TUB HUB MUG PAR FOR
Q1. यदि सभी शब्दों के पहले और दूसरे अक्षरों की स्थिति को आपस में परिवर्तित कर किया जाता है, तो अंग्रेजी के कितने सार्थक शब्द बनाए जायेंगे?
(a) कोई नहीं
(b) तीन
(c) एक
(d) दो
(e) तीन से अधिक
Q2. यदि प्रत्येक शब्द में सभी अक्षरों को वर्णानुक्रम (शब्द के भीतर) रूप से व्यवस्थित किया जाता है, तो कितने शब्द अपरिवर्तित रहेंगे?
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) कोई नहीं
(e) तीन से अधिक
Q3. यदि सभी शब्दों का पहला अक्षर अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला के अपने अगले अक्षर (सफल) में बदल दिया जाता है, तो कितने शब्दों में एक से अधिक स्वर होंगे? (समान अथवा भिन्न स्वर)
(a) कोई नहीं
(b) तीन
(c) दो
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) एक
Directions (4-6): नीचे दिए गए वर्णानुक्रम का जिक्र करते हुए इन प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
Q R D S T W C K G U V E J Z H I X Y A N O F M P B L
Q4. यदि उपर्युक्त श्रृंखला के वर्णों को उल्टे क्रम में लिखा जाता है, तो दायें छोर से ग्यारहवें वर्ण के बाईं ओर कौन सा वर्ण चौथा होगा?
(a) O
(b) U
(c) V
(d) N
(e) इनमें से कोई नही
Q5. निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान होगा?
RSD WKC VJE ?
(a) XYA
(b) XAY
(c) IYX
(d) IXY
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. बाएं छोर से तेरहवें वर्ण के दाईं ओर से कौन सा छठा है?
(a) Y
(b) A
(c) N
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (7-8): निम्नलिखित प्रश्न नीचे वर्णित वर्णमाला श्रृंखला पर आधारित हैं-
A T N P V B L G I U E J Q F M C R S H D K O
Q7. निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान होगा?
GU JF CS ?
(a) DO
(b) OD
(c) HK
(d) KH
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. बाएं छोर से तीसरे वर्ण के दाईं ओर से कौन वर्ण तीसरा है?
(a) K
(b) L
(c) V
(d) B
(e) E
Directions (9-10): नीचे दिए गए वर्णानुक्रम का जिक्र करते हुए इन प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
K G U V E J Z H B L Q R D S T W C
Q9. वर्णमाला क्रम के अनुसार उपर्युक्त श्रृंखला के पहले और अंतिम वर्ण के मध्य कितने वर्ण हैं?
(a) 8
(b) 7
(c) 9
(d) 6
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. बाएं छोर से 13वें वर्ण के बाईं ओर चौथा वर्ण निम्नलिखित में से कौन सा है?
(a) R
(b) V
(c) L
(d) H
(e) B
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में वर्णों का एक समूह दिया गया है जिसके नीचे वर्णों/प्रतीकों के तीन संयोजन दिए गये हैं. आपको ज्ञात करना है निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम के आधार पर कौन सा संयोजन सही रूप से वर्णों पर आधारित समूह को दर्शाता है और उस संयोजन की संख्या को उत्तर के रूप में चुनिए. यदि दिए गए संयोजनों में से कोई भी सही रूप से वर्णों के समूह को प्रदर्शित नहीं करता है तो अपने उत्तर के रूप में (e) अर्थात ‘इनमें से कोई नहीं’ का चयन कीजिये.
शर्त:
(i) यदि समूह में दो से अधिक स्वर हैं, तो सभी स्वरों का कोड # होगा.
(ii) यदि समूह में केवल एक स्वर है, तो स्वर का कोड पहले अक्षर के समान है.
(iii) यदि समूह में केवल एक व्यंजन है, तो व्यंजन का कोड पहले अक्षर के समान होगा.
* अक्षरों के समूह पर एक से अधिक शर्त लागू की जा सकती है.
Q11. MOREI
(a) £!2##
(b) £!2¥8
(c) £82¥!
(d) £#2##
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. ZASKF
(a) @# β&*
(b) @%β&*
(c) @@β&*
(d) @%β*&
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. UIPAO
(a) µ8©%!
(b) ##©##
(c) µ8!%©
(d) ##!##
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. RZOPK
(a) 2@%©&
(b) 2@2©&
(c) 2@%&©
(d) 2%@©&
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. WSMYR
(a) $#£52
(b) $β£25
(c) £$β52
(d) $β5£2
(e) इनमें से कोई नहीं