Latest Hindi Banking jobs   »   15th September Daily Current Affairs 2022:...

15th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

15th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1


यहाँ पर 15 सितम्बर, 2022 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे: World Lymphoma Awareness Day, International Day of Democracy, National Engineer’s Day 2022, Rajini’s Mantras, Virat Kohli आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफ़ेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं



जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से करेंट अफ़ेयर्स पर आधारित होते हैं इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवसामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ़ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है


Top 15 Daily GK Updates: National & International News 

नीचे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों के साथ शीर्ष 15 महत्वपूर्ण दैनिक सामान्य ज्ञान 2022 अपडेट दिए जा रहे हैं।

महत्वपूर्ण दिवस


Engineers Day 2022: जानें 15 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है इंजीनियर्स डे?


15th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • भारत में हर साल 15 सितंबर को अभियंता दिवस (इंजीनियर्स डे) के रूप में मनाया जाता है। इस खास दिन को देश और दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे Engineer’s के काम को सरहाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। 
  • दरअसल, यह दिवस विश्भवर के इंजीनियरों को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। भारत सरकार द्वारा साल 1968 में डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जन्मतिथि को ‘अभियंता दिवस’ घोषित किया गया था।

 

International Day of Democracy 2022: जानें अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस का इतिहास और महत्व



15th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • हर वर्ष 15 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस में लोगों के बारे में और लोगों के लिए लोकतंत्र की महत्ता याद कराने का अवसर देता है। 
  • लोकतंत्र दिवस का मुख्य उद्देश्य पूरे विश्व में लोकतंत्र को बढ़ावा देना है। अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनुष्यों के मूल अधिकारों को सुरक्षा और प्रभावी समर्थन को याद कराने का एक महत्वपूर्ण दिन है।

विश्व लिंफोमा जागरूकता दिवस: 15 सितंबर 

15th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • विश्व लिंफोमा जागरूकता दिवस (World Lymphoma Awareness Day) प्रत्येक साल 15 सितंबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। 
  • यह दिन लिंफोमा के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लिंफोमा के विभिन्न रूपों से पीड़ित रोगियों और देखभाल करने वालों के सामने आने वाली विशेष भावनात्मक और मनोसामाजिक चुनौतियों हेतु समर्पित है। इस दौरान लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया जाएगा।

नियुक्ति


BharatPe के बोर्ड में शामिल हुए आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर, Zomato के चेयरमैन को भी जगह

15th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

  • वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी भारतपे ने रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर बी पी कानूनगो और टीएआरआई के संस्थापक कौशिक दत्त को अपने बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के तौर पर शामिल किया है। 
  • कंपनी ने बताया कि सख्त कॉरपोरेट मानदंडों तथा पारदर्शिता को मजबूत करने के तहत ये नियुक्तियां की गई हैं।

रक्षा-सुरक्षा


Kakadu Exercise 2022: ऑस्ट्रेलिया पहुंचा भारत का INS सतपुड़ा

15th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना द्वारा आयोजित काकाडू युद्धाभ्यास में भाग लेने के लिए भारतीय नौसेना का आईएनएस सतपुड़ा और पी8आई समुद्री गश्ती विमान ऑस्ट्रेलिया के डार्विन पहुंच चुका है। भारतीय नौसेना के मुताबिक, इस बहुराष्ट्रीय अभ्यास में 14 नौसेनाओं के जहाज व समुद्री वाहन शामिल होंगे। 
  • यह अभ्यास दो सप्ताह तक बंदरगाह व समुद्र दोनों में किया जाएगा। अभ्यास के बंदरगाह चरण के दौरान, जहाज के चालक दल भाग लेने वाली नौसेनाओं के साथ परिचालन योजना पर विचारों को साझा करेंगे। 

राज्य


भारत में उत्तर प्रदेश अव्वल, मिशन अमृत सरोवर के तहत 8462 झीलें विकसित

15th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

  • जल संरक्षण और संचयन (Water Conservation and Harvesting) के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी अमृत सरोवर योजना (Amrit Sarovar) में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर है। 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट अमृत सरोवर के तहत उत्तर प्रदेश में कुल 8462 झील के निर्माण हुए हैं।

Haryana में बन रहा है हड़प्पा संस्कृति का सबसे बड़ा संग्रहालय

15th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1


  • सिंधू घाटी सभ्यता का ऐतिहासिक नगर राखीगढ़ी को अब विश्व स्तर पर भी पहचान मिलने जा रही है। राखीगढ़ी में अंतर्राष्ट्रीय म्यूजियम का काम लगभग डेढ़ साल में पूरा होगा। बता दें यहां 32 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक संग्रहालय बना रही है। 
  • इसमें रेस्ट हाउस, हॉस्टल और एक कैफे का निर्माण किया जा रहा है। पुनर्वास कार्यों के लिए 8 करोड़ 50 लाख रुपये जारी किए जा चुके हैं। लगभग 5 हजार पुरानी हड़प्पा की कलाकृतियों को सहेज कर रखा जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय


ईरान भारत से तेल आयात फिर से शुरू करने का आग्रह कर सकता है

15th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

  • अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद भी भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया, बल्कि पिछले 6 महीने में रूस भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेल बेचने वाला देश बन चुका है। बता दें अब ईरान ने भी भारत सरकार से रूसी मॉडल के सहारे ही चलने की अपील की है। 
  • रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने भारत सरकार से अपील करते हुए ईरान पर लगाए गये एकतरफा अमेरिकी प्रतिबंधों की अनदेखी करते हुए उसी तरह से ईरानी तेल खरीदने का आग्रह किया है, जैसे भारत रूस से तेल खरीदता है।

आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच भीषण संघर्ष जारी

15th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

  • आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच वर्षों से सीमा पर चल रहा संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच एक बार फिर सीमा संघर्ष छिड़ गया है। भारत समेत कई देश दोनों देशों से संघर्ष विराम का आग्रह भी कर चुके हैं। 
  • बता दें इस बीच आर्मेनिया ने जानकारी दी कि अजरबैजान से चल रही लड़ाई में उसके 105 सैनिकों की मौत हो गई। इसके बाद संभावना जताई जा रही है कि दोनों देशों के बीच ये संघर्ष और भी बढ़ सकता है। 

समझौता


गुजरात में सेमीकंडक्टर बनाएंगी वेदांता-फॉक्सकॉन, जानें सबकुछ

15th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

  • गुजरात सरकार ने वेदांता और फॉक्सकॉन ग्रुप के साथ एक समझौता पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता, जिससे गुजरात में 1.54 लाख करोड़ रूपये का निवेश होगा। यह समझौता आत्मनिर्भर भारत और सेमीकंडक्टर निर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विज़न के अनुरूप है। 
  • गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। बता दें कि सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल कारों, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों में किया जाता है। फिलहाल भारत में इसका निर्माण नहीं किया जाता है। 

खेल


ट्विटर पर 50 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले क्रिकेटर बने विराट कोहली 

15th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

  • एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के बाद अब विराट कोहली के लिए एक शानदार खबर सामने आई और अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 50 मीलियन के पार हो गई। 
  • कोहली दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिनके ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 50 मीलियन हो गई। विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में कमाल की वापसी करते हुए ना केवल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए बल्कि अपनी लय भी हासिल कर ली। 

निधन


पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ का निधन

15th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_15.1


  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) एलीट पैनल के पूर्व अंपायर पाकिस्तान के असद रऊफ का 14 सितंबर 2022 को कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया।  उन्होंने 66 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। 
  • लाहौर में 12 मई 1956 को जन्में असद रऊफ ने अपने करियर में 64 टेस्ट मैच में अंपायरिंग की। इसमें 49 में मैदानी अंपायर, जबकि 15 में टीवी अंपायर के रूप में अपनी सेवाएं दीं।

पुस्तक-लेखक


पीसी बालासुब्रमण्यम द्वारा लिखित “रजनी के मंत्र” पुस्तक

15th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_16.1

  • लेखक, पी.सी. बालासुब्रमण्यम (पीसी बाला) ने अंग्रेजी में एक नई किताब “रजनी के मंत्र: लाइफ लेसन्स फ्रॉम इंडियाज मोस्टलव्ड सुपरस्टार” लिखी। बता दें यह जैको पब्लिशिंग हाउस (इंडिया) द्वारा प्रकाशित किया गया था। यह साल 2010 में उनकी पहली पुस्तक रजनी पंचतंत्र के बाद लिखी गई थी। 
  • रजनी की पंचतंत्र पुस्तक सिल्वर स्क्रीन पर रजनीकांत के हस्ताक्षर वाले बयानों को उजागर करती है। पीसी बाला की पहली ई-बुक रजनी पंचतंत्र और राजा कृष्णमूर्ति को देशव्यापी बेस्टसेलर मिला। पीसी बाला एक पब्लिक स्पीकर हैं और दस साल से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।

बैंकिंग


SBI 5 लाख करोड़ मार्केट कैप पार करने वाला बना देश का तीसरा बैंक

15th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_17.1


  • देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का शेयर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 574.75 रुपये के भाव पर पहुंच गया। इसके के साथ बैंक का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। 
  • 5 करोड़ के मार्केट कैप क्लब में पहुंचने वाला SBI देश का तीसरा बैंक है। इसके पहले, HDFC बैंक और ICICI बैंक यह उपलब्धि हासिल कर चुका है।




Check More GK Updates Here

15th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_18.1

15th September | Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs by Ashish Gautam

           

  Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for the Bank exam!

15th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_19.1




Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *