bankersadda आपको 19 जनवरी 2020 की संख्यात्मक अभियोग्यता डेली मॉक प्रदान कर रहा है जिसमें डेटा पर्याप्तता, पाई DI और सरलीकरण विषय को महत्ता दी गई है. जिसके अभ्यास से आप अपनी तैयारी को ओर बेहतर बना सकते हैं. और जैसा कि आप जानते हैं कि संख्यात्मक अभियोग्यता अनुभाग में सटीकता, गति और समय बहुत महत्त्वपूर्ण है. और वह निरंतर अभ्यास से ही सम्भव है:
Directions (1-5): निम्नलिखित पाई-चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
पाई चार्ट में 2010 में 6 अलग-अलग देशों से दिल्ली आने वाले यात्रियों की संख्या को दर्शाया गया है
पाई चार्ट में दिया गया डेटा डिग्री के रूप में है
Q1. जर्मनी और ब्राजील के यात्रियों की कुल संख्या यू.एस.ए. से लगभग कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 30% अधिक
(b) 23% कम
(c) 25% अधिक
(d) 23% अधिक
(e) 35% अधिक
Q2. ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और ब्राजील से मिलाकर यात्रियों की कुल संख्या का यूएसए, जर्मनी और चीन के मिलाकर यात्रियों की कुल संख्या के मध्य अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 17 : 19
(b) 34 : 29
(c) 17 : 38
(d) 17 : 35
(e) 19 : 17
Q3. ब्राजील और चीन को छोड़कर सभी देशों के यात्रियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 2124
(b) 3156
(c) 2630
(d) 2596
(e) 2367
Q4. ऑस्ट्रेलिया और चीन से मिलाकर यात्रियों की संख्या तथा फ्रांस और ब्राजील से मिलाकर यात्रियों की संख्या के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 75
(b) 55
(c) 48
(d) 60
(e) 84
eator Amit Kumar Singh
Q5. किस देश से दिल्ली आने वाले यात्रियों की संख्या सबसे अधिक है?
(a) फ्रांस
(b) ब्राज़ील
(c) यूएसए
(d) चीन
(e) ऑस्ट्रेलिया
Directions (6-10): नीचे दिए गये प्रश्नों का सरलीकरण कीजिये?
Q11. A और B एकसाथ एक कार्य को 10 दिन में पूरा कर सकते हैं, जबकि B और C एकसाथ समान कार्य को 12 दिन में पूरा कर सकते हैं जबकि C और A समान कार्य को एकसाथ 15 दिनों में पूरा कर सकते हैं. A, B और C एकसाथ समान कार्य को कितने दिनों में पूरा करेंगे?
(a) 12 दिन
(b) 4 दिन
(c) 15 दिन
(d) 8 दिन
(e) 10 दिन
Q12. दो पाइप A और B एकसाथ एक टंकी को 4 घंटे में भर सकते हैं. यदि उन्हें व्यक्तिगत रूप से खोला जाता, तो B को टंकी को भरने में A से 6 घंटे अधिक का समय लगता. टंकी को व्यक्तिगत रूप से भरने में A को कितना समय लगेगा?
(a) 4 घंटे
(b) 2 घंटे
(c) 6 घंटे
(d) 8 घंटे
(e) 10 घंटे
Q13. शहद और पानी के एक 63 लीटर मिश्रण में शहद का पानी से 5:4 का अनुपात है. इस मिश्रण में शहद की कितनी मात्रा मिलानी चाहिए जिस से पानी का शहद से 5:7 का अनुपात प्राप्त किया जा सके?
(a) 6.2 लीटर
(b) 5.4 लीटर
(c) 4.2 लीटर
(d) 4.8 लीटर
(e) 5.6 लीटर
Q14. लीड अयस्क की खदान में धातुओं का प्रतिशत 60% है। अब चांदी का प्रतिशत धातुओं का 3/4% है और शेष लीड है। यदि खदान से निकाले गए अयस्क का द्रव्यमान 8000 किलो है, तो लीड का द्रव्यमान (किलो में) है:-
(a) 4763
(b) 4764
(c) 4762
(d) 4761
(e) 4264
Q15. ताज़े फलों में 80% पानी है, जबकि सूखे फलों में 10% पानी है। यदि सूखे फलों का भार 500 किग्रा हो, तो जब ये ताज़े फल थे तब इनका भार कितना था?
(a) 2350 kg
(b) 2085 kg
(c) 2255 kg
(d) 2250 kg
(e) इनमें से कोई नहीं
Solution:
इन्हें भी पढ़ें:-