Latest Hindi Banking jobs   »   14th September Daily Current Affairs 2022:...

14th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

14th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1


यहाँ पर 14 सितम्बर, 2022 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे: 74th Primetime Emmy Awards 2022, Sinquefield Cup, Hindi Diwas 2022, Squid Game Day, JIMEX 2022, Kibithu Military Garrison camp आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफ़ेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं



जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से करेंट अफ़ेयर्स पर आधारित होते हैं इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवसामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ़ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है


Top 20 Daily GK Updates: National & International News 

नीचे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों के साथ शीर्ष 20 महत्वपूर्ण दैनिक सामान्य ज्ञान 2022 अपडेट दिए जा रहे हैं।


महत्वपूर्ण दिवस


Hindi Diwas 2022: जानें 14 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस? 


14th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1


  • देश में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने के मकसद से यह दिन मनाया जाता है। हिंदी दिवस एक बार नहीं बल्कि साल में दो बार मनाया जाता है। 14 सितंबर के अलावा 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। 
  • दुनिया भर में लगभग 120 मिलियन लोग दूसरी भाषा के रूप में हिंदी बोलते हैं, और 420 मिलियन से अधिक लोग इसे अपनी मातृभाषा के रूप में बोलते हैं।

पुरस्कार


74th Emmy Awards 2022: विजेताओं की पूरी सूची देखें

14th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • इंटरनेशनल अवॉर्ड्स की लिस्ट में फेमस एमी अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है। इस खास 74वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स 2022 समारोह का अमेरिका के लॉस एंजेलिस के कैलिफोर्निया में माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में किया गया था। इस समारोह में इंटरनेशनल सिलेब्रिटीज़ की रेड कार्पेट पर खूब धूम रही। 
  • एमी अवॉर्ड्स 2022 को केनान थॉम्पसन ने अपने शानदार अंदाज में होस्ट किया। 74वें एमी अवॉर्ड्स में सबसे अधिक नॉमिनेशन कॉमेडी ड्रामा सीरीज के हिस्से था। नेटफ्लिक्स के फेमस वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ को बेस्ट ड्रामा सीरीज के लिए 13 नॉमिनेशन मिले थे।

जल शक्ति मंत्रालय ने ‘वाटर हीरोज: शेयर योर स्टोरीज कॉन्टेस्ट’ के विजेताओं की घोषणा की

14th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग ने ‘वॉटर हीरोज़ः शेयर यूअर स्टोरीज़ कंटेस्ट’ (जल नायकः सफलता की अपनी कहानी साझा करें) प्रतियोगिता का आरंभ किया है। 
  • उल्लेखनीय है कि तीसरी प्रतियोगिता को माय-गव पोर्टल पर एक दिसंबर, 2021 को शुरू किया गया था, जिसका समापन 30 नवंबर, 2022 को होगा। इसके पूर्व दूसरी प्रतियोगिता 19 सितंबर, 2020 से शुरू होकर 31 अगस्त, 2021 को समाप्त हो गई थी।

नियुक्ति


वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी होंगे भारत के अगले अटॉर्नी जनरल

14th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

  • वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी का फिर से भारत का अटॉर्नी जनरल बनना तय है। वह 1 अक्टूबर से देश के सबसे बड़े कानून अधिकारी रूप में अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करने वाले हैं। मौजूदा अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल का कार्यकाल 30 सितंबर 2022 को समाप्त हो रहा है। 
  • 91 वर्षीय वेणुगोपाल को 30 जून, 2017 को देश के टॉप लॉ अफसर के रूप में नियुक्त किया गया था। वेणुगोपाल ने मुकुल रोहतगी के साल 2017 में अटॉर्नी जनरल पद से इस्तीफा देने के बाद ही ये पद संभाला था।

यूएई की प्रमुख स्वास्थ्य सेवा प्रदाता कंपनी ने शाहरुख खान को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया

14th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और एमईएनए (पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका) क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाली अग्रणी निजी कंपनी बुर्जील होल्डिंग्स ने अभिनेता शाहरुख खान को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
  • संयुक्त अरब अमीरात में स्थित भारतीय उद्यमी डॉ शमशीर वयालिल के स्वामित्व वाली कंपनी बुर्जील होल्डिंग्स और बॉलीवुड सुपरस्टार के बीच इस साझेदारी को इस सप्ताह के शुरू में अबू धाबी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अंतिम मंजूरी प्रदान की गयी।

रक्षा-सुरक्षा


किबिथू सैन्य गैरीसन शिविर का नाम बिपिन रावत के नाम पर रखा गया

14th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

  • देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के सम्मान में अरुणाचल प्रदेश के एक सैन्य कैंप का नाम अब बदल दिया गया है। किबिथू सैन्य शिविर (Kibithu army camp) का नाम बदलकर ‘जनरल बिपिन रावत सैन्य गैरीसन’ कर दिया गया है। 
  • जनरल रावत ने कर्नल के रूप में किबिथू में एक कमांडिंग ऑफिसर के रूप में कार्य किया है। इसके लिए एक समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें कई आबड़े अधिकारी और बिपिन रावत का परिवार भी शामिल हुआ।

भारत, जापान ने बंगाल की खाड़ी में नौसैनिक अभ्यास किया

14th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

  • भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित जापान-भारत समुद्री अभ्यास 2022 (JIMEX 22) का छठा संस्करण 11 सितंबर 2022 को बंगाल की खाड़ी में शुरू हुआ। भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व तीन स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए युद्धपोत, सह्याद्री, पनडुब्बी रोधी युद्धपोत कदमत और कवरत्ती ने किया। 
  • इसके अलावा, निर्देशित मिसाइल विध्वंसक रणविजय, फ्लीट टैंकर ज्योति, अपतटीय गश्ती पोत सुकन्या, पनडुब्बी, MIG 29K लड़ाकू विमान, लंबी दूरी की समुद्री गश्ती विमान और जहाज से चलने वाले हेलीकाप्टर भी अभ्यास में शामिल हुए।

राष्ट्रीय रक्षा एमएसएमई सम्मेलन और प्रदर्शनी कोटा, राजस्थान में शुरू

14th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

  • राजस्थान के कोटा में दो दिवसीय राष्ट्रीय रक्षा एमएसएमई कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी शुरू हुई है। प्रदर्शनी में टी-90 और बीएमपी-2 टैंक, आर्टिलरी गन, विभिन्न प्रकार के स्नाइपर और मशीनगन और सैन्य पुल सहित रक्षा उपकरण प्रदर्शित किए जा रहे हैं। 
  • आत्मनिर्भर भारत पर जोर देने के बाद देश में सबसे आगे कोई क्षेत्र बढ़ रहा है वे एमएसएमई है। सरकार द्रारा नई-नई योजनाओं के तहत स्टार्टअप कंपनी की मदद  की जा रही है ताकि हर व्यक्ति आत्मनिर्भर बन सकें। 


राज्य


उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को एक विशिष्ट फार्म आईडी प्रदान करेगी

14th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

  • उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को एक विशिष्ट फार्म आईडी प्रदान करेगी, जिसे सरकारी योजनाओं के सभी लाभ प्रदान करने के लिए आधार से जोड़ा जाएगा। 
  • यूनिक फार्म आईडी आधार कार्ड के समान होगी। सरकार किसानों के लिए यूनिक फार्म आईडी कार्ड योजना को लागू करने के लिए आधार सत्यापन का उपयोग करने की योजना बना रही है।


अंतर्राष्ट्रीय


किंग चार्ल्स ने विलियम और केट को वेल्स के प्रिंस और प्रिंसेस के रूप में नामित किया


14th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1


  • ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की निधन (Queen Elizabeth II) के बाद ब्रिटेन के शाही परिवार के महत्वपूर्ण पदों पर नए सिरे से ताजपोशी की गई है। 
  • महारानी एलिबाजेथ के बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स अब नए किंग बन गए हैं। वहीं, किंग के स्थान पर उनके पुत्र विलियम को प्रिंस ऑफ वेल्स और विलियम की पत्नी कैथरीन को प्रिंसेस ऑफ वेल्स बनाया गया है।



निधन

दिग्गज एक्टर कृष्णम राजू का निधन

14th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1


  • मशहूर तेलुगु स्टार उप्पलपति कृष्णम राजू का हैदराबाद में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे थे। 
  • कृष्णम राजू को ‘रिबेल स्टार’ के नाम से जाना जाता था। कृष्णम राजू बाहुबली फिल्म के सुपरस्टार प्रभास के चाचा लगते थे।

अर्थव्यवस्था


सरकार ने टुकड़ा चावल के निर्यात पर रोक लगाई, जाने इसका प्रभाव अन्य देश पर क्या पड़ेगा?

14th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_15.1

  • भारत ने बीते सप्ताह चावल के एक्सपोर्ट पर बैन लगाने का घोषणा किया था, जिसका असर अब पूरी दुनिया और खासतौर पर एशियाई बाजार में देखने को मिल रहा है। 
  • बाजार में चावल की कीमतों में तेजी से वृद्धि हो रहा है। भारत के फैसले के 4 दिनों के अंदर ही एशिया के बाजारों में चावल के दाम 4 से 5 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। 
पुस्तक-लेखक


पूर्व कोच सोजर्ड मारिजने द्वारा लिखित “विल पावर” नामक एक नई पुस्तक
14th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_16.1


  • पूर्व डच फील्ड हॉकी खिलाड़ी और पूर्व भारतीय महिला हॉकी कोच, सोजर्ड मारिन ने “विल पावर: द इनसाइड स्टोरी ऑफ द इनक्रेडिबल टर्नअराउंड इन इंडियन वूमेन हॉकी” नामक एक नई पुस्तक लिखी। 
  • हार्पर कॉलिन्स पब्लिशर्स इंडिया द्वारा प्रकाशित पुस्तक को सितंबर 2022 में लॉन्च किया जाएगा।
राष्ट्रीय


2013-14 के बाद से सरकार द्वारा किया जाने वाला प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य खर्च 74 फीसदी बढ़ा
14th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_17.1


  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य अनुमान 2018-19 जारी किया गया है। इसमें कुल स्वास्थ्य व्यय में सरकार की हिस्सेदारी 28.6 प्रतिशत (2013-14) से बढ़कर 40.6 प्रतिशत (2018-19) हो गई है। वहीं स्वास्थ्य सेवा पर प्रति व्यक्ति सरकारी खर्च 2013-14 से 74 प्रतिशत बढ़ा है। 
  • बता दें 2013-14 से सरकार द्वारा वित्तपोषित स्वास्थ्य बीमा व्यय में 167 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं कुल स्वास्थ्य व्यय के प्रतिशत के रूप में प्रति व्यक्ति आउट-ऑफ-पॉकेट व्यय (OOPE) में 16 प्रतिशत अंकों की गिरावट आयी है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुलाम अली को जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा के लिए नामित किया

14th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_18.1

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुलाम अली को जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा हेतु नियुक्त किया है। इसकी जानकारी गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में दी है। 
  • अधिसूचना के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के गुर्जर मुस्लिम समुदाय के गुलाम अली को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है। 

समझौता


XR प्रौद्योगिकी स्टार्टअप को बढ़ावा देने हेतु मेटा के साथ सहयोग

14th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_19.1

  • इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय के स्टार्टअप हब ने मेटा के सहयोग से पूरे भारत में एक्सआर प्रौद्योगिकी स्टार्टअप को विकसित करने एवं उसे गति प्रदान करने हेतु एक संयुक्त कार्यक्रम लॉन्च करने जा रहा है। 
  • यह कार्यक्रम भविष्य की प्रौद्योगिकियों में कुशलता बढ़ाने एवं ऐसी प्रौद्योगिकियों के विकास के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है।

IBM और IIT मद्रास ने भारत में क्वांटम कंप्यूटिंग को बढ़ावा देने के लिए सहयोग किया

14th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_20.1

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (आईआईटी-मद्रास) और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मशीन (आईबीएम) ने भारत में क्वांटम कंप्यूटिंग अनुसंधान और प्रतिभा विकास में सुधार के लिए सहयोग किया है। IIT मद्रास इस समझौते के माध्यम से 180 से अधिक संगठनों की IBM क्वांटम नेटवर्क की वैश्विक सदस्यता में शामिल हुआ। 
  • आईआईटी मद्रास क्वांटम कंप्यूटिंग को बढ़ाने और “पहले भारतीय विश्वविद्यालय” के रूप में व्यावसायिक अनुप्रयोग मामलों की जांच करने के लिए आईबीएम क्वांटम तकनीक का उपयोग करके फॉर्च्यून 500 निगमों, स्टार्ट-अप, शैक्षणिक संस्थानों और अनुसंधान प्रयोगशालाओं के वैश्विक नेटवर्क में शामिल हो गया।

बिज़नेस


SEBI ने दी सचिन बंसल की नवी टेक को IPO लाने की मंजूरी

14th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_21.1

  • फ्लिपकार्ट के पूर्व फाउंडर सचिन बंसल की अगुवाई वाली नवी टेक्नोलॉजीज (Navi Technologies) की शेयर बाजार में लिस्टिंग की राह आसान हो गई है। बता दें नवी टेक्नोलॉजीज जल्द  3,350 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आएगी। 
  • शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी (SEBI) ने नवी टेक्नोलॉजीज को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने इसी साल मार्च में सेबी के पास आईपीओ लाने हेतु सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर (DHRP) दाखिल किया था।


Check More GK Updates Here

14th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_22.1

14th September | Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs by Ashish Gautam

          

  Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for the Bank exam!

14th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_23.1


14th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_24.1