प्रिय साथियों,
हाल ही में, हमने बैंकर्सअड्डा पर घोषणा की थी कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के साथ करियर पॉवर (Adda247 की एक इकाई) ने आर्थिक रूप से कमजोर एससी और ओबीसी उम्मीदवारों को निशुल्क कोचिंग के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं. इस संबंध में हमें अपने सैकड़ों पाठकों के ईमेल और फोन आये कि यह लाभ सिर्फ एससी और ओबीसी विद्यार्थियों के लिए क्यूँ है ? अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए क्यूँ नहीं है.
http://www.bankersadda.com/2017/03/free-coaching-for-sc-and-obc-candidates.html
इसलिए, सबसे पहले हम यह स्पष्ट कर देते हैं कि यह एक सरकारी योजना है और निशुल्क कोचिंग मंत्रालय द्वारा दी जा रही है, करियर पॉवर द्वारा नहीं. गुणवत्ता के आधार पर और सरकारी परीक्षाओं में हमारे भविष्य के सफलता दर को देखते हुए मंत्रालय ने करियर पॉवर को अपनी इस योजना के लिए कार्यान्वयन एजेंसी के तौर पर चुना है.
दूसरी बात, अपने अनेक पाठकों से प्राप्त प्रतिक्रिया के आधार पर, Adda 247 के बोर्ड ने यह फैसला किया है कि सरकारी योजना के अनुसार निशुल्क कोचिंग दिए जाने वाले विद्यार्थियों की संख्या के बराबर संख्या में ही करियर पॉवर अतिरिक्त उम्मीदवारों को भी निशुल्क कोचिंग प्रदान करेगा. उदाहरण के लिए, यदि सरकार 1000 छात्रों एससी ओबीसी विद्यार्थियों को करियर पॉवर में निशुल्क कोचिंग के लिए चुनती है तो, करियर पॉवर अन्य, किसी भी श्रेणी के होने के बावजूद 1000 वित्तीय कमजोर उम्मीदवारों को निशुल्क कोचिंग देगा.
लेकिन इन उम्मीदवारों का चयन उनके वित्तीय और शैक्षणिक पृष्ठभूमि के आधार पर ही किया जायेगा. इसके लिए Adda247 समूह के कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (CSR) बजट से फण्ड उपलब्ध कराया जायेगा. हम जल्द ही निशुल्क कोचिंग (सभी श्रेणियों के लिए) की प्रक्रिया की घोषणा करेंगे.
हमेशा हमारे साथ रहने और आपकी निरंतर सहायता प्रदान करने के लिए आप सभी को धन्यवाद.