Adda247 आपको संख्यात्मक अभियोग्यता का डेली मॉक प्रदान कर रहा है ताकि आप परीक्षा में सभी उम्मीदवारों से आगे बने रहें. विभिन्न प्रश्नों के साथ तैयारी कीजिये. आज 18 जनवरी, 2020 के संख्यात्मक अभियोग्यता डेली मॉक में नाव और स्ट्रीम, ट्रेनें और गलत श्रृंखला आदि विषय सम्मिलित हैं:
Q1. अभय, विजय की तुलना में दोगुना कुशल है और इसलिए वह एक कार्य को विजय कि तुलना में 36 दिन कम में पूरा कर सकता है. यदि वे एकसाथ कार्य करते हैं तो वे एक कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं?
(a) 48 दिन
(b) 30 दिन
(c) 36 दिन
(d) 32 दिन
(e) 24 दिन
Q2. यदि वर्ग और आयत के क्षेत्रफल का योग 644 वर्ग सेमी है और आयत का परिमाप 88 सेमी है. यदि आयत की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 7: 4 है, तो वर्ग का परिमाप कितना होगा?
(a) 72 cm
(b) 81 cm
(c) 48 cm
(d) 64 cm
(e) 56 cm
Q3. एक ट्रेन स्थिर गति से 600 किमी की यात्रा करती है। यदि ट्रेन की गति में 5 किमी/घंटा वृद्धि होती है, तो यात्रा में 4 घंटे कम लगेंगे। ट्रेन की गति ज्ञात कीजिए.
(a) 100 km/hr
(b) 25 km/hr
(c) 50 km/hr
(d) 75 km/hr
(e) 80 km/hr
Q4. एक नाव धरा के प्रतिकूल 110कि.मी की दूरी तय करती है समान समय में यह धारा के अनुकूल 140कि.मी की दूरी तय करती है. ज्ञात कीजिये की धारा की गति स्थिर पानी में नाव की गति के कितने प्रतिशत है?
(a) 12%
(b) 16%
(c) 15%
(d) 10%
(e) 20%
Q5. यदि एक आयत की लंबाई में 10% वृद्धि होती है और आयत की चौड़ाई में 20% वृद्धि होती है, तो पहले के संबंध में आयत का क्षेत्रफल कितने प्रतिशत अधिक या कम होगा?
(a) 32% अधिक
(b) 20% कम
(c) 32% कम
(d) 20% अधिक
(e) 25% अधिक
Directions (6-10): प्रश्नों का उत्तर देने के लिए दिए गये ग्राफ का ध्यानपूर्वक कीजिये:
ग्राफ 5 भिन्न राज्यों में गेंहू, गन्ना और जौ का उत्पादन (टन में) दिखाता है.
Q6. पांच भिन्न राज्यों को मिलाकर जौ का कुल उत्पादन (टन में) ज्ञात कीजिये।
(a) 80
(b) 73
(c) 90
(d) 75
(e) 88
Q7. उत्तरप्रदेश में जौ, गन्ने और गेहूँ का कुल उत्पादन, महाराष्ट्र में जौ, गन्ने और गेहूँ का कुल उत्पादन का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 127%
(b) 115%
(c) 78%
(d) 136%
(e) 100%
Q8. सभी पांच राज्यों में गेहूँ के कुल उत्पादन और सभी पांच राज्यों के गन्ने के कुल उत्पादन मिलाकर इनके बीच कितना अंतर है?
(a) 7.5 टन
(b) 30 टन
(c) 10 टन
(d) 12 टन
(e) 45 टन
Q9. बिहार और मध्यप्रदेश में जौ, गन्ने और गेहूँ के कुल उत्पादन को मिलाकर और दिल्ली में जौ, गन्ने और गेहूँ के कुल उत्पादन के बीच का अनुपात क्या है?
(a) 11 : 25
(b) 3 : 5
(c) 27 : 25
(d) 11 : 3
(e) 11 : 5
Q10. सभी पांच राज्यों को मिलाकर गेंहू के कुल उत्पादन का औसत क्या है?
(a) 21 टन
(b) 25 टन
(c) 14 टन
(d) 20 टन
(e) 7 टन
Directions (11-15): नीचे दी गई संख्या श्रंखलाओं में एक पद गलत है. दिए गये विकल्पों में से गलत पद का चयन कीजिये.
Q11. 13, 25, 40, 57, 79, 103, 130
(a) 25
(b) 40
(c) 57
(d) 79
(e) 103
Q12. 850, 600, 550, 500, 475, 462.5, 456.25
(a) 600
(b) 550
(c) 500
(d) 462.5
(e) 475
Q13. 2, 10, 18, 54, 162, 486, 1458
(a) 18
(b) 54
(c) 162
(d) 10
(e) 486
Q14. 8, 12, 24, 46, 72, 108, 152
(a) 12
(b) 24
(c) 46
(d) 72
(e) 108
Q15. 142, 119, 100, 83, 65, 59, 52
(a) 65
(b) 100
(c) 59
(d) 119
(e) 83