GK-GA Questions Asked in IBPS RRB Clerk Mains 2017 Exam
प्रिय पाठको,
1. चुलचिल्ली वन्यजीव अभ्यारण्य स्थित है– ओडिशा
2. भितरकणिका राष्ट्रीय उद्यान स्थित है– ओडिशा
3. सत्यपाल मलिक किस राज्य के राज्यपाल है- बिहार
4. राम मुख़र्जी का निधन हाल ही में हुआ. वह किस क्षेत्र से सम्बंधित है – निर्देशन
5. इंडियन रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ऑफ़ ऑफिसर किस राज्य में स्थित है – नासिक, महाराष्ट्र
6. बैंगलोर किस नदी के किनारे पर स्थित है– वृषाभवती
7. प्रधान मंत्री मुद्रा योजना किस प्रकार के बैंक उपलब्ध हैं- सभी बैंक
8. UPI में “U” से क्या तात्पर्य है- Unified
9. किदंबी श्रीकांत किस खेल से सम्बंधित है- बैडमिंटन
10. एशिया पुरुष हॉकी कप 2017 किसने जीता- भारत
11. 20 नवम्बर ________ रूप में मनाया जाता है – Universal Child Day
12. बुडापेस्ट किस देश की राजधानी है?- हंगरी
13. PCA में “A” से क्या अर्थ है– Action
14. RERA में “R” से क्या अर्थ है– Real (Real Estate Regulatory Agency)
16. गोविंदोभोग चावल एक विशेषता है- पश्चिम बंगाल
17. बैंकों द्वारा वातावरण स्थिरता की चिंता ने किस अवधारणा को जन्म दिया है– ग्रीन बैंकिंग
18. किस प्रकार का खाता ब्याज-मुक्त खाता होता है- चालू खाता
19. WMA में “A” से क्या तात्पर्य है– Advances
20. अभ्यास इंड्रा -2017, भारतीय और __________ के बीच पहली बार त्रि-सर्विसेज जॉइंट अभ्यास आयोजित किया गया –रूस
21. बैंक महिलाएं एसएचजी को ______ में फंड प्रदान करेगा- 7%
22. __________ एक प्रकार का अल्पावधि ऋण है, आमतौर पर 2 सप्ताह से 3 वर्ष की अवधि के लिए बड़े या दीर्घकालिक वित्तपोषण की व्यवस्था लंबित है– Bridge Loan.
23. धन-शोधन के उल्लंघन पर कितना दंड है– 50,000 रुपये
24. पुराने घर के मालिकों के लिए _______ एक प्रकार का गृह ऋण है जिसके लिए मासिक बंधक भुगतान की आवश्यकता नहीं है– Reverse mortgage
25. बैकल झील एक प्राचीन, विशाल झील है– रूस
26. पुस्तक “The Golden House” के लेखक– सलमान रुश्दी
27. स्टार्टअप संबंध(Samband) पहल इवेस्ट इंडिया और संस्थापक एलायंस द्वारा _________ में शुरू किया गया है– स्वीडन
28. विभाजन संग्रहालय स्थित है– अमृतसर, पंजाब
29. गोल्डन ग्लोबल ट्रस्ट का __________ के साथ विलय हो गया- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
30. CERSAI में “S” का क्या अर्थ है – Securitisation (Central Registry of Securitisation Asset Reconstruction and Security Interest of India)
31. जैक्स डबोकेट ने नोबेल पुरस्कार 2017 में प्राप्त किया– रसायन विज्ञान
32. किस बैंक ने “CANDI” एप लांच किया– केनरा बैंक
33. बैंकिंग लोकपाल स्कीम के तहत अधिकतम मुआवजा क्या है– 20 लाख रुपये
34. IFSC में “F” से क्या अर्थ है– Financial (Indian Financial System Code)
35. MMID प्रयोग होता है– Mobile Banking
36. कौन सा बैंक क्रेडिट कार्ड जारी नहीं करता है– Payment Bank
37. 1988 में किस संस्थान की स्थापना हुई थी– नेशनल हाउसिंग बैंक
38. कानून और न्याय मंत्रालय को विधायी विभाग में शामिल किया गया हैं- Legal Affairs
39. IFC में “F” से क्या तात्पर्य है – Finance (International Finance Corporation)
40. SEBI में “B” से क्या तात्पर्य है- Board (Securities and Exchange Board of India)
Keep refreshing the page for more updates. We will keep updating this page.