Latest Hindi Banking jobs   »   GK-GA Questions(Hindi) Asked in IBPS RRB...

GK-GA Questions(Hindi) Asked in IBPS RRB PO Mains 2017 Exam: 5th Nov

GK-GA Questions Asked in IBPS RRB PO Mains 2017 Exam

Dear Students,

ibps-rrb-po-mains-exam-analysis

हमने उन प्रश्नों को इकट्ठा किया है जो हमें हमारे IBPS RRB Mains Exam 2017 के लिए आवेदन करने वाले विश्वसनीय स्रोतों से प्राप्त हुए हैं. नीचे सही उत्तरों के साथ उन प्रश्नों की सूची दी गयी है. यदि आपको इनके अलावा कोई अन्य प्रश्न भी याद है, तो नीचे कमेंट  में उसे साझा करने में संकोच न करें.

1. ICAN का मुख्यालय – जिनेवा, स्विटजरलैंड
2. कांडला बंदरगाह को किस रूप में पुन: नामित किया  गया है – दीन दयाल उपाध्याय बंदरगाह
3. साहित्य के लिए नोबल पुरस्कार – काज़ूओ इशिगुरो
4. ICAR का मुख्यालय – नई दिल्ली
5. राजीव गांधी ओरंग राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है- असम
6. गोरुमारा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है – पश्चिम बंगाल में स्थित है
7. बनवारी लाल पुरोहित किस राज्य के राज्यपाल है – तमिलनाडु
8. 14 नवंबर को किस रूप में मनाया जाता है – मधुमेह दिवस
9. 10 वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया अजेगा – जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका
10. परिचालन जोखिम से एक प्रश्न पूछा गया था.
11. युध्द अभ्यास 2017, भारत और ______ के बीच संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास है – संयुक्त राज्य अमेरिका 
12. MUDRA में M का क्या अर्थ है – Micro
13. PCA में P का क्या अर्थ है – Prompt
14. SHG में G का क्या अर्थ है- Group
15. भारत में पहला भुगतान बैंक – एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड
16. विजयवाड़ा किस नदी के किनारे पर स्थित है – कृष्णा नदी
17. लघु वित्त बैंक के लिए आवश्यक न्यूनतम पूंजी कितनी है – 100 करोड़
18. वेनेजुएला की राजधानी – काराकस
19. चेक और डीडी किसके तहत आते हैं – परक्राम्य लिखत अधिनियम 1881
20. प्रकाश जावडेकर का निर्वाचन क्षेत्र – मध्य प्रदेश
21. तुंगभद्रा बांध किस राज्य में है – कर्नाटक
22. पूजा काडियन किस खेल से संबंधित है – वुशु
23. UPI का पूर्ण रूप क्या है – Unified Payment Interface
24. हिदायतुल्ला नेशनल लॉ युनिवर्सिटी किस राज्य में है – नई रायपुर, छत्तीसगढ़
25. चेक ट्रंकसिशन सिस्टम किस वर्ष में शुरू किया गया था- 2010
26. IBBI से संबंधित एक प्रश्न
27. हाल ही में कुंदन शाह की मृत्यु हुई थी, वह किस क्षेत्र से संबंधित थे – निदेशक

Keep refreshing the page for more updates. We will keep updating this page.

GK-GA Questions(Hindi) Asked in IBPS RRB PO Mains 2017 Exam: 5th Nov | Latest Hindi Banking jobs_4.1
GK-GA Questions(Hindi) Asked in IBPS RRB PO Mains 2017 Exam: 5th Nov | Latest Hindi Banking jobs_5.1