Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 23rd...

Current Affairs: Daily GK Update 23rd November 2017

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
Daily-gk-update-bankers-adda
1.जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे एमर्सन नांगागवा
Current Affairs: Daily GK Update 23rd November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

i.ज़िम्बाब्वे के पूर्व उप राष्ट्रपति एमर्सन नांगागवा को देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई जाएगी. संसद के अध्यक्ष जेकॉब मुदाडे ने कहा कि सत्तारूढ़ ZANU-PF पार्टी ने उन्हें रॉबर्ट मुगाबे के छोड़ने के बाद पद ग्रहण करने के लिए नामांकित किया है. देश पर 37 वर्षों के शासनकाल के बाद श्री मुगाबे पद से हटे.

ii.उपराष्ट्रपति पद से श्री नांगागवा की बर्खास्तगी के कारण सत्तारूढ़ दल और सेना के हस्तक्षेप ने मुगाबे को इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर दिया. 

IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • ज़िम्बाब्वे की राजधानी- हरारे.
  •  ज़िम्बाब्वे का केन्द्रीय बैंक : रिजर्व बैंक ऑफ ज़िम्बाब्वे.
  • जिम्बाब्वे डॉलर जिम्बाब्वे की मुद्रा है.

2.मंत्रिमंडल ने ईबीआरडी के लिए भारत की सदस्यता को मंजूरी दी
Current Affairs: Daily GK Update 23rd November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i.प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने यूरोपीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (ईबीआरडी) में भारत की सदस्‍यता के संबंध में मंजूरी दी है. ईबीआरडी की सदस्‍यता से भारत की अंतर्राष्‍ट्रीय छवि में और अधिक निखार आएगा तथा इसके आर्थिक हितों को भी प्रोत्‍साहन मिलेगा. ईबीआरडी के संचालन वाले देशों तथा उसके क्षेत्र ज्ञान तक भारत की पहुंच निवेश तथा अवसरों को बढ़ाएगी.
ii.इस सदस्‍यता से विनिर्माण, सेवा, सूचना प्रौद्योगिकी और ऊर्जा में सह-वित्‍तपोषण अवसरों के जरिए भारत और ईबीआरडी के बीच सहयोग के अवसर बढेंगे.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • ईबीआरडी 15 अप्रैल 1991 को स्थापित किया गया था.
  • अध्यक्ष– सुमा चक्रवर्ती
  • मुख्यालय– लंदन, यूनाइटेड किंगडम
3. प्रधान मंत्री मोदी ने साइबरस्पेस पर 5वें वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन किया
Current Affairs: Daily GK Update 23rd November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i.प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में साइबर स्पेस पर पांचवें वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन किया, उन्होंने कहा कि डिजिटल डोमेन में तेजी से बदलाव ने पूरे विश्व में बदलाव किए हैं.
ii.प्रधान मंत्री के मुताबिक डिजिटल टेक्नोलॉजी एक महान संबल(enabler) के रूप में उभरी है तथा व्यापार और अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि में मदद करती है.

4. प्रधान मंत्री ने उमंग ऐप को लॉन्च किया
Current Affairs: Daily GK Update 23rd November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i.प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने उमंग मोबाइल एप्लिकेशन को शुरू किया, जो कि नागरिक सेवाओं हेतु सरकार के लिए एक एकीकृत मंच है. Umang- का पूर्ण रूप “unified mobile app for new age” है. यह ई-गवर्नेंस- वर्तमान में केंद्रीय और राज्य सरकारों के 33 सरकारी विभागों से लगभग 162 सेवाओं का आयोजन करती है..ऐप को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवई) द्वारा विकसित किया गया है.
ii.कुछ सेवाएं आधार, डिजीलॉकर, पे गोव, भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) और सीबीएसई से संबंधित हैं. उमंग (यूनीफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू एज गवर्नेंस) सरकार का एक ऐप है, जिसके जरिये वह एक ही प्लैटफॉर्म पर कई सरकारी सेवाओं का लाभ आप तक पहुंचा सकती है. 

5. श्रीलंका के प्रधान मंत्री विक्रमसिंघे भारत के दौरे पर 
Current Affairs: Daily GK Update 23rd November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i.श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देने के लक्ष्य के साथ भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं. अपनी यात्रा के दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्यापक मुद्दों पर बातचीत करेंगे. और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी भेंट करेंगे.
ii.इससे पहले, विक्रमसिंघे ने साइबर स्पेस (जीएसएससी) पर 5वें वैश्विक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया था, जिसका उद्घाटन प्रधान मंत्री मोदी ने किया.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • श्रीलंका की राजधानी -श्री जयवर्धनिपुरा कोटे
  • श्रीलंका की मुद्रा – श्रीलंकन रुपया
  • श्रीलंका के राष्ट्रपति– मैथिपाल सिरीसेना
6. सरकार ने नए प्रत्यक्ष कर कानून के लिए एक पैनल तैयार किया
Current Affairs: Daily GK Update 23rd November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i.केंद्र सरकार ने मौजूदा दौर की बदलती जरूरतों के साथ तालमेल बिठाने के लिए पांच दशक पुराने आयकर कानून में बदलाव सुझाने के लिए एक कार्यबल का गठन किया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के सदस्य अरविंद मोदी को इस छह सदस्यीय कार्यबल का समन्वयक बनाया गया है. बल के अन्य सदस्यों में गिरीश आहूजा (चार्टर्ड अकाउंटेंट), राजीव मेमानी (ईवाई के चेयरमैन एवं रीजनल मैनेजिंग पार्टनर) और मानसी केडिया (इक्रियर की सलाहकार) भी शामिल हैं.
ii.सितंबर में कर अधिकारियों के वार्षिक सम्मेलन के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने यह देखा कि आयकर अधिनियम, 1961 को 50 साल पहले तैयार किया गया था और इसे पुनर्वितरित करने की आवश्यकता है.

7. भारत की आईएमडी विश्व प्रतिभा रैंकिंग तीन अंक सुधरकर 51 हुई 
Current Affairs: Daily GK Update 23rd November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

i.प्रतिभाओं को आकर्षित, विकसित और उन्हें अपने यहां बनाए रखने के मामले में भारत की वैश्विक रैंकिंग तीन अंक सुधरकर 51वीं हो गई है. हालांकि, इस मामले में स्विट्जरलैंड अब भी पहले स्थान पर बना हुआ है. स्विट्जरलैंड के प्रमुख बिजनेस स्कूल आईएमडी ने यह सूची जारी की है. 
ii.विश्व प्रतिभा रैकिंग में यूरोप का दबदबा कायम है. यूरोप के स्विट्जरलैंड, डेनमार्क और बेल्जियम देश इस मामले में सबसे प्रतिस्पर्धी है. इसके अलावा ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, नीदरलैंड, नॉर्वे, जर्मनी, स्वीडन और लक्जमबर्ग शीर्ष दस देशों में शामिल हैं.

8. IKEA ने हैदराबाद में भारत का पहला ‘हेज होम’ खोला 
Current Affairs: Daily GK Update 23rd November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
i.स्वीडिश होम फर्निशिंग प्रमुख IKEA ने अपने पहले अनुभवात्मक केंद्र ‘IKEA Hej HOME’ को हैदराबाद में शुरू किया, इसे खोलने के बाद वसंत 2018 में उसी राज्य में देश का पहला स्टोर खोलेगा.
ii.छह महीने की अवधि के लिए तैयार, IKEA Hej HOME ग्राहकों से IKEA होम फर्निशिंग सोल्यूशन से परिचित होगा और IKEA स्टोर का पहला अनुभव प्रदान करेगा.









 यहाँ भी देखें:
Current Affairs: Daily GK Update 23rd November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1            Current Affairs: Daily GK Update 23rd November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.


Print Friendly and PDF

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *