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है. यहाँ तक की सबसे महत्वाकांक्षी व्यक्ति इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं कर सकता है  कि किसी एक कार्य पर ध्यान केन्द्रित करना सबसे कठिन कार्य है और जो ध्यान केंद्रित करने में सक्षम हो जाता है वो भविष्य में अवश्य सफलता प्राप्त कर लेता है. अपना ध्यान केन्द्रित करना आसान कार्य नहीं है. हम जो कर रहे हैं उसमें रुचि विकसित करना आवश्यक है.यदि हम जो भी करते हैं उसमें हम रुचि नहीं विकसित कर सकते हैं, तो किसी भी चीज पर ध्यान केन्द्रित करना बेहद कठिन है. 
Lack of Direction, Not lack of time, is the Problem. We all have 24 hour days. | Latest Hindi Banking jobs_3.1
हम सभी ने विभिन्न सफल लोगों की कहानियों को सुना है, और उनके पास एक संपत्ति है जो हम में से प्रत्येक के पास है और वह चौबीस घंटे का दिन. उन्होंने  इन 24 घंटों का प्रयोग करके अपनी सफलता प्राप्त की. यह दिशा और ध्यान की कमी है जो हमें इनसे अलग बनाती है. उनके लिए भी एक अच्छा मानसिक ध्यान स्थापित करना मुश्किल था, लेकिन उन्होंने उन पर विजय प्राप्त की और अब दुनिया भर में अपना नाम फैलाया है. 
आपको एक सही दिशा की ओर बढ़ना है और अपना ध्यान केन्द्रित रखना भले ही हालात कैसे भी हों. जीवन में कुछ हासिल करने के लिए जिद्दी होना जरूरी है. आपको चीजों पर समझौता करने और भविष्य की घटनाओं के बारे में सोचने की बजाय, काम पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है.

जैसा की अब PO और Clerk की SBI Prelims Exams समाप्त हो चुकी है तो आप सभी को अब मेन्स परीक्षा की ओर ध्यान देना है.  प्रत्येक के पास अब से परीक्षा के लिए समान समय है. अब यह आपके ऊपर है की आप इस समय का किस प्रकार पयोग करते हैं. 
You may also like to Read:
Lack of Direction, Not lack of time, is the Problem. We all have 24 hour days. | Latest Hindi Banking jobs_4.1Lack of Direction, Not lack of time, is the Problem. We all have 24 hour days. | Latest Hindi Banking jobs_5.1
                        

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *